होंडा की इन 8 कारों का है हर भारतीय को इंतजार

जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी होंडा भारतीय बाजार में लंबे समय से अपने पांव जमाये हुए है। इस दौरान कंपनी ने देश की सड़क पर एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश किया है।

जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी होंडा भारतीय बाजार में लंबे समय से अपने पांव जमाये हुए है। इस दौरान कंपनी ने देश की सड़क पर एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश किया है। जिसमें होंडा की सिटी, सीविक, जैज, अमेज जैसी कारें बेहद ही लोकप्रिय रही हैं। लेकिन ग्लोबल मार्केट में होंडा के पोर्टफोलिया में कई और भी ऐसी कारें शामिल हैं जिनका इंतजार हर भारतीय को है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इन कारों का हर कोई दीवाना है।

होंडा की इन 8 कारों का है हर भारतीय को इंतजार

होंडा की 8 ऐसी कारें हैं जिन्हें कंपनी भारतीय बाजार में पेश कर सकती है और भारतीय ग्राहकों को इन कारों का बेसब्री से इंतजार भी है। इन फेहरिश्त में सिडान, स्पोर्ट, एसयूवी हर सेग्मेंट की कारें शामिल हैं। आज हम आपको उन्हीं कारों से रूबरू करायेंगे जिन्हें यदि भारतीय बाजार में कंपनी उतारती है तो बेशक उन्हें खासा पसंद किया जायेगा।

होंडा की इन 8 कारों का है हर भारतीय को इंतजार

1. होंडा HR-V:

हमारी इस सूचि में सबसे पहला नाम होंडा की शानदार कार एचआर वी का है। ये एक प्रीमियम ​मिनी एसयूवी है जो कि दुनिया के अन्य देशों में सफलतापूर्वक बेची जा रही है। हालांकि कंपनी ने इस कार को भारतीय बाजार से दूर रखा है। इसे कंपनी ने सन 2013 में टोक्यो मोटर शो में विजेल के तौर पर पेश किया था। होंडा ने इस मिनी एसयूवी में 1.5 लीटर की क्षमता का आईवीटेक पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है जो की कार को 120 पीएस की पॉवर और 145 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है।

होंडा की इन 8 कारों का है हर भारतीय को इंतजार

वहीं इसके दूसरे वर्जन में कंपनी ने 1.8 लीटर की क्षमता का आईवीटेक इंजन प्रयोग किया है जो की कार को 139 पीएस की पॉवर और 169 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी ने इस कार में दो अलग ट्रांसमिशन गियरबॉक्स भी शामिल किये हैं एक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और दूसरा है सीवीटी गियरबॉक्स। हालांकि कंपनी इसके फेसलिफ्ट वर्जन को दूसरे देशों में पेश कर चुकी है लेकिन भारतीय बाजार के लिए इस कार पर अभी भी कंपनी विचार कर रही है।

होंडा की इन 8 कारों का है हर भारतीय को इंतजार

2. होंडा रिजलाइन:

होंडा रिजलाइन एक लाइफस्टाइल पिक अप ट्रक है जिसे अमेरिका के अलबामा में तैयार किया गया है। कंपनी ने इस पिकअप को खासकर अमेरिकी बाजार के लिए तैयार किया था। क्योंकि अमेरिका में इस तरह के वाहनों का खासा चलन है। कंपनी ने इस वाहन में खास नेक्स्ट जेन एस बॉडी का प्रयोग किया है जो इसे बेहतर और मजबूत बनाता है। इस वाहन में कंपनी ने 3.5 लीटर की क्षमता का आईवीटेक इंजन का प्रयोग किया है जो कि बहुत ही ज्यादा दमदार है।

होंडा की इन 8 कारों का है हर भारतीय को इंतजार

होंडा रिजलाइन 6 स्पीड आॅटोमेटिक और 9 स्पीड आॅटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। हालांकि कंपनी इस वाहन को भारतीय बाजार में पेश करेगी या नहीं इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है और देखा जाये तो शायद भारतीय बाजार इस वाहन के लिए अभी पूरी तरह से तैयार भी नहीं है।

होंडा की इन 8 कारों का है हर भारतीय को इंतजार

3. होंडा एवैंसियर:

इस सूचि में तीसरा नाम होंडा एवैंसियर का है, ये एक बेहद ही शानदार एसयूवी है। कंपनी ने इस एसयूवी को खासकर चाइनीज मार्केट को ध्यान में रखकर तैयार किया था। आपको बता दें कि, इस एसयूवी को होंडा सीआरवी के प्लेटफॉर्म पर ही बनाया गया है। देखने में ये एक क्रॉसओवर का फील कराता है बेहद ही आकर्षक स्पोर्टी लुक इसकी मुख्य विशेषता है। कंपनी ने इस एसयूवी में बेहद ही शानदार लैदर अपहोल्सटरी का इंटीरियर दिया है।

होंडा की इन 8 कारों का है हर भारतीय को इंतजार

कंपनी ने इस एसयूवी में 2.0 लीटर की क्षमता का दमदार स्पोर्ट टर्बो इंजन का प्रयोग किया है। जो कि कार को 268 एचपी की पॉवर और 370 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें 9 स्पीड आॅटोमेटिक गियरबॉक्स को भी शामिल किया है। ये एक आॅल व्हील ड्राइव एसयूवी है। कंपनी बहुत जल्द ही इसके हाइब्रिड संस्करण को भी बाजार में उतारने वाली है।

