TRENDING ON ONEINDIA
-
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी तीनों सेनाध्यक्षों से मुलाकात, आतंक पर पाक को घेरने की तैयारी
-
रेलवे में नौकरी करने का अवसर
-
Redmi Note 7 vs Redmi Note 6 Pro vs Redmi Note 5: पढ़िए तीनों स्मार्टफोन्स का अंतर
-
नूडल्स और चॉकलेट मिलते है यहां प्रसाद में, जानिए इन अनोखे मंदिरों के बारे में
-
'मुंगड़ा' से नाराज लता मंगेशकर से अजय देवगन ने कहा- आप चाहें तो तमाचा मार सकती है
-
16 साल बाद अपूर्वी ने रचा इतिहास, बनाया नया विश्व रिकॉर्ड
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
मिलिए दुनिया की बेस्ट सेलिंग स्पोर्ट्स कूपे कार से
दुनिया की सबसे ज्यादा बिकनेवाली स्पोर्ट्स कूपे कारों में फोर्ड मस्टैंग ने एक बार फिर बाजी मार ली है। यह लगातार तीसरा साल होगा जब फोर्ड की मस्टैंग ने यह खिताब अपने नाम किया है। दुनिया में यह कार अपनी बेहतरीन डिजाइन और दमदार परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है।
वर्ष 2017 में फोर्ड ने 146 देशों में इसकी कुल 125,809 यूनिट्स बेचीं। जिसमें अकेले अमेरिका में ही कंपनी ने इसकी कुल 81,866 यूनिट्स की बिक्री की।
अमेरिका के बाद इस कार के लिए चीन (7,125 यूनिट्स), जर्मनी(5,742 यूनिट्स), यूके(2,211 यूनिट्स), फ्रांस(942 यूनिट्स), बेल्जियम(900 यूनिट्स) और स्वीडन(512 यूनिट्स) क्रमश: बड़े बाजार रहे।
बता दें कि फोर्ड ने 2015 में इस कार का ग्लोबल एक्सपोर्ट शुरू किया था और तब से अब तक दुनियाभर में इसकी 418,000 से ज्यादा यूनिट्स एक्सपोर्ट हो चुकी हैं।
फोर्ड मस्टैंग की इस सफलता के पीछे उसमें दिया गया दमदार इंजन और बेहतरीन डिजाइन है। यह एक स्पोर्ट्स कूपे है इसलिए इसकी परफॉरमेंस भी शानदार है। नीचे इसका इंजन स्पेसिफिकेशन दिया गया है।
फोर्ड मस्टैंग में 5.0 लीटर वी8 इंजन है जो कि 400 बीएचपी का पावर और 542 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही यह कई अन्य इंजन ऑप्शन में भी उपलब्ध है। इसे कनवर्टिबल कूपे के तौर पर भी खरीद जा सकता है।
हाल ही में फोर्ड ने मस्टैंग Bullitt एडिशन भी रिवील किया है और जून 2018 तक इसका प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि भारत में अभी ओल्ड जनरेशन मस्टैंग बिक रही है और उम्मीद की जानी चाहिए कि फोर्ड जल्द ही इसके नए वर्जन को भारतीय बाजार में लॉन्च करे।