मोस्ट अवेटेड अपकमिंग किआ सेराटो भारत में पहली बार हुई स्पॉट - देखें तस्वीरें

By Abhishek Dubey

2018 किआ सेराटो को भारत में पहली बार स्पॉट किया गया है। किआ मोटर्स एक दक्षिण कोरियाई ऑटोमेकर कंपनी है और भारत में इसकी अपकमिंग कार किआ सेराटो को बैंगलोर में टस्टिंग के दौरान देखा गया है।

मोस्ट अवेटेड अपकमिंग किआ सेराटो भारत में पहली बार हुई स्पॉट - देखें तस्वीरें

भारत में 2018 किआ सेराटो को का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। क्योंकि माना जा रहा है कि सिडैन कार होंडा सिटी को टक्कर देगी। अनुमान है कि इसे अगले साल यानि 2019 में लॉन्च किया जाएगा।

मोस्ट अवेटेड अपकमिंग किआ सेराटो भारत में पहली बार हुई स्पॉट - देखें तस्वीरें

यह भी पढ़ें..

  • 2018 मर्सिडीज बेंज एस-क्लास रिव्यू
  • टाटा सफारी स्टॉर्म एडिशन
  • देखिये महेंद्रा सिंह धोनी की इन लग्जरी कारों और बाइक्स का ज़खीरा
  • कार की माइलेज बढ़ाने के कुछ आसान उपाय
  • मोस्ट अवेटेड अपकमिंग किआ सेराटो भारत में पहली बार हुई स्पॉट - देखें तस्वीरें

    किआ सेराटो के साथ ही कंपनी भारत में अपना डेब्यू करेगी। अभि हाल ही में संपन्न हुए आटो एक्सपो 2018 में कंपनी ने अपनी कई कॉन्सेप्ट कारों को पेश किया था।

    मोस्ट अवेटेड अपकमिंग किआ सेराटो भारत में पहली बार हुई स्पॉट - देखें तस्वीरें

    खबर है कि किआ सेराटो को कंपनी नए नाम से लॉन्च करेगी। इसे ट्रेजॉर नाम दिया जा सकता है। किआ मोटर्स का लक्ष्य है कि भारतीय मिड कारों के सेगमेंट में भारतीयों को लीग से हटकर कुछ अलग ऑफर किया जाए। कंपनी इसके लिए पुरी तौयारी कर रही है।

    मोस्ट अवेटेड अपकमिंग किआ सेराटो भारत में पहली बार हुई स्पॉट - देखें तस्वीरें

    कार के डिजाइन की बात करें तो यह एक बेहतरीन सिडैन कार लगती है। इसके फ्रंट में किआ का पारंपरिक बटरफ्लाई ग्रिल लगाया गया है। साथ इसके फ्रंट में स्लीक एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप लगाए गए हैं।

    मोस्ट अवेटेड अपकमिंग किआ सेराटो भारत में पहली बार हुई स्पॉट - देखें तस्वीरें

    इसके अलावा कार के फ्रंट में शानदार फॉगलैंप, बड़ा सेंट्रल एयर डैम और बंपर में एयर वेंट्स दिया गया है। कुल मिलाकर कार का फ्रंट डिजाइन काफी स्पोर्टी लगता है।

    मोस्ट अवेटेड अपकमिंग किआ सेराटो भारत में पहली बार हुई स्पॉट - देखें तस्वीरें

    कार का साइड प्रोफाइल भी काफी एलिगेंट है। इसमें लगा 17-इंच का अलॉय व्हील साइड से देखने पर काफी फ्रेश लगता है। चलती हुई कार में यह अलॉय व्हील काफी बोल्ड दिखाई देता है।

    मोस्ट अवेटेड अपकमिंग किआ सेराटो भारत में पहली बार हुई स्पॉट - देखें तस्वीरें

    इसके अलावा कार का रियर सेक्शन भी काफी शानदार है। इसमें रैपअराउंड टेल लाइट और स्लीक रिफ्लेक्टर दिए गए हैं। कार का रियर सेक्शन कार को और भी अपीलिंग बनाता है।

    मोस्ट अवेटेड अपकमिंग किआ सेराटो भारत में पहली बार हुई स्पॉट - देखें तस्वीरें

    वैसे चलती हुई कार कार का इंटीरियर ठीक से नजर नहीं आया, लेकिन उम्मीद किया जा सकता है कि ये ढेर सारे प्रीमियम फीचर्स से लदी होगी।

    मोस्ट अवेटेड अपकमिंग किआ सेराटो भारत में पहली बार हुई स्पॉट - देखें तस्वीरें

    फीचर्स के तौर पर कार में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है जो कि एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगा। साथ ही इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और इलेक्ट्रिक रूफ रॉयल्स भी दिया जा सकता है।

    मोस्ट अवेटेड अपकमिंग किआ सेराटो भारत में पहली बार हुई स्पॉट - देखें तस्वीरें

    सेफ्टी फीचर्स के तौर पर कार में एबीएस+एबीडी, सेंट्रल लॉकिंग, रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, छह एयरबैग और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

    मोस्ट अवेटेड अपकमिंग किआ सेराटो भारत में पहली बार हुई स्पॉट - देखें तस्वीरें

    इंजन स्पेसिफिकेश की बात करें तो किआ सेराटो को 1.6 पेट्रोल और 1.6 टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ उतारा जा सकता है और इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किए जाने की संभावना है।

    मोस्ट अवेटेड अपकमिंग किआ सेराटो भारत में पहली बार हुई स्पॉट - देखें तस्वीरें

    भारत में किआ सेराटो के प्रतिद्वंदीयों कि बात करें तो एक बार लॉन्च हो जाने पर यह हुंडई वर्ना, होंड सिटी और मारुति सियाज को कड़ी टक्कर दे सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Exclusive: The 2018 Kia Cerato Spotted In India For The First Time — To Rival The Hyundai Verna. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X