मिलिए दुनिया की बेस्ट सेलिंग स्पोर्ट्स कूपे कार से

By Abhishek Dubey

दुनिया की सबसे ज्यादा बिकनेवाली स्पोर्ट्स कूपे कारों में फोर्ड मस्टैंग ने एक बार फिर बाजी मार ली है। यह लगातार तीसरा साल होगा जब फोर्ड की मस्टैंग ने यह खिताब अपने नाम किया है। दुनिया में यह कार अपनी बेहतरीन डिजाइन और दमदार परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है।

मिलिए दुनिया की बेस्ट सेलिंग स्पोर्ट्स कूपे कार से

वर्ष 2017 में फोर्ड ने 146 देशों में इसकी कुल 125,809 यूनिट्स बेचीं। जिसमें अकेले अमेरिका में ही कंपनी ने इसकी कुल 81,866 यूनिट्स की बिक्री की।

मिलिए दुनिया की बेस्ट सेलिंग स्पोर्ट्स कूपे कार से

अमेरिका के बाद इस कार के लिए चीन (7,125 यूनिट्स), जर्मनी(5,742 यूनिट्स), यूके(2,211 यूनिट्स), फ्रांस(942 यूनिट्स), बेल्जियम(900 यूनिट्स) और स्वीडन(512 यूनिट्स) क्रमश: बड़े बाजार रहे।

मिलिए दुनिया की बेस्ट सेलिंग स्पोर्ट्स कूपे कार से

बता दें कि फोर्ड ने 2015 में इस कार का ग्लोबल एक्सपोर्ट शुरू किया था और तब से अब तक दुनियाभर में इसकी 418,000 से ज्यादा यूनिट्स एक्सपोर्ट हो चुकी हैं।

मिलिए दुनिया की बेस्ट सेलिंग स्पोर्ट्स कूपे कार से

फोर्ड मस्टैंग की इस सफलता के पीछे उसमें दिया गया दमदार इंजन और बेहतरीन डिजाइन है। यह एक स्पोर्ट्स कूपे है इसलिए इसकी परफॉरमेंस भी शानदार है। नीचे इसका इंजन स्पेसिफिकेशन दिया गया है।

मिलिए दुनिया की बेस्ट सेलिंग स्पोर्ट्स कूपे कार से

फोर्ड मस्टैंग में 5.0 लीटर वी8 इंजन है जो कि 400 बीएचपी का पावर और 542 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही यह कई अन्य इंजन ऑप्शन में भी उपलब्ध है। इसे कनवर्टिबल कूपे के तौर पर भी खरीद जा सकता है।

मिलिए दुनिया की बेस्ट सेलिंग स्पोर्ट्स कूपे कार से

हाल ही में फोर्ड ने मस्टैंग Bullitt एडिशन भी रिवील किया है और जून 2018 तक इसका प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि भारत में अभी ओल्ड जनरेशन मस्टैंग बिक रही है और उम्मीद की जानी चाहिए कि फोर्ड जल्द ही इसके नए वर्जन को भारतीय बाजार में लॉन्च करे।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ford #फोर्ड
English summary
Ford Mustang is the best selling sports coupe in the world. Read in Hindi.
Story first published: Monday, April 23, 2018, 11:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X