विडियो: जबरदस्त होगी टाटा हैरियर की राइड और हैंडलिंग

टाटा मोटर्स अपनी मोस्ट अवेटेड और सुपर स्टाइलिश एसयूवी को भारत में लॉन्च करने से पहले उसकी टेस्टिंग में कोई कसर नहीं रखना चाहती। टाटा हैरियर को कई बार देश के अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग ड्राइविंग कंडिशन में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। अब टाटा मोटर्स ने NATRAX टेस्ट ट्रैक पर हैरियर के डबल-लेन चेंज और फिश हुक टेस्ट का विडियो डाला है।

विडियो: जबरदस्त होगी टाटा हैरियर की राइड और हैंडलिंग

विडियो देखकर पता चलता है कि टाटा हैरियर की राइडिंग और हैंडलिंग टॉप लेवल की होनेवाली है। टाटा मोटर्स भी कुछ ऐसा ही दावा कर रहा है। विडियो में देखा जा सकता है कि कार किस तरह से करतब दिखा रही है और ट्रैक पर भी इसकी ग्रिप कितनी बढ़ियां है। इससे साफ हो जाता है कि असल कंडिशन में ये और भी सुधार करेगा।

विडियो: जबरदस्त होगी टाटा हैरियर की राइड और हैंडलिंग

बता दें कि हाल ही में टाटा हैरियर के लिए ऑनलाइन बुकिंग खोल दी गई है। इस 30 हजार रुपए के एडवांस पर बुक किया जा सकता है। अनुमान है कि जनवरी 2019 में टाटा हैरियर को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। हाल ही में टाटा की ऑन रोड कीमतें भी लीक हो गई थी। टाटा हैरियर हैरियर को 16 से 21 लाख रुपए की ऑन-रोड कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसका मतलब है कि हैरियर के लिए एक्स-शोरूम कीमत 13 से 18 लाख के बीच रहने वाली है।

विडियो: जबरदस्त होगी टाटा हैरियर की राइड और हैंडलिंग

हाल ही में टाटा मोटर्स ने बताया था कि नई अपकमिंग टाटा हैरियर में क्रायोटेक डीजल इंजन दिया जाएगा। टाटा के दावे के मुताबिक नया इंजन परफॉरमेंस और माइलेज दोनों में जबरदस्त होगा। यह नया 2.0-लीटर, चार-सिलिंडर डीजल इंजन क्रायोजेनिक रॉकेट इंजन से प्रेरित है।

विडियो: जबरदस्त होगी टाटा हैरियर की राइड और हैंडलिंग

नए 2.0-लीटर क्रायोटेक इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक वैरिएबल जियोमेट्री टर्बोचार्जर (eVGT) दिया गया है। टाटा हैरियर में यह इंजन 140 बीएचपी की पावर जेनरेट करेगा। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। ऑप्शन के रूप में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया जा सकता है।

विडियो: जबरदस्त होगी टाटा हैरियर की राइड और हैंडलिंग

यह इंजन ऑक्सीडाइजर के रूप में लिक्विड हाइड्रोजन का उपयोग करता है, जो वर्तमान फ्यूल की तुलना में बहुत कम प्रदूषण करने वाला फ्यूल है। इस क्रायोटेक मोटर को लो फ्रिक्शन वाल्व ट्रेन आर्किटेक्चर पर बनाया गया है। सख्त उत्सर्जन मानकों को पूरा करने और अच्छी फ्यूल इकनॉमी देने के लिए इंजन को अडवांस्ड ईजीआर से लैस किया गया है।

विडियो: जबरदस्त होगी टाटा हैरियर की राइड और हैंडलिंग

बता दें कि टाटा हैरियर को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। टाटा इसे लंबे समय से टेस्ट कर रहा है।टाटा हैरियर में 18-इंच के नए फाइव-स्पोक अलॉय व्हील और ब्रिजस्टोन टायर्स लगे हैं। हालांकि इसके टॉप वेरिएंट में 19-इंच के अलॉय व्हील लगाए जाएंगे। टाटा हैरियर के दो मॉडल लॉन्च किये जाएंगे। एक 5-सीटर और दुसरा 7-सीटर।

विडियो: जबरदस्त होगी टाटा हैरियर की राइड और हैंडलिंग

टाटा हैरियर कंपनी की मोस्ट अवेटेड प्रीमियम एसयूवी है। कंपनी इसे लगातार टेस्ट कर रही है और ऐसे ही एक टेस्टिंग के दौरान इसकी इंटीरियर लीक हो गई थी। टाटा हैरियर के इंटीरियर को जो स्पाई तस्वीरें आई थीं उसमें डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व्हील और इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर ईत्यादि को कैमूफ्लेज स्टीकर्स से ढंका गया है। इसका इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर एकदम प्लेन और सिंपल है। इस क्ल्स्टर में मोनोटोन लाइटनिंग दी गई है। इसके स्पीडो और आरपीएम डायल में क्रोम की फिनिशिंग दी गई है।

विडियो: जबरदस्त होगी टाटा हैरियर की राइड और हैंडलिंग

टाटा हैरियर में MID भी दिया गया है, जिस पर आप फ्यूल लेवल, फ्यूल कंजप्शन, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और भी बहुत सारी जानकारियां हासिल कर सकते हैं। इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर में भी कई फीचर्स दिये गये हैं जिसे इस MID में दिये गए बटन से हैंडल किया जा सकता है।

टाटा हैरियर एक 5-सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है और इसे भारत में अन्य पॉपुलर 5-सीटर एसयूवीस् जैसे की हुंडई क्रेटा और जीप कंपास को टक्कर देने के लिए लाया जा रहा है। इस कार की डिजाइन काफी अग्रेसिव है और इसका रियर डिजाइन किसी कूपे कार के जैसा है। संभव है कि टाटा हैरियर को फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम और बहुत सारे ड्राइव मोड के साथ उतारेगी। इसे इसी वित्त वर्ष अर्थात मार्च 2019 के पहले लॉन्च किया जा सकता है और शायद इसके 7-सीटर मॉडल को टाटा H5X के बाद लॉन्च किया जाए।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Harrier undergoing double-lane change and fish hook test at NATRAX (Video). Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, October 23, 2018, 18:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X