आयशर नई सोच - शेयर करें आयशर के साथ अपनी कहानी- कैसे बदल गई आपकी जिंदगी

क्‍या आपको याद है कब आपने आखिरी बार कुछ नया करने के कोशिश की है, क्या आपने कभी किसी और की जिंदगी में कुछ पॉजिटिव किया है।

By Abhishek Dubey

क्‍या आपको याद है कब आपने आखिरी बार कुछ नया करने के कोशिश की है, क्या आपने कभी किसी और की जिंदगी में कुछ पॉजिटिव किया है। अगर हां तो आप भी अपनी कहानी को दुनिया से साझा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए पढ़ें या फिर यहां क्‍लिक करें

आयशर पेश करता है नई सोंच एक पहल जो ट्रकिंग इंडस्‍ट्री में कैसे अपने आस-पास की जिंदगियों को एक नई प्रेरणा दे रहा है।

आयशर नई सोच - शेयर करें आयशर के साथ अपनी कहानी- कैसे बदल गई आपकी जिंदगी

आयशर- भारतीय कमर्शियल व्हीकल इंडस्‍ट्री का एक जाना-माना नाम, नई सोंच पहल की मदद से उन सभी को एक नई पहचान देने की कोशिश कर रहा है जिन्‍होंने भारत के ट्रकिंग क्षेत्र में अपना अहम योगदान दिया है। नई सोंच की मदद से कंपनी भारत की ट्रकिंग इंडस्‍ट्री को 'इमोशनल कनेक्‍ट' की मदद से जोड़ना चाहती है साथ ही एक 'पार्टनरिंग प्रॉस्पेरिटी' का विज़न तैयार करना चाहते हैं ताकि कमर्शियल व्हीकल इंडस्‍ट्री से जुड़े लोग और भविष्‍य में जुड़ने वाली नई पीढ़ी दोनों के लिए ये फायदेमंद हो। लेकिन इसका सबसे बेस्‍ट पार्ट है आप यानी कोई भी इस विज़न से जुड़ सकता है इसमें भाग ले सकता है।

अगर आप भी इस पहल का हिस्‍सा बनना चाहते हैं तो इसके लिए यहां क्‍लिक करें

आयशर नई सोच - शेयर करें आयशर के साथ अपनी कहानी- कैसे बदल गई आपकी जिंदगी

इस पहल की शुरुआत हम नए आयशर प्रो सीरीज़ हैवी ड्यूटी ट्रक से भी कर रहे हैं, जो हमारी नेक्‍ट जेनरेशन यानी नई पीढ़ी कमर्शियल व्‍हेकिल की सोंच को दिखाती है जिसमें नए फीचर, मार्डन डिज़ाइन के साथ बेस्‍ट क्‍लास केबिन फीचर मिलते हैं। प्रो सीरीज़ के नए ट्रक में सुपीरियर परफार्मेंस, ज्‍यादा लोड लेने की क्षमता के साथ बेहतर फ्यूल इकनॉमी क्षमता मिलती है। आयशर प्रोडेक्‍ट होने की वजह से इसमें भरोसे के साथ कम लागत भी लगती है।

आयशर नई सोच - शेयर करें आयशर के साथ अपनी कहानी- कैसे बदल गई आपकी जिंदगी

तो फिर इंतजार किस बात का ? अपनी डीटेल भरें और आयशर के साथ शेयर करें अपनी कहानी . यहां क्‍लिक करें

* आप चाहें तो अपनी कहानी सीधे मैसेज करके या फिर टेक्‍ट डाक्‍यूमेंट में अपलोड करके शेयर कर सकते हैं, इसके अलावा आप अपना फोन नंबर भी दे सकते हैं ताकि आयशर आपके सीधे कॉल कर सकें और आप अपनी कहानी उन्‍हें शेयर कर सकते हैं।

आयशर नया समय नई सोंच

भूमिका - आयशर अपने ग्राहकों के साथ एक अटूट रिश्‍ता कायम करना चाहता है साथ ही इसमें शामिल लोगों के साथ व्यवसाय करने के लिए उनका एक हिस्‍सा बनाना चाहता है।

व्यापार का उद्देश्य - कमर्शियल व्हीकल इंडस्‍ट्री के दिग्‍गज़ नामों में से एक बनने के साथ देश के निर्माण और उसकी की बढ़ती जरूरतों को पूरा करना।

रोल-आउट - आयशर की "नई सोंच" पहल तीन खास हिस्‍सों को ध्‍यान में रखकर शुरु की गई है जिसे पूरे जोर-शोर और प्रोडेक्‍टीविटी के साथ शुरु किया जाएगा इसमें फ्लीट ऑपरेटर, ड्राइवर और मैकेनिक शामिल हैं।

आयशर नई सोच - शेयर करें आयशर के साथ अपनी कहानी- कैसे बदल गई आपकी जिंदगी

वीई कमर्शियल व्हीकल एमडी और सीईओ विनोद अग्रवाल ने अपने विचार व्‍यक्‍त करते हुए कहा " आयशर कमर्शियल व्हीकल इंडस्‍ट्री हमेशा से ही नई सोच और इनोवेशन में सबसे आगे रहा है, अगर हम प्रोडेक्‍ट इनोवेशन की बात करें जिसमें केंटर , 12 टायर ट्रक और बस सेफ्टी कोड शामिल है इनमें हमने न सिर्फ मार्डनाइजेशन पर ध्‍यान दिया है बल्‍कि हमेशा प्रोडेक्‍ट में कुछ नया करने की कोशिश की है।

हमारी नई पहल "नया समय नई सोच" कमर्शियल व्हीकल इंडस्‍ट्री में आयशर को एक मजबूत और प्रीमीयम ब्रांड बनाने की है, इस मंच की मदद से हम अपनी ब्रांड फिलॉस्‍फी को दिखाना चाहते हैं साथ ही अपने उन सभी हितधारकों को प्रेरित भी करना चाहते हैं जिन्‍होंने इस इंडस्‍ट्री को आगे ले जाने में सहयोग किया है। हम अपने ब्रांड की नई पहल की मदद से आयशर से जुड़े असली नायको के साथ भारत के विकास की कहानी बताना चाहते हैं साथ ही उन्‍होंने कहा आयशर अपने ग्राहकों और हितधारकों के साथ एक लॉगटर्म