हुंडई AH2 (सैंट्रो) की प्री-बुकिंग जल्द होगी शुरू

हुंडई अपनी अपकमिंग हैचबैक जिसे AH2 कोड नाम दिया गया है, को लॉन्च करने के लिए पुरी तरह से तैयार है। बता दें कि कंपनी ने पहले ही कन्फर्म किया है कि आनेवाले 4 अक्टूबर को इसका नामकरण किया जाएगा और 9 अक्टूबर को अन्वेल। मीडिया खबरों के मुताबिक 23 अक्टूबर 2018 को इसे भारत में इंट्रोड्यूस कराया जाएगा।

हुंडई AH2 (सैंट्रो) की प्री-बुकिंग जल्द होगी शुरू

अब हुंडई AH2 को लेकर एक और खबर आई है कि कंपनी जल्द ही इसकी प्री-बुकिंग शुरू करने वाली है। जी हां, कारएंडबाइक ने रिपोर्ट किया है कि 10 अक्टूबर से हुंडई AH2 की प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगा। अर्थात तब तक कार ने नाम और लॉन्च डेट का भी ऐलान हो चुका होगा।

हुंडई AH2 (सैंट्रो) की प्री-बुकिंग जल्द होगी शुरू

बता दें कि कुछ दिनों पहले हुंडई ने AH2 स्केच भी जारी किया था। स्केच देखने से पता चलता है कि ये आनेवाला 2018 हुंडई सैंट्रो हो सकता है।

हुंडई AH2 (सैंट्रो) की प्री-बुकिंग जल्द होगी शुरू

हुंडई सैंट्रो कंपनी की बहुत पुरानी कार है। करीब 16 वर्षों तक बिकने के बाद वर्ष 2015 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया गया था। अब जो नई सैंट्रो आनेवाली है वो भी कुछ-कुछ पुरानी सैंट्रो की तरह ही दिखेगी। न्यू सैंट्रो स्टैंडर्ड मॉडल से ही प्रेरित है, लेकिन इसके इंटीरियर ईत्यादि को अपडेट कर कार में नए और लेटेस्ट फीचर्स दिये जाएंगे। इसे टॉल बॉय स्टॉंस दिया गया है।

हुंडई AH2 (सैंट्रो) की प्री-बुकिंग जल्द होगी शुरू

बता दें कि लॉन्च से पहले नई सैंट्रो को देश के अलग-अलग इलाकों में टेस्ट किया जा रहा है और इसे कई बार स्पॉट भी किया जा चुका है। हुंडई सैंट्रो को 2.0 डिजाइन लैंगवेज पर बनाया जाएगा। इसका लुक हुंडई ग्रैंड i10 की तरह है जिसका प्रोडक्शन अब बंद किया जा चुका है। नई हैचबैक में कासकेडिंग ग्रिल, डुअल टोन इंटीरियर, बड़ा एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर और एनालॉग टेक्नोमीटर दिया जा सकता है।

हुंडई AH2 (सैंट्रो) की प्री-बुकिंग जल्द होगी शुरू

वैसे अभी इस नई हैचबैक के इंजन स्पेसिफिकेशन की कोई पुख्ता जानकारी नहीं है लेकिन इसमें 0.8 लीटर और 1 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसमें डीजल इंजन भी दिया जाएगा, लेकिन शायद बाद में। इस पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा।

हुंडई AH2 (सैंट्रो) की प्री-बुकिंग जल्द होगी शुरू

आज कल की सभी कारें सेफ्टी फीचर्स पर खासा ध्यान दे रही हैं। अनुमान है कि सैंट्रो बेस्ड इस नई हैचबैक में डुअल एयरबैग, एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर दिये जाएंगे।

हुंडई AH2 (सैंट्रो) की प्री-बुकिंग जल्द होगी शुरू

भारत में एक बार लॉन्च हो जाने के बाद यह नई सैंट्रो टाटा टियागो और मारुति सुजुकी सेलेरियो को कड़ी टक्कर देती नजर आएगी। फिलहाल ये दोनों कारें मार्केट में काफी पॉपुलर हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai AH2 (Santro) Pre-Bookings To Begin Soon — Details Revealed. Read in Hindi.
Story first published: Monday, September 17, 2018, 12:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X