होंडा ने पेश की नई एसयूवी 'पासपोर्ट', क्या इंडिया का मिलेगा विजा?

जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने लॉस एंजलिस मोटरशो में अपनी बेहतरीन एसयूवी पासपोर्ट को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी को खासा पसंद कर रहे हैं।

जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने लॉस एंजलिस मोटरशो में अपनी बेहतरीन एसयूवी पासपोर्ट को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी को खासा पसंद कर रहे हैं। फिलहाल कंपनी ने इसे प्रदर्शित मात्र किया है अभी इसे बिक्री के लिए बाजार में उतारा नहीं गया है। लेकिन इस एसयूवी के प्रदर्शित होने के साथ ही इसके भारतीय बाजार में उतरने के कयास लगने शुरू हो गये हैं।

होंडा ने पेश की नई एसयूवी 'पासपोर्ट', क्या इंडिया का मिलेगा विजा?

भारतीय बाजार में एसयूवी बाजार तेजी से बढ़ रहा है लगभग हर वाहन निर्माता इस सेग्मेंट में अपनी बेहतरीन एसयूवी वाहनों को पेश कर रहा है। हाल ही में महिंद्रा ने अपनी फुल साइज एसयूवी ​अल्टुरस जी4 को लांच किया है। जिसे कंपनी ने रैक्सटन के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। ऐसे में होंडा की ये नई पासपोर्ट को भारतीय बाजार में भी उतारे जाने की खबरे जोर पकड़ रही है। हालांकि अभी इसके भारत आगमन के बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। लेकिन ये देखना वाकई दिलचस्प होगा कि क्या होंडा पासपोर्ट पर इंडिया का विजा लगेगा या नहीं।

होंडा ने पेश की नई एसयूवी 'पासपोर्ट', क्या इंडिया का मिलेगा विजा?

इस पासपोर्ट एसयूवी को कंपनी ने बिलकुल ही नया डिजाइन और लुक प्रदान किया है। कंपनी ने इसमें ब्लैक आउट ग्रील, क्रोम ब्लैक एलॉय व्हील, बॉडी कलर रूफ रेल का प्रयोग किया है। जो कि एसयूवी को और भी शानदार लुक प्रदान करता है। इसके अलावा इसमें ब्लैक क्लैडिंग का भी बखूबी इस्तेमाल किया गया है।

होंडा ने पेश की नई एसयूवी 'पासपोर्ट', क्या इंडिया का मिलेगा विजा?

यदि इस एसयूवी के इंटीरियर की बात करें तो कंपनी ने इसमें बेहद ही स्पेशिएस और अपने क्लॉस की सबसे बेस्ट इंटीरियर प्रदान किया है। 5 सीटर होने के बावजूद कंपनी ने इस एसयूवी में खूब जगह दिया है। इसके अलावा इसका बूट भी काफी बेहतर है। इसमें कंपनी ने 1167 लीटर का बूट स्पेश प्रदान किया है। यदि आप पिछली सीट को फोल्ड करते हैं तो ये बूट स्पेश बढ़कर 2206 लीटर तक पहुंच जाता है। यानि कि लांग ड्राइव पर जाने के लिए ये एसयूवी आपको इतना स्पेश देता है कि आप अपने बड़े से बड़े लगेज को भी आसानी से इसमें रख सकते हैं।

होंडा ने पेश की नई एसयूवी 'पासपोर्ट', क्या इंडिया का मिलेगा विजा?

नई होंडा पासपोर्ट में कंपनी ने कुछ खास फीचर्स को शामिल किया है जो कि इसे अपने क्लॉस की बेस्ट एसयूवी में से एक बनाती है। इसमें कंपनी ने 8 इंच का शानदार ट्चस्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया है। जिसे आप एप्पल कार प्ले, एंड्राएड आॅटो से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें कंपनी ने 590 वॉट का आॅडियो सिस्टम भी प्रदान किया है जो कि टॉप एंड मॉडल में दिया गया है। अन्य स्टैंडर्ड फीचर्स की बात करे तो होंडा ने इस एसयूवी में 360 डीग्री कैमरा, लेन डिर्पाचर एलर्ट, लेन कीपिंग एसिस्ट, क्रूज कंट्रोल, इमरजेंसी आॅटो ब्रेकिंग और फॉरवर्ड कोलाइजन वार्निंग जैसे अत्याधुनिक फीचर्स को शामिल किया है।

होंडा ने पेश की नई एसयूवी 'पासपोर्ट', क्या इंडिया का मिलेगा विजा?

