TRENDING ON ONEINDIA
-
महागठबंधन में अखिलेश के हिस्से आया 'जिला गाजियाबाद', क्या ढहा पाएंगे BJP का किला?
-
शुक्रवार को सोने चांदी की कीमतों में भारी गिरावट
-
Jio ने लॉन्च किया Jio Group Talk, अब दोस्तों से करें मजेदार और स्टालिश टॉक
-
स्टडी: बस इस एक शब्द से कपल का रिश्ता बनता है मजबूत
-
Total Dhamaal Review: अजय देवगन आपके 205 रुपए नहीं लौटा पाएंगे- डूब गए फैंस के पैसे!
-
INDvEND: एकता बिष्ट की फिरकी में फंसी इंग्लिश टीम, भारत ने 66 रनों से जीता पहला मैच
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
340 किमी/घंटा की रफ़्तार से दौड़ेगी नई फरारी 812 सुपरफास्ट - भारत में हुई लॉन्च: कीमत 5.20 करोड़
फरारी 812 सुपरफास्ट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने भारत में नई लॉन्च हुई फरारी 812 सुपरफास्ट कि कीमत 5.20 करोड़ रुपए (एक्स-शोरुम) रखी है। फरारी 812 सुपरफास्ट F12 बर्लिनेटा को रिप्लेस करेगी, जो कि देश में फरारी के ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर रही है। कंपनी ने फरारी 812 सुपरफास्ट में नेचुरली एस्पायर्ड 6.5-लीटर V12 इंजन लगाया गया है जो कुल 789 बीएचपी पावर और 718 न्यूटन मीटर टार्क जनरेट करने कि क्षमता रखता है।
फरारी अपनी रफ़्तार कारों के लिए जानी जाती है और कंपनी ने अपने नई फरारी 812 सुपरफास्ट का लुक भी उसी हिसाब से रखा है। इसे रियर व्हील लेआउट पर तैयार किया गया है। दिखने में यह काफी शार्प और अग्रेसिव लगता है। फरारी 812 सुपरफास्ट में F12 के मुकाबले फ्रंट डिज़ाइन को काफी बोल्ड बनाया गया है। इसमें लंबा स्वूपिंग बोनट, रियर सीट कैबिन और छोटा बूट है।
फीचर्स की बात करें तो फरारी 812 सुपरफास्ट में पतले और शानदार लुक वाले हैडलैंप्स के साथ चौड़ी फ्रंट ग्रिल लगाई गई है और इसमें लंबा बोनट दिया गया है।
इस सुपरफास्ट कार के पिछले हिस्से की डिज़ाइन में फाइटर जेट से इंस्पायर्ड क्वाड टेललैंप्स लगाए गए हैं। इसके अलावा इसमें एग्ज़्हॉस्ट पाइप, बड़ा सेंट्रल डिफ्यूज़र और एक्टिव एयरोडायनामिक्स के लिए और भी ज़्यादा वेंट्स लगे हैं।
नई फरारी 812 सुपरफास्ट में कंपनी ने नेचुरली एस्पायर्ड 6.5-लीटर V12 इंजन लगाया गया है जोकि 789 बीएचपी की पावर और 718 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस इंजन को 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है, जोकि रियर व्हील्स पर पावर सप्लाई करता है।
फरारी मुख्यतः अपनी रफ़्तार के लिए ही जाना जाता है और इस पहचान को बरकरार रखते हुए नई फरारी 812 सुपरफास्ट 340 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पर दौड़ती है।
फरारी 812 सुपरफास्ट को 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में मात्र 2.9 सेकंड़ का वक्त लगता है। वहीं कार के बेहद दमदार इंजन पावर की जांच करने के निए फेरारी ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम लगाया है।
भारत में फरारी 812 सुपरफास्ट के प्रतिद्वंदियों की बात करें तो इसका सीधा मुकाबला एस्टन मार्टिन DB11, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी और लेम्बोर्गिनी अवेंटाडोर एस जैसी सुपरकारों से रहेगा।