3.5 करोड़ रुपए की कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई फरारी पोर्टोफिनो

भारत में फरारी पोर्टोफिनो को लॉन्च कर दिया गया है। भारत में इसकी कीमत 3.5 करोड़ (एक्स-शोरूम, भारत) रखी गई है। 3.5 करोड़ कीमत होने के बावजूद इटालियन सुपरकारमेकर फरारी की भारत में एंट्री लेवल कार है। इसे 2+2 GT कॉन्फीग्यूरेशन के साथ उतारा गया है। दुनिया के सामने इसे पहली बार पिछले साल इटल में हुए कंपनी के एनुअल सेलिब्रेशन में लाया गया था।

3.5 करोड़ रुपए की कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई फरारी पोर्टोफिनो

फरारी पोर्टोफिनो को एकदम फ्रेश डिजाइन के साथ उतारा गया है जिसका लुक काफी शानदार है। फरारी पोर्टोफिनो के फ्रंट में स्टाइलिश एलईडी हेडलैंप लगा है और साथ ही ये काफी शार्प है, जिससे इसकी रफ्तार का अहसास होता है। हालांकि इसके बाद भी फरारी पोर्टोफिनो कंपनी के अन्य कारों की तरह ही लगती है।

3.5 करोड़ रुपए की कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई फरारी पोर्टोफिनो

फरारी पोर्टोफिनो के साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें कार्बन-फाइबर स्कर्ट, रियर व्हील आर्च्स दिये गए हैं, जो कि टेल लैंप में जाकर मिलते हैं। वहीं कार के पीछे का हिस्सा काफी आक्रामक दिखता है । इसमें ट्विन टेल लैंप, क्वाड एग्जॉस्ट सेटअप और काउंटर्ड बूट लिड लगा है।

3.5 करोड़ रुपए की कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई फरारी पोर्टोफिनो

बात करें फरारी पोर्टोफिनो के मैकेनिकल डिटेल की तो इसमें 3.9-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन लगा है जो कि पिछली कैलिफोर्निया टी में लगा था। इस इंजन को अपडेट और ट्यून किया गया है। यह अधिकतम 600 बीएचपी की पावर और 760 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन में 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन लगा है जो कि वर्तमान फरारी में भी मिलता है।

3.5 करोड़ रुपए की कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई फरारी पोर्टोफिनो

क्योंकि ये फरारी पोर्टोफिनो एक सुपर स्पोर्ट और परफॉरमेंस कार है, स्वभाविक तौर पर इसकी स्पीड और एक्सीलरेशन जबरजस्त होगी। 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ेन में फरारी पोर्टोफिनो को मात्र 3.5 सेंकड का समय लगता है वहीं इसकी टॉप-स्पीड 320 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

3.5 करोड़ रुपए की कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई फरारी पोर्टोफिनो

फरारी पोर्टोफिनो को एकदम नए चैसी पर बनाया गया है कंपनी का दावा है कि पिछले वेरिएंट के मुकाबले ये 35 प्रतिशत तक ज्यादा मजबूत हो गई है। इसके कारण इसका वजन भी काफी कम हो गया है। पिछले मॉडल के मुकाबले ये 80 किलोग्राम हल्का है। साथ ही इसमें अब पुरान हाइड्रॉलिक यूनिट को हटाकर नया इलेक्ट्रो-मेकैनिकल स्टीयरिंग सेटअप दिया गया है।

3.5 करोड़ रुपए की कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई फरारी पोर्टोफिनो

चुंकी फरारी पोर्टोफिनो एक कनवर्टिबल कार है तो इसमें मेटल का एक फोल्डिंग रूफ लगा हुआ है, जो कि काफी तेजी से खुलता और बंद होता है। ये 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से खुलता है, जिसमें इसे मात्र 14 सेकंड का समय लगता है।

3.5 करोड़ रुपए की कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई फरारी पोर्टोफिनो

फरारी पोर्टोफिनो के अंदर के हिस्से की बात करें तो इसमें 2+2 की सीटिंग अरेंजमेंट की गई है। साथ ही इसमें फरारी का नया 10.2 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैसेंजर के लिए अलग से 8.8 इंच का स्क्रीन, एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी और 18 तरीके से सीट एडजेस्टेबल फीचर्स दिये गए हैं।

3.5 करोड़ रुपए की कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई फरारी पोर्टोफिनो

फरारी पोर्टोफिनो को कंपनी के मुंबई और दिल्ली के डीलरशीप से बेचा जाएगा। बात करें फरारी पोर्टोफिनो के भारत में प्रतिद्वंदीयों की तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से लेम्बोर्गिनी हुराकन स्पाइडर, पोर्शे 911 टर्बो कैब्रियोलेट और ऑडी आर8 स्पाइडर से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ferrari Portofino Launched In India; Priced At Rs 3.5 Crore. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, September 29, 2018, 11:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X