मारुति से लेकर होंडा की कारों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

By Abhishek Dubey

त्योहार का सीजन आने को है और बड़ी-बड़ी कार कंपनियों ने आकर्षण डिस्काउंट का एलान करना शुरू कर दिया है। मारुति सुजुकी की गई गाड़ियों पर डिस्काउं दिया जा रहा है, जिसमें स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो और अर्टिगा जैसी कारें भी शामिल हैं। होंडा ने तो कार डिस्काउंट के साथ ही लकी कस्टमर को लंडन और पेरिस घुमाने की बात भी कही है। होंडा ने इसे 'द ग्रेट होंडा फेस्ट' नाम दिया है जो 01 सितंबर 2018 से 07 नवंबर 2018 तक चलेगा। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को इस अवधि में ही अपनी कारों को खरीदना और उसका सभी पेपर वर्क वगैरह करवाना होगा। बात करें डिस्काउंट की तो मारुति अपनी कारों पर अधिकतम 70 हजार तक का डिस्काउंट दे रहा है। आइये देखतें हैं कि मारुति सुजुकी की किन-किन गाड़ियों पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है।

मारुति से लेकर होंडा की कारों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

मारुति ऑल्टो 800 (कुल छुट 60,000 तक)

पिछले महीने अर्थात अगस्त 2018 की कार सेल रिपोर्ट में ऑल्टो 800 टॉप पर रहा था लेकिन फिर भी कंपनी इस पर आरर्षक डिस्काउंट दे रही है। ऑल्टो 800 पर कुल 55 हजार तक का डिस्काउटं दिया जा रहा है। इसमें 25 हजार कैश डिस्काउंट और 30 हजार एक्चेंज बोनस शामिल है। एक्चेंज बोनस में मारुति की ही अधिक से अधिक 7 साल पुरानी कार होनी चाहिये वरना एक्चेंज बोनस 20 हजार रुपए हो जाएाग।

मारुति से लेकर होंडा की कारों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

मारुति ऑल्टो K10 (कुल छुट 62,000 तक)

ऑल्टो 800 का ही बड़ा वर्जन है ऑल्टो K10. इसमें K10 पेट्रोल इंजन लगा है जो कि 67 बीएचपी की पावर और 90 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में 5 स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। मैनुअल वेरिएंट पर 22 हजार का कैश डिस्काउंट और 30 हजार एक्सचेंज बोनस मिल रहा है, वहीं AMT वेरिएंट पर 27 हजार का कैश डिस्काउंट और 35 हजार का एक्चेंज बोनस दिया जा रहा है। इसमें भी यदि कार 7 साल से अधिक पुरानी है तो एक्चेंज बोनस में 10 हजार कम हो जाएगा।

मारुति से लेकर होंडा की कारों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

मारुति वैगनआर (कुल छुट 70,000 तक)

मारुति सुजुकी वैगनआर मैनुअल वेरिएटं पर 30 हजार और ऑटोमैटिक (AMT) वेरिएंट पर 35 हजार का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं अगर एक्सचेंज बोनस की बात करें तो मैनुअल वेरिएंट पर 30 हजार और AMT वेरिएंट पर 35 हजार का एक्चेंज बोनस दिया जा रहा है। इसमें भी यदि कार 7 साल से अधिक पुरानी है तो एक्चेंज बोनस में 10 हजार कम हो जाएगा।

मारुति से लेकर होंडा की कारों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

मारुति सेलेरियो (कुल छुट 60,000 तक)

मारुति सुजुकी सेलेरियो ही वो पहली कार थी जिसमें ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया था। इसपर कुल 60 हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके

मैनुअल वेरिएंट पर 25 हजार का कैश डिस्काउंट और 30 हजार एक्सचेंज बोनस मिल रहा है, वहीं AMT वेरिएंट पर 25 हजार का कैश डिस्काउंट और 30 हजार का एक्चेंज बोनस दिया जा रहा है। इसमें भी यदि कार 7 साल से अधिक पुरानी है तो एक्चेंज बोनस 20 हजार रुपए मिलेगा।

