Ferrari Accident: एक पल में करोड़ों की कार के उड़ गयें परखच्चे, बिजनेसमैन की मौत

कोलकाता में एक बिजनेस मैन विकेंड पर अपने परिवार के साथ फेरारी की सवारी कर रहा था और अचानक से संतुलन बिगड़ा और कार फ्लाइओवर की रेलिंग से जा भिड़ी।

फेरारी का नाम सुनते ही जेहन में उसके इंजन की तेज रफ्तार आवाज गूंज उठती है। करोड़ो की ये कार आपको रफ्तार और स्टेट्स तो देती है लेकिन यदि जरा सी लापरवाही हुई तो ये सड़क पर दौड़ती कार मौत का सामान भी बन जाती है। ऐसा ही बीते दिनों कोलकाता में भी देखने को मिला। जहां एक बिजनेस मैन विकेंड पर अपने परिवार के साथ फेरारी की सवारी कर रहा था और अचानक से संतुलन बिगड़ा और कार फ्लाइओवर की रेलिंग से जा भिड़ी और इस हादसे में कार चला रहे बिजनेसमैन की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं इस हादसे में कुछ लोग गंभीर रुप से घायल भी हो गयें। जानिए क्या है पूरा मामला -

Ferrari Accident: एक पल में करोड़ों की कार के उड़ गयें परखच्चे, बिजनेसमैन की मौत

दरअसल कोलकाता के सेनेटरी बिजनेस के डायरेक्टर शिबाजी रॉय अपने एक मित्र की फेरारी कैलिफोर्निया टी में सफर कर रहेे थें। उस दौरान उनके साथ उनके परिवार के लोग भी थें। जब वो हावड़ा स्थित डोम्जुर के पास एनएच 6 पर कार चला रहे थें उसी समय सामने से एक ट्रक आया। शिबाजी ने स्पीड में ही कार को दाहिनी तरफ घुमाया और वो फ्लाइओवर की रेलिंग से जा टकरायें।

Ferrari Accident: एक पल में करोड़ों की कार के उड़ गयें परखच्चे, बिजनेसमैन की मौत

कुछ चश्मदीदों ने बताया कि, कार की स्पीड तकरीबन 120 किलोमीटर प्रतिघंटा से भी ज्यादा थी। इतनी ज्यादा स्पीड में कार जैसे ही लोहे की रेलिंग से टकराई, वो रेलिंग कार को बीच से चीरते हुए सीधे शिबाजी के सीने में जा धंसी। टक्कर इतनी तेज थी कि, एक पल में ही करोड़ों की कार के परखच्चे उड़ गयें।

Ferrari Accident: एक पल में करोड़ों की कार के उड़ गयें परखच्चे, बिजनेसमैन की मौत

इस हादसे में शिबाजी को इतनी गहरी चोट लगी थी कि, मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। वहीं कार में उनके दोस्त की 17 साल की बेटी और एक अन्य व्यक्ति भी सवार था। वो दोनों भी इस हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गयें। आपको बता दें कि, दोनों घायलों का इलाज चल रहा है।

Ferrari Accident: एक पल में करोड़ों की कार के उड़ गयें परखच्चे, बिजनेसमैन की मौत

आपको बता दें कि, उस दिन शिबाजी एक लांग ड्राइव ग्रूप टूअर पर निकले थें। इस ग्रूप में शिबाजी के अलावा और भी कारें थीं। जिसमें मर्सडीज एसएलसी 43 एएमजी, लैम्बोर्गिनी गलार्डो, फेरारी 488 स्पाइडर, बीएमडब्लू आई8, पोर्शे बॉक्सटर, फौक्सवेगन पोलो जीटीआई शामिल थीं। ये सभी लांग ड्राइव से कोलकाता के लिए लौट रहे थें।

Ferrari Accident: एक पल में करोड़ों की कार के उड़ गयें परखच्चे, बिजनेसमैन की मौत

बाल-बाल बची शिबाजी के बेटे जान:

ये नियती ही थी जो इस हादसे में शिबाजी के बेटे की जान बच गयी। शिबाजी का 17 साल का बेटा श्रेयान इस ड्राइव में उनकी बगल वाली सीट पर ही बैठा था। लेकिन शिबाजी के दोस्त की बेटी ने फेरारी में बैठने की जिद् की जिसके बाद श्रेयान दूसरी कार में जाकर बैठ गया और उसकी जगह वो 17 साल की लड़की बैठ गयी। जो कि, इस हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गई है। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।

Ferrari Accident: एक पल में करोड़ों की कार के उड़ गयें परखच्चे, बिजनेसमैन की मौत

वहीं इस पूरे हादसे की छानबीन में पुलिस जुट गयी है और वो उस ट्रक के नंबर का पता लगाने की कोशिश कर रही है जिसकी वजह से शिबाजी को अपनी कार दाहिनी तरफ मोड़नी पड़ी थी। खैर, ये सब तो जांच का विषय है लेकिन एक बात तो तय है कि, रफ्तार के हाथों अपनी जान नहीं सौंपनी चाहिए। आप भी जब कभी ड्राइव करें तो इस बात का ख्याल रखें कि, गति की सीमा उतनी रखें जितनी की आप आसानी से नियंत्रित कर सकें। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें। ड्राइवस्पार्क आपके सुरक्षित भविष्य की कामना करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
In an unfortunate incident, a Ferrari California T crashed into the guide rails of a flyover in Howrah district outside Kolkata. According to reports from Team-BHP, the driver of the Ferrari died before reaching the hospital.
Story first published: Wednesday, June 6, 2018, 19:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X