फोर्ड इकोस्पोर्ट के दो नए टॉप-स्पेक वेरिएंट इसी महिने होंगे लॉन्च - जानिए क्या होगा खास

फोर्ड इंडिया अपनी पॉपुलर सब कॉम्पैक्ट एसयूवी इकोस्पोर्ट के दो नए वेरिएंट उतारने की तैयारी में है। खबर है कि इकोस्पोर्ट के दो नए वेरिएंट टाइटेनियम S और सिग्नेचर एडिशन को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसे डीलरशीप पर उपलब्ध कराना भी शुरू कर दिया है।

फोर्ड इकोस्पोर्ट के दो नए टॉप-स्पेक वेरिएंट इसी महिने होंगे लॉन्च - जानिए क्या होगा खास

फोर्ड इन दोनों नए वेरिएंट टाइटेनियम S और सिग्नेचर एडिशन का डेमो भी देगी। आनेवाले महिनों में ये कार डेमो के लिए उपलब्ध होगी।

फोर्ड इकोस्पोर्ट के दो नए टॉप-स्पेक वेरिएंट इसी महिने होंगे लॉन्च - जानिए क्या होगा खास

कंपनी ने इकोस्पोर्ट के इन दोनों ही वेरिएंट में कई कॉस्मेटिक अपडेट्स किए हैं और साथ ही कुछ एडिशनल फीचर्स भी जोड़े हैं।

फोर्ड इकोस्पोर्ट के दो नए टॉप-स्पेक वेरिएंट इसी महिने होंगे लॉन्च - जानिए क्या होगा खास

फोर्ड इकोस्पोर्ट टाइटेनियम S और सिग्नेचर एडिशन में 17 इंच का अलॉय व्हील और इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया जा सकता है। इसके अलांवा भी इसमें कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं।

फोर्ड इकोस्पोर्ट के दो नए टॉप-स्पेक वेरिएंट इसी महिने होंगे लॉन्च - जानिए क्या होगा खास

एक्सटीरियर की बात करें तो टाइटेनियम S ट्रिम वेरिएंट में स्मोक्ड प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, फॉग लैंप, ब्लैक पेंटेड रूफ और डार्क फिनिश ग्रिल दिया जा सकता है।

फोर्ड इकोस्पोर्ट के दो नए टॉप-स्पेक वेरिएंट इसी महिने होंगे लॉन्च - जानिए क्या होगा खास

टाइटेनियम S ट्रिम वेरिएंट के इंटीरियर में कंपनी इस बार डैशबोर्ड को ब्लैक थीम पर बना सकती है। साथ ही इंटीरियर में ऑरेंज कलर की हाइलाइट्स भी देखने को मिलेगी।

फोर्ड इकोस्पोर्ट के दो नए टॉप-स्पेक वेरिएंट इसी महिने होंगे लॉन्च - जानिए क्या होगा खास

इतने सारे बदलावों और नए फीचर्स के अलांवा इस बार इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) भी दिया जाएगा। इसमें और कोई बदलाव नहीं किया गया है।

फोर्ड इकोस्पोर्ट के दो नए टॉप-स्पेक वेरिएंट इसी महिने होंगे लॉन्च - जानिए क्या होगा खास

वहीं फोर्ड इकोस्पोर्ट सिग्नेचर एडिशन की बात करें तो इसमें रियर स्पॉइलर, ब्लू इंटीरियर ट्रिम और स्टीचिंग किए गए सीट्स देखने को मिलेंगे।

फोर्ड इकोस्पोर्ट के दो नए टॉप-स्पेक वेरिएंट इसी महिने होंगे लॉन्च - जानिए क्या होगा खास

सिग्नेचर एडिशन में कई नए सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं । इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और हिल असिस्ट फीचर्स(HLA) दिए जा सकते हैं।

फोर्ड इकोस्पोर्ट के दो नए टॉप-स्पेक वेरिएंट इसी महिने होंगे लॉन्च - जानिए क्या होगा खास

इसके अलांवा खबर है कि टाइटेनियम+ में अब 17 इंच का अलॉय व्हील नहीं दिया जाएगा। ये अब 16 इंच के अलॉय व्हील के साथ आएगी। हालांकि इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

फोर्ड इकोस्पोर्ट के दो नए टॉप-स्पेक वेरिएंट इसी महिने होंगे लॉन्च - जानिए क्या होगा खास

आनेवाले दिनों में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेटेड ब्रोशर डाला जाएगा, तो फीचर्स ईत्यादि को लेकर स्थिति पूरी तरह से साफ हो जाएगी।

फोर्ड इकोस्पोर्ट के दो नए टॉप-स्पेक वेरिएंट इसी महिने होंगे लॉन्च - जानिए क्या होगा खास

फोर्ड इकोस्पोर्ट टाइटेनियम S और सिग्नेचर एडिशन, दोनों को टॉप-स्पेक ट्रिम वेरिएंट में प्लेस किया गया है। अनुमान है कि इसे मई 2018 में ही लॉन्च कर दिया जाएगा।

Source: TeamBHP

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ford EcoSport To Get Two New Variants — More Details Revealed. Read in Hindi.
Story first published: Monday, May 7, 2018, 11:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X