होंडा की इन 8 कारों का है हर भारतीय को इंतजार

4. होंडा एस 660:

होंडा एस 660 एक कॉम्पैक्ट टू सीटर कार है, कंपनी ने इसे विशेषकर अपने घरेलु बाजार जापान के लिए तैयार किया है। लेकिन हाल ही में कंपनी ने इस कार को इंडोनेशिया में भी पेश किया है। अब धीमें धीमें भारतीय बाजार में भी टू सीटर कारों का चलन बढ़ रहा है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी इस कार को भारतीय बाजार में भी पेश करे।

होंडा की इन 8 कारों का है हर भारतीय को इंतजार

कंपनी ने इस कार में 660 सीसी की क्षमता का तीन सिलेंडर युक्त इंजन प्रयोग किया है। जो कि कार को 64 बीएचपी की पॉवर और 104 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। इसके अलावा ये कार दो अलग अलग ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। एक में कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया है दूसरे में सीवीटी ट्रांशमिशन का प्रयोग किया गया है। आपको बता दें कि, जापान में कम सीसी की कारों का ज्यादा चलन है वहीं भारतीय बाजार में भी ऐसी कारें खासी मशहूर रही हैं।

होंडा की इन 8 कारों का है हर भारतीय को इंतजार

5. होंडा एनएसएक्स:

होंडा एनएसएक्स एक मिड इंजन हाइब्रिड सुपरकार है, जिसे अमेरिका में तैयार किया गया है। इसे एक्यूरी एनएसएक्स के नाम से भी जाना जाता है। आपको बता दें कि, इसे कंपनी ने लाइट वेट एल्यूमीनियम और बेहद ही मजबूत स्टील से तैयार किया है। कंपनी ने इस कार में 400 हॉर्स पॉवर का ट्वीन टर्बोचार्ज मोटर का प्रयोग किया है।

होंडा की इन 8 कारों का है हर भारतीय को इंतजार

कंपनी ने इस कार को सबसे पहली बार 2014 आॅटो एक्सपो में पेश किया था। इस कार में 9 स्पीड ड्यूअल क्लच गियरबॉक्स का प्रयोग किया है। हालांकि अभी इस कार को भारतीय बाजार में पेश किये जाने के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

होंडा की इन 8 कारों का है हर भारतीय को इंतजार

6. होंडा ओडीसी:

होंडा की अगली कार ओडीसी है। ये एक मिनीवैन है जिसे खासकर उत्तरी अमेरिका और जापान के मार्केट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। हाल ही में कंपनी ने इस कार को इंडोनेशिया और फीलीपिंस में भी लांच किया है। आपको बता दें कि, इस मिनीवैन में कंपनी ने 2.4 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो की इसे 175 पीएस की पॉवर और 225 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

होंडा की इन 8 कारों का है हर भारतीय को इंतजार

इसके अलावा इसमें क्रूज कंट्रोल जैसे आधुनिक फीचर्स को भी शामिल किया गया है। ये मिनीवैन हाइब्रिड वर्जन में भी उपलब्ध है जिसमें कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का आईवीटेक इंजन का प्रयोग किया है जो कि इसे 145 पीएस का पॉवर और 175 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं पेट्रोल वैरिएंट में आॅल व्हील ड्राइव सिस्टम का भी प्रयोग किया गया है।

हालांकि भारतीय बाजार में इसे पेश करने से पहले कंपनी को इस मिनीवैन में कुछ बदलाव करने होंगे तभी ये भारतीय बाजार में सफल हो सकेगी।

होंडा की इन 8 कारों का है हर भारतीय को इंतजार

7. होंडा सीविक टाइप आर:

होंडा सीविक टाइप आर दुनिया की सबसे तेज रफ्तार फ्रंट व्हील ड्राइव हैचबैक कार है। इस कार को स्वींडन यूके में तैयार किया गया है। इस कार ने कई रिकॉर्ड सेट किये हैं। इसे खासकर एक रेसिंग कार के तौर पर तैयार किया गया है। कंपनी ने इस कार में 2.0 लीटर की क्षमता का वीटेक टर्बो इंजन का प्रयोग किया है जो कि कार को 310 पीएस का दमदार पॉवर और 400 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस कार में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स शामिल किया गया है। इसके अलावा इस कार अधिकतम रफ्तार 272 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

होंडा की इन 8 कारों का है हर भारतीय को इंतजार

8. होंडा एक्सआर वी:

होंडा एक्सआरवी एक बी सेग्मेंट की कार है और इसे कंपनी ने GAC के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इसमें कंपनी ने हल्के बदलाव कर इसे चाइनीज बाजार में पेश किया है। इसमें कंपनी ने नये डिजाइन का हेडलैम्प, फ्रंट ग्रील, टेल गेट और नये बम्फर का प्रयोग किया है। वहीं इसके इंटीरियर में भी कंपनी ने कुछ बदलाव किये हैं।

होंडा की इन 8 कारों का है हर भारतीय को इंतजार

होंडा एक्सआर वी में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि कार को 131 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है। वहीं इसके दूसरे वैरिएंट में कंपनी ने 1.8 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि कार को 165 बीएचपी की दमदार पॉवर प्रदान करता है। इस कार में कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स लगाया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
Honda plans to launch 6 new cars in the next three years with the new Amaze, CR-V and Civic on the business plan of the current fiscal. Here are 8 Honda models picked from the International market, that we wish were headed to our shores.
Story first published: Monday, August 13, 2018, 16:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X