क्रैश टेस्ट के में फोर्ड एस्पायर को मिला 3-स्टार, तो कितनी सेफ ये सिडैन?

लैटिन NCAP (न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) ने नए फोर्ड एस्पायर फेसलिफ्ट की क्रैश टेस्ट के बाद सेफ़्टी रेटिंग जारी की है, जिसमे एस्पायर फेसलिफ्ट को सेफ़्टी के लिए 3-स्टार रेटिंग मिली।

लैटिन NCAP (न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) ने नए फोर्ड एस्पायर फेसलिफ्ट की क्रैश टेस्ट के बाद सेफ़्टी रेटिंग जारी की है, जिसमे एस्पायर फेसलिफ्ट को सेफ़्टी के लिए 3-स्टार रेटिंग मिली। नई फोर्ड एस्पायर ने वयस्क पैसेंजरों की सेफ़्टी में 3-स्टार और बच्चों की सेफ़्टी में 4-स्टार प्राप्त किए। लैटिन अमेरिका में, फोर्ड एस्पायर 'Ka' नाम से जानी जाती है।

क्रैश टेस्ट के में फोर्ड एस्पायर को मिला 3-स्टार, तो कितनी सेफ ये सिडैन?

लैटिन NCAP के अनुसार कुल मिलाकर फोर्ड एस्पायर फेसलिफ्ट अच्छी सुरक्षा प्रदान करती है। लेकिन यह कुछ बिंदुओं पर चूक गयी, जैसे की फ्रंट इंपैक्ट के दैरान ड्राइवर एयरबैग निचे गिर गया और साइड इंपैक्ट के दैरान पीछे का दरवाजा खुल गया।

क्रैश टेस्ट के में फोर्ड एस्पायर को मिला 3-स्टार, तो कितनी सेफ ये सिडैन?

ब्राजीलीयन फोर्ड एस्पायर (Ka) डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, और फ्रंट सीट बेल्ट प्रेटेंशनर जैसी सुविधाओं से लैस है। हालाकी, इसमें आपको ESP जैसी जरूरी सुविधाएं नहीं मिलेगी।

क्रैश टेस्ट के में फोर्ड एस्पायर को मिला 3-स्टार, तो कितनी सेफ ये सिडैन?

कंपनी, एस्पायर फेसलिफ्ट को भारत में 4 अक्टूबर, 2018 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। हालांकी, एस्पायर के फेसलिफ्ट वर्जन को कई बार भारत में टेस्टिंग के दैरान देखा गया है। नई फोर्ड एस्पायर ऑटो गियर शिफ्ट के साथ भी आएगा, साथ ही इंटीरियर और एक्सटीरियर में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेगा।

क्रैश टेस्ट के में फोर्ड एस्पायर को मिला 3-स्टार, तो कितनी सेफ ये सिडैन?

फोर्ड एस्पायर फेसिलिफ्ट 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आएगी। इसके 1.2 लीटर ड्रैगन सीरीज़ पेट्रोल इंजन से 95 बीएचपी की पावर और 120 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट होता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटो गियर ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा।

फोर्ड एस्पायर फैसिलिफ्ट पर विचार।

लैटिन अमेरिका में बिकने वाली फोर्ड एस्पायर फेसिलिफ्ट को लैटिन NCAP ने क्रैश टेस्ट में 3-स्टार सेफ़्टी रेटिंग जारी की है। लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय मॉडल के क्रैश टेस्ट में एस्पायर फेसलिफ्ट का कैसा प्रदर्शन रहेगा और आपको बता दें कि भारतीय मॉडल ज्यादा फीचर्स के साथ आएगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #फोर्ड #ford
English summary
Ford Aspire Facelift Latin NCAP Crash Test Results Revealed — Gets Three-Star Safety Rating. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X