मारुति से लेकर होंडा की कारों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

मारुति इग्निस (कुल छुट 30,000 तक)

मारुति इग्निस सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध है। हालांकि इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों का विकल्प है। मारुति इग्निस पर कुल 30 हजार तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 5 हजार रुपए का कैश डिस्काउंड र 25 हजार रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। इसमें एक्सचेंज बोनस के लिए 7 साल से पुरानी मारुति की गाड़ी भी बेची जा सकती है।

मारुति से लेकर होंडा की कारों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

मारुति अर्टिगा (कुल छुट 55,000 तक)

जल्द ही मारुति अर्टिगा का नया वेरिएंट लॉन्च होने वाला है लेकिन वर्तमान एमपीवी पर कंपनी कुल 55 हजार रुपए तक का फायदा दे रही है। इसके पेट्रोल वेरिएंट पर 15 हजार और सीएनजी पर 10 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं डीजल वेरिएटं पर कुल 25 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं अगर एक्सचेंज बोनस की बात करें तो पेट्रोल वेरिएंट पर 30 हजार और डीजल वेरिएंट पर 35 हजार का एक्चेंज बोनस दिया जा रहा है। इसमें भी यदि कार 7 साल से अधिक पुरानी है तो एक्चेंज बोनस में 10 हजार कम हो जाएगा।

मारुति से लेकर होंडा की कारों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

मारुति स्विफ्ट (कुल छुट 52,000 तक)

मारुति स्विफ्ट कंपनी की बेस्ट सेलिंग और पॉपुलर कार है। इसी वर्ष इसका थर्ड जेनरेशन भी लॉन्च हुआ है फिर भी इसपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। स्पेशल एडिशन पेट्रोल स्विफ्ट पर कुल 27 हजार और रेग्यूलर पेट्रोल मॉडल पर 20 हजार का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं डीजल वेरिएंट पर 10 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट मिलेगा। एक्सचेंज बोनस की बात करें तो पेट्रोल वेरिएंट पर 20 हजार और डीजल वेरिएंट पर 25 हजार का एक्चेंज बोनस दिया जा रहा है। इसमें भी यदि कार 7 साल से अधिक पुरानी है तो एक्चेंज बोनस में 10 हजार कम हो जाएगा।

मारुति से लेकर होंडा की कारों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

मारुति बलेनो (कुल छुट 22,000 तक)

हैचबैक सेगमेंट में मारुति बलेनो प्रीमियम कार मानी जाती है। मारुति बलेनो पर कुल 7 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही इसमें एक्चेंज बोनस भी उपलब्ध है। एक्सचेंज बोनस के रूप में इसपर 15 हजार रुपए मिलेंग चाहे कार कितनी भी पुरानी हो।

मारुति से लेकर होंडा की कारों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

मारुति डिजायर (कुल छुट 52,000 तक)

मारुति डिजायर भी बेस्ट सेलिंग कार है। कई बार तो इसने स्विफ्टो को भी हरा दिया था। इसे पिछले साल के अंत में लॉन्च किया गया था। मारुति डिजायर पर भी मारुति स्विफ्ट की तरह ही डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें फर्क सिर्फ इतना है कि इसके डीजल वेरिएंट में 30 हजार का एक्चेंज बोनस मिल रहा है, जबकि स्विफ्ट पर 25 हजार का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है।

Most Read Articles

ऊपर जो आप तस्वीरें देख रहे हैं वो महिंद्रा की हाल ही में लॉन्च हुई एमपीवी मराजो की है। इसे 9.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। यहां आप इसकी एक्सक्लूसिव तस्वीरें देख सकते हैं और साथ ही महिंद्रा की अन्य लेटेस्ट कारों की तस्वीरें और डिटेल जानने के लिए हमारा वेबसाइट चेक कर सकते हैें।

Hindi
English summary
Honda and Maruti Suzuki offering massive discounts on cars. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, September 6, 2018, 14:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X