बैटरी पर घटेगी GST - इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों हो सकती है भारी कटौती

By Abhishek Dubey

इलेक्ट्रिक वाहनों में लगने वाले बैटरी पर GST रेट घटाने की तैयारी चल रही है। जी हां सरकार के नए प्रस्ताव के अनुसार बैटरीयों पर GST रेट मौजूदा 28 प्रतिशत के मुकाबले 12 प्रतिशत किया जा सकता है। ऐसा हो जाने पर स्वाभाविक ही इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में भारी कटौती आएगी।

बैटरी पर घटेगी GST - इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों हो सकती है भारी कटौती

भारत सरकार के इस कदम से भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को काफी बढावा मिलेगा। इससे इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं को भी काफी सहुलियत होगी, क्योंकि कार की बैटरीयां बहुत ही महंगी आती हैं ऊपर से उस पर 28 प्रतिशत GST से कार की लागत मूल्य और भी बढ़ जाती है।

बैटरी पर घटेगी GST - इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों हो सकती है भारी कटौती

पूरी दुनिया अब इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ आगे बढ़ रही है। भारत सरकार को भी पता है कि आनेवाला भविष्य इलेक्ट्रिक कारों का ही होगा।

बैटरी पर घटेगी GST - इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों हो सकती है भारी कटौती

सारे वाहन निर्माता अब धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर देने में लगे हैं। इसकी शुरुआत उन्होंने हाइब्रिड कार बनाकर की है। सभी वाहन निर्माताओं ने साफ-साफ संकेत दिए हैं कि 2022 के बाद से उनके अधिकतर वाहन इलेक्ट्रिक ही होंगे।

बैटरी पर घटेगी GST - इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों हो सकती है भारी कटौती

भारत के बड़े ऑटोमेकर जैसे की टाटा और महिंद्रा ने हाल ही में अपनी कई इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कारें पेश की है। महिंद्रा ने तो इलेक्ट्रिक कारों के लिए अलग से एक कंपनी सेटअप की है, जिसे एक विदेशी कंपनी के साथ टाईअप करके बनाया गया है।

बैटरी पर घटेगी GST - इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों हो सकती है भारी कटौती

वैसे भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अभी तक बढ़ियां इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद नहीं है, जो कि इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास में बाधा बन रहे हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद न होने की वजह से बड़े निर्माता अभी इसमें ज्यादा पैसा लगाने से कतरा रहे हैं।

बैटरी पर घटेगी GST - इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों हो सकती है भारी कटौती

वर्तमान में भारत में बिकनेवाली अधिकतर इलेक्ट्रिक कारों को चाइना और अमेरिका से आयात किया जा रहा है। इसलिए बैटरीयों पर GST कम करना सरकार का एक सराहनिय कदम है, लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए उसे मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर पर ज्यादा जोर देना होगा।

बैटरी पर घटेगी GST - इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों हो सकती है भारी कटौती

जिस तरह से दिन प्रति-दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, आने वाले समय में लोग इलेक्ट्रिक कारें खरीदना ज्यादा पसंद करेंगे। भारत में अभी उस स्तर की इलेक्ट्रिक कार मौजूद नहीं है और न ही उन्हें चार्ज करने के लिए कोई अच्छी व्यवस्था है, इसलिए फिलहाल लोग सामन्य कारें ही खरीद रहे हैं।

बैटरी पर घटेगी GST - इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों हो सकती है भारी कटौती

पेट्रोल-डीजल के अथाह उपयोग से प्रदुषण भी लगातार बढ़ता जा रहा है। पुरी दुनिया अब इसका विकल्प तलाश रही है। उनके सामने इसके विकल्प के रूप में इलेक्ट्रिक कारें ही पेश की जा रही हैं, लेकिन ये तो आनेवाला समय ही बताएगा कि इलेक्ट्रिक कारें कितनी सफल होती हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
GST To Reduce On Batteries Of Electric Vehicles In India ― To Boost EV Manufacturing In The Country. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X