फोर्ड इकोस्पोर्ट S और सिग्नेचर एडिशन टॉप फीचर्स

By Abhishek Dubey

हाल ही में फोर्ड ने अपनी पॉपुलर सब कॉम्पैक्ट एसयूवी इकोस्पोर्ट का दो नया वेरिएंट बाजार में उतारा है। इन्हें क्रमश: फोर्ड इकोस्पोर्ट S और सिग्नेचर एडिशन नाम दिया गया है। कंपनी ने इसमें कई नए और लेटेस्ट फीचर्स जोड़े हैं। तो आज हम इस कार के टॉप फीचर्स के बारे में बात करेंगे।

फोर्ड इकोस्पोर्ट S और सिग्नेचर एडिशन टॉप फीचर्स

इन्हें भी पढ़ें

फोर्ड इकोस्पोर्ट S और सिग्नेचर एडिशन टॉप फीचर्स

फोर्ड ने अपनी इन दोनों नई कारों इकोस्पोर्ट एस और सिग्नेचर एडिशन को टाइटेनियम ट्रिम मॉडल पर बनाया है। ये दोनों कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगा। फीचर से पहले आइये इनकी कीमतें जान लेते हैं। नीचे दोनों नई कारों की कीमतें दी गई हैं।

फोर्ड इकोस्पोर्ट S और सिग्नेचर एडिशन टॉप फीचर्स

फोर्ड इकोस्पोर्ट एस और सिग्नेचर एडिशन कीमतें (एक्स शोरूम, दिल्ली)

Model Petrol Diesel
EcoSport Signature Edition ₹ 10.4 lakh ₹ 10.99 lakh
EcoSport S ₹ 11.37 lakh ₹ 11.89 lakh

फोर्ड इकोस्पोर्ट S और सिग्नेचर एडिशन टॉप फीचर्स

सनरूफ या फनरूफ

फोर्ड इकोस्पोर्ट एस और सिग्नेचर एडिशन को कंपनी ने इस बार सनरूफ के साथ उतारा है। फोर्ड इसे फन रूफ कहता है। फोर्ड इकोस्पोर्ट सिग्नेचर एडिशन में इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया गया है। जबकी इकोस्पोर्ट एस में पावरस्लाइड सनरूफ लगाया गया है।

फोर्ड इकोस्पोर्ट S और सिग्नेचर एडिशन टॉप फीचर्स

एक्सटीरियर

एक्स्टीरियर की बात करें तो फोर्ड इकोस्पोर्ट एस में ब्लैक्ड आउट रूफ, स्मोक्ड हेडलैंप और बेहद ही शानदार फॉग लैंप दिया गया है। बता दें कि नई फोर्ड इकोस्पोर्ट एस ऑरेंज कलर में उपलब्ध होगी।

फोर्ड इकोस्पोर्ट S और सिग्नेचर एडिशन टॉप फीचर्स

इंटीरियर

वहीं कार के इंटीरियर को भी काफी प्रीमियम बनाया गया है, इसमें ऑरेंज कलर का एक्सेंट दिया गया है जो काफी एलिगेंट और एनर्जेटिक लगता है। कार के इंटीरियर में नए टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ-साथ कई लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं।

फोर्ड इकोस्पोर्ट S और सिग्नेचर एडिशन टॉप फीचर्स

इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज

फोर्ड इकोस्पोर्ट एस ट्रिम में कंपनी का पॉपुलर 1-लीटर इकोबूस्ट वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 123 बीएचपी की पावर और 171 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियबॉक्स से लैस किया गया है।

फोर्ड इकोस्पोर्ट S और सिग्नेचर एडिशन टॉप फीचर्स

ये कार माइलेज की दृष्टि से भी काफी अफॉर्डेबल है। ये कार 18.1 किलोमीटर का माइलेज देती है। इकोस्पोर्ट एस में 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी दिया गया है।

फोर्ड इकोस्पोर्ट S और सिग्नेचर एडिशन टॉप फीचर्स

वहीं बात करें सिग्नेचर एडिशन की तो इसमें मौजूदा 1.5-लीटर ड्रैगन सिरिज का पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर का ही डीजल इंजन दिया गया है।

फोर्ड इकोस्पोर्ट S और सिग्नेचर एडिशन टॉप फीचर्स

फोर्ड इकोस्पोर्ट सिग्नेचर एडिशन का पेट्रोल इंजन 121 बीएचपी की पावर और 150 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसका डीजल इंजन 98.6 बीएचपी की पावर और 205 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

फोर्ड इकोस्पोर्ट S और सिग्नेचर एडिशन टॉप फीचर्स

फोर्ड इकोस्पोर्ट एस के कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया गया है। इसके अलावा इस नई कार में 17-इंच का अलॉय व्हील, HID हेडलैंप, 4.2 इंच का नया इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया गया है।

फोर्ड इकोस्पोर्ट S और सिग्नेचर एडिशन टॉप फीचर्स

इकोस्पोर्ट के ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए इसमें शिफ्टर सस्पेंशन दिया गया है, साथ में इसका स्टीयरिंग व्हील भी कमाल का अनुभव देता है।

फोर्ड इकोस्पोर्ट S और सिग्नेचर एडिशन टॉप फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स

इकोस्पोर्ट एस में यात्री की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए इसमें 6 एयरबैग लगाए गए हैं। इस सेगमेंट में फोर्ड इकोस्पोर्ट सबसे सुरक्षित कारों में से एक है।

फोर्ड इकोस्पोर्ट S और सिग्नेचर एडिशन टॉप फीचर्स

प्रतिद्वंदी

भारत में इकोस्पोर्ट के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से हाल ही में लॉन्च हुई मारुति विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन और अपकमिंग हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट से होगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #फोर्ड #ford
English summary
Ford EcoSport S And Signature Edition Top Features: Sunroof, EcoBoost Engine, HID Headlamps & More. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, May 16, 2018, 18:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X