TRENDING ON ONEINDIA
-
Pulwama Attack Update: पीएम आवास पर CCS मीटिंग जारी, रूस सहित कई देशों ने की हमले की निंदा
-
Stock Market : 100 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा Sensex
-
आओ सुनाए प्यार की एक कहानी, PUBG गेम खेलते-खेलते मिले दिल और हो गई शादी
-
इश्किया गजानन मंदिर, इश्क करने वालों की होती है मुराद पूरी
-
पाइरेसी के सख्त कानून के बाद भी- इंटरनेट पर लीक हुई 'गली बॉय'- 'पीएम मोदी' के निर्देश ताक पर
-
गैब्रियल ने जो रूट से समलैंगिक टिप्पणी के चलते मांगी माफी
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
लॉन्च होने से पहले फोर्ड फिगो फेसलिफ्ट के डिटेल्स आए बाहर
फोर्ड इंडिया ने हाल ही में नया एस्पायर कॉम्पाक्ट सिडैन कार लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 5.55 लाख रुपए एक्स-शोरूम (भारत) रखी गई है। अब जिगव्हील्स ने रिपोर्ट किया है कि फोर्ड फिगो के फेसलिफ्ट वर्जन को अगले साल मार्च 2019 में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि फोर्ड फिगो हैचबैक को भारतीय सड़कों पर पहले भी स्पॉट किया जा चुका है।
नई फोर्ड फिगो फेसलिफ्ट कई कॉस्मेटिक अपडेट के साथ आएगी। ये अपडेट एस्पायर की तरह ही होंगे। इसका मतलब है कि फिगो भी नए फ्रंट एन्ड और नए डिजाइन की ग्रिल के साथ आएगी। इसके अलावा इसमें नए अलॉय व्हील और रियर बंपर भी लगे होंगे।
नई फोर्ड फिगो फेसलिफ्ट का इंटीरियर भी एस्पायर की तरह ही होगा। इसमें 6.5-इंच SYNC3 फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, दो यूएसबी पोर्ट, इंजन चालू और बंद करने के लिए बटन, इलेक्ट्रोक्रोमिक आईआरवीएम, रेन-सेंसिंग वाइपर और ऑटोमैटिक हेडलैंप दिये जाएंगे।
इसमें 1.2-लीटर नेचुरली-एस्पीरेटेड ड्रैगन सीरिज का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यही इंजन फोर्ड फ्रीस्टाइल में भी लगा है। 1.2 लीटर का यह इंजन 95 बीएचपी की पावर और 120 न्यूटन मीटर के टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इसमें एक 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलेगा। यह इंजन 121 बीएचपी की पावर और 150 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। लेकिन नई फिगो में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया जा सकता है।
वहीं अगर फोर्ड फिगो फेसलिफ्ट के डीजल इंजन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर का इंजन लगा है जो कि 99 बीएचपी की पावर और 215 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन इसलिए खास होगा क्योंकि फोर्ड फिगो की प्राइस और डाइमेंशन के हिसाब से ये जबरजस्त है।
फोर्ड फिगो फेसलिफ्ट में कई सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड के तौर पर दिये जाएंगे। इसमें डुअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट सभी वेरिएंट में मिलेंगे। साथ ही टॉप-स्पेक वेरिएंट में ऑटोमैटिक हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर्स रौ रिवर्स पार्किंग कैमरा भी लगा होगा।
बात करे आनेवाले फोर्ड फिगो फेसलिफ्ट के प्रतिद्वंदीयों की तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से मारुति स्विफ्ट, हुंडई ग्रैंड आई10 और मारुति इग्निस से होगा।