फॉरवर्ड कोलाइजन वार्निंग एक ऐसा फीचर है जो कि ड्राइविंग के दौरान आपको किसी भी आपात स्थिति से बचने के लिए संकेत देता है। ड्राइविंग के दौरान जब आपकी कार सामने से किसी वस्तु, जीव या वाहन से टकराने वाली होती है उससे पहले ही ये आपको वॉर्निंग दे देता है। समय रहते चालक वाहन की दिशा बदलकर या फिर उसकी गति धीमीं करके किसी भी आपात स्थिति से बच सकता है।

होंडा ने पेश की नई एसयूवी 'पासपोर्ट', क्या इंडिया का मिलेगा विजा?

नई होंडा पासपोर्ट में कंपनी ने मोनोक्यू चेचिस और सिंगल इंजन का प्रयोग किया है। इस एसयूवी में कंपनी ने 3.5 लीटर की क्षमता का दमदार वी6 पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। जो कि एसयूवी को 284 बीएचपी की दमदार पॉवर और 355 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस एसयूवी में कंपनी ने 9 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियर बॉक्स को शामिल किया है। जो कि इसके परफार्मेंश को और भी बेहतर बनाता है। कुल मिलाकर इंजन दक्षता, तकनीक और फीचर्स के मामले में ये एसयूवी अपने सेग्मेंट में खासी बेहतर है।

होंडा ने पेश की नई एसयूवी 'पासपोर्ट', क्या इंडिया का मिलेगा विजा?

इसका इंजन एसयूवी के फ्रंट व्हील को पॉवर देता है और वाहन ​आगे बढ़ता है। इसके अलावा ये एसयूवी आॅल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ भी उपलब्ध है। आॅल व्हील ड्राइव होंडा पासपोर्ट की बात करें तो इसका इंजन सभी पहियों में 70 प्रतिशत तक इंडीविज्यूअल पॉवर प्रदान करता है।

होंडा ने पेश की नई एसयूवी 'पासपोर्ट', क्या इंडिया का मिलेगा विजा?

फ्रंट व्हील ड्राइव वर्जन होंडा पासपोर्ट में दो ड्राइविंग मोड प्रदान किया गया है। एक है नॉर्मल और दूसरा है स्नो। वहीं आॅल व्हील ड्राइव होंडा पासपोर्ट में कंपनी ने चार अलग अलग ड्राइविंग मोड दिया है। जिसमें नॉर्मल, सैंड, स्नो और मड मोड शामिल है। यानि कि ये एसयूवी हर तरह के वैदर और रोड़ कंडीशन के लिए बिलकुल उपयुक्त है। आप होंडा पासपोर्ट को भारी बर्फबार, रेत और कीचड़ भरे रास्तों पर भी आसानी से चला सकते हैं। इस मामले में एसयूवी में दिया गया 9 स्पीड गियरबॉक्स आपकी पूरी मदद करता है।

होंडा ने पेश की नई एसयूवी 'पासपोर्ट', क्या इंडिया का मिलेगा विजा?

होंडा पासपोर्ट एसयूवी पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

नई होंडा पासपोर्ट को कंपनी ने पूरी तरह नये डिजाइन, लुक और अत्याधुनिक तकनीक से लैस कर पेश किया है। 90 के दशक में पुराने जेनरेशन के मॉडल की तुलना में ये एसयूवी पूरी तरह अलग है। हालांकि अभी इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है कि इस एसयूवी को भारतीय बाजार में पेश किया जायेगा या ​नहीं। ये एसयूवी होंडा सीआरवी 5 सीटर की सटीक रिप्लेसमेंट हो सकती है। इस एसयूवी में कंपनी ने जिस प्रकार के फीचर्स, इंजन और तकनीक का प्रयोग किया है उसे देखते हुए इस एसयूवी को भारतीय बाजार में प्रीमियम एसयूवी के तौर पर पेश किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
Honda Passport SUV unveiled at the 2018 Los Angeles Motor Show. The new Honda Passport is a five-seater SUV, placed above the CR-V in the company's product line-up.
Story first published: Friday, November 30, 2018, 16:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X