फोर्स गुरखा एक्सट्रीम भारत में लॉन्च - कीमत 12.99 लाख रुपए

फोर्स मोटर्स ने गुरखा के पावरफुल वेरिएंट एक्स्ट्रीम को भारत में 12.99 लाख रुपए, एक्स-शोरूम (भारत) की कीमत के साथ लॉन्च कर दिया है।

फोर्स मोटर्स ने गुरखा के पावरफुल वेरिएंट एक्स्ट्रीम को भारत में 12.99 लाख रुपए, एक्स-शोरूम (भारत) की कीमत के साथ लॉन्च कर दिया है। इसकी खास बात है कि इसमें नया पावरफुल इंजन लगा है जो कि 140 बीएचपी की पावर जेनरेट करने में सक्षम है और इसी के साथ गुरखा लाइन-अप में ये सबसे टॉप की मॉडल बन गई है।

फोर्स गुरखा एक्सट्रीम भारत में लॉन्च - कीमत 12.99 लाख रुपए

फोर्स गुरखा एक्स्ट्रीम अपनी दमदार ऑफ-रोडिंग क्षमताओं के लिए जाना जाता है। इसमें टॉर्क इंजन, लो रेश्यू गियरबॉक्स के साथ कई ऐसे फीचर्स हैं जो इसे दमदार ऑफ-रोड कार के रूप में विशेष पहचान दिलाता है।

फोर्स गुरखा एक्सट्रीम भारत में लॉन्च - कीमत 12.99 लाख रुपए

हालांकि पहले की गुरखा इतनी पावरफुल नहीं थी। फोर्स गुरखा एक्सप्लोरर सिर्फ 85 बीएचपी तक की ही पावर जेनरेट करने में सक्षम थी। लेकिन अब फोर्स के ग्राहकों को गुरखा एक्स्ट्रीम के रूप में एक पावरफुल ऑफ-रोड एसयूवी मिलने जा रही है।

फोर्स गुरखा एक्सट्रीम भारत में लॉन्च - कीमत 12.99 लाख रुपए

बात करें डिजाइन ईत्यादि की तो एक्सप्लोरर के मुकालबे इसमें बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किये गए हैं। इसका बॉक्स एक्स्टीरियर डिजाइन बिल्कुल एक्सप्लोरर जैसा ही है। इसमें वैसे ही सिंगल-स्लेट फ्रंट ग्रिल, टफ फ्रंट बंपर और मेटल स्किड प्लेट लगे हैं।

फोर्स गुरखा एक्सट्रीम भारत में लॉन्च - कीमत 12.99 लाख रुपए

नए फोर्स गुरखा एक्स्ट्रीम के डिजाइन में सबसे बड़े बदलाव की बात करें तो वो हैं इसके नए अलॉय व्हील। हालांकि इसमें मैकेनिकल तौर पर भी बड़ा अपडेट किया गया है।

फोर्स गुरखा एक्सट्रीम भारत में लॉन्च - कीमत 12.99 लाख रुपए

फोर्स गुरखा एक्सट्रीम में 2.2-लीटर इंजन दिया गया है जो कि 140 बीएचपी की पावर और 321 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। बता दें कि इसके एक्सप्लोरर और एक्सपेडिश वेरिएंट में 2.6 लीटर इंजन लगा है जो कि मात्र 85 बीएचपी की पावर और 230 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे जानकर आप समझ ही गए होंगे कि फोर्स गुरखा में पावर के मामले में कितना इंप्रूवमेंट किया गया है।

फोर्स गुरखा एक्सट्रीम भारत में लॉन्च - कीमत 12.99 लाख रुपए

इसकी एक और खासियत है कि इसके इंजन को मर्सिडीज-बेंज OM61 इंजन फैमिली से लिया गया है। फोर्स गुरखा एक्सट्रीम एसयूवी SUV 4-व्हील ड्राइव के साथ आएगी।

फोर्स गुरखा एक्सट्रीम भारत में लॉन्च - कीमत 12.99 लाख रुपए

इंजन के अलावा गुरखा एक्स्ट्रीम के सस्पेंशन सेटअप को भी अपग्रेड किया गया है। अब इसमें मल्टी-लिंक फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है। इसके साथ ही दोनों तरथफ एंटी रोल-बार भी मिलता है।

फोर्स गुरखा एक्सट्रीम भारत में लॉन्च - कीमत 12.99 लाख रुपए

फोर्स गुरखा के इंटीरियर को भी अपडेट किया गया है। इसमें अबनया सेंटर कंसोल, गियरबॉक्स के लिए नया शिफ्ट लीवर और ट्रांसफर केस आदि मिलता है।

केबीन में भी कई एडिशनल इक्विमेंट लगाए गए हैं जिन्हें हम तस्वीरों मे देख सकते हैं। ऑटोकार के मुताबिक SUV को अभी तक आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है। फिलहाल इसे संभावित खरीदारों को शोकेस किया गया है और जल्द ही ये आधिकारिक तौर पर भी लॉन्च होगी।

फोर्स गुरखा एक्सट्रीम भारत में लॉन्च - कीमत 12.99 लाख रुपए

बात करें भारत में फोर्स गुरखा के प्रतिद्वंदीयों की तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से महिंद्रा थार से होगा। महिंद्रा थार और इसमें अंतर जानने के लिए आप हमारा ये आर्टिकल बढ़ सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Force Gurkha Xtreme Launched At Rs 12.99 Lakh: 140BHP Goodness In A Capable Off-Roader. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, December 12, 2018, 17:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X