मारुति डिजायर के लिए खतरे की घंटी - 5 महिने में ही बिकी 50,000 होंडा अमेज

होंडा कार इंडिया ने एलान किया है कि उनकी अमेज सेडान कार की बुकिंग 50,000 यूनिट को पार कर गया है। नई अमेज को लॉन्च हुए अभी 5 महिने ही हुए हैं और अमेज ने मार्केट में अपनी पॉपुलैरिटी को साबित कर दिया।

होंडा कार इंडिया ने एलान किया है कि उनकी अमेज सेडान कार की बुकिंग 50,000 यूनिट को पार कर गया है। नई अमेज को लॉन्च हुए अभी 5 महिने ही हुए हैं और इस सेडान ने मार्केट में अपनी पॉपुलैरिटी को साबित कर दिया है। गौरतलब है कि मई में होंडा अमेज को 5.81 लाख रुपए एक्स-शोरूम (दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।

मारुति डिजायर के लिए खतरे की घंटी - 5 महिने में ही बिकी 50,000 होंडा अमेज

होंडा के लिए अमेज एक बेस्ट सेलर साबित हो रहा है। धीरे-ही-धीरे कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में इसने अपनी जगह बना ली है। इस सेगमेंटे में इसका सबसे बड़ा मुकाबला मारुति डिजायर, हुंडई एक्सेंट और नई लॉन्च हुई फोर्ड एस्पायर से है। होंडा ने ये भी बताया कि नई अमेज को खरीदने वालों में 20 प्रतिशत नए खरीदार थे। इससे ये भी साबित होता है कि नए खरीदारों में सेडान कारों की लोकप्रियता अभी भी बरकरार है।

मारुति डिजायर के लिए खतरे की घंटी - 5 महिने में ही बिकी 50,000 होंडा अमेज

अब अगर सेल के आंकड़ो की तरफ वापस आएं तो अगस्त 2018 में कार की 9,644 यूनिट बिकी थी। ये लगातार चौथा महिना है जब होंडा अमेज ने 9000 से ज्यादा यूनिट की बिक्री की है। इसके साथ ही होंडा अमेज ने कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में बेस्ट सेलर की लिस्ट में भी अपनी जगह बना ली है।

मारुति डिजायर के लिए खतरे की घंटी - 5 महिने में ही बिकी 50,000 होंडा अमेज

होंडा अमेज को ग्राहकों की कैसी प्रतिक्रिया मिल रही है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस कार ने कंपनी की सबसे पॉपुलर कार होंडा सिटी को भी पीछे छोड़ा दिया है। जुलाई में तो होंडा अमेज ने 10 हजार यूनिट बिक्री का आंकड़ा भी पार कर लिया था। बता दें कि होंडा ने इस सेकंड जेनरेशन अमेज को ऑटो एक्सपो 2018 में पहली बार दुनिया के सामने लाया था।

मारुति डिजायर के लिए खतरे की घंटी - 5 महिने में ही बिकी 50,000 होंडा अमेज

ऑल न्यू अमेज़ की सफलता पर बोलते हुए, होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के निदेशक, सेल्स और मार्केटिंग के Makoto Hyoda ने कहा, "ऑल न्यू अमेज़ की समग्र अवधारणा भारतीय परिवार के उपयोग के लिए एक वर्ग के ऊपर सेडान विकसित करना था जो कि कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में ग्राहकों की अपेक्षाएं से कहीं ज्यादा दे सके। 5 महीने में 50,000 बिक्री के साथ कार का रिस्पॉंस काफी बढ़ियां है। एडवांस्ड सीवीटी टेक्नोलॉजी को ग्राहकों ने काफी बढ़ियां प्रतिक्रिया दी है। 30% अमेज़ ग्राहकों ने पेट्रोल और डीजल में ऑटोमैटिक को ही चुना है।"

मारुति डिजायर के लिए खतरे की घंटी - 5 महिने में ही बिकी 50,000 होंडा अमेज

बात करें अब तक के पुरे सेल की करें तो होंडा अमेज की 47 हजार यूनिट की बिक्री हुई है। इस हिसाब से इस महिने में कार बड़े आराम से 50 हजार सेल का आंकड़ा पार कर लेगी।

मारुति डिजायर के लिए खतरे की घंटी - 5 महिने में ही बिकी 50,000 होंडा अमेज

नई अमेज के ए​क्स्टीरियर और इंटीरियर में कई अपडेट कर इसे बाजार में पेश किया है। पिछले मॉडल के मुकाबले इस कार को 5 एमएम लंबा और 15 एमएम चौड़ा बनाया गया है। इसके अलावा नया वर्जन पिछले के मुकाबले वजन में भी हल्का है जो कि कार के माइलेज को भी बेहतर बनाने में पूरी मदद करता है।

मारुति डिजायर के लिए खतरे की घंटी - 5 महिने में ही बिकी 50,000 होंडा अमेज

माइलेज में भी होंडा अमेज 2018 काफी आगे है इसके पेट्रोल वेरिएंट की प्रमाणित माइलेज 19.5kpl और डीजल वेरिएंट की 28.8kpl है। वहीं इसका SVT मॉडल पेट्रोल की 19kpl डीजल की 23.8kpl माइलेज देती है।

मारुति डिजायर के लिए खतरे की घंटी - 5 महिने में ही बिकी 50,000 होंडा अमेज

होंडा अमेज में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। पेट्रोल इंजन कार को 89 बीएचपी शक्ति और 110 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं डीजल इंजन कार को 99 बीएचपी की पॉवर और 200 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। दोनों ही वैरिएंट 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ बाजार में उपलब्ध है।

मारुति डिजायर के लिए खतरे की घंटी - 5 महिने में ही बिकी 50,000 होंडा अमेज

होंडा अमेज को कंपनी ने 4 अलग अलग वैरिएंट में पेश किया और सभी वैरिएंट में कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया है। जिनमें फोल्डिंग ओआरवीएम, एलईडी डीआरएल, इंजन स्टॉर्ट-स्टॉप बटन, क्रूज कंट्रोल, माउंटेड स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स प्रमुख है।

मारुति डिजायर के लिए खतरे की घंटी - 5 महिने में ही बिकी 50,000 होंडा अमेज

नई होंडा अमेज में इस बार कई नए सेफ्टी फीचर्स भी जोड़े गए हैं। सेफ्टी के तौर पर 2018 होंडा अमेज़ में डुअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर पॉइंट और रिवर्स पार्किंग सेंसर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड के तौर पर दिया गया है।

मारुति डिजायर के लिए खतरे की घंटी - 5 महिने में ही बिकी 50,000 होंडा अमेज

2018 होंडा अमेज कुल पांच कलर में उपलब्ध होगी जिसमें रेडिएंट रेड, वाइट, लुनर सिल्वर मैटेलिक, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक और मॉडर्न स्टील मैटेलिक शामिल है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda’s All New Amaze crosses 50,000 sales mark in jusst 5 months. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, October 23, 2018, 11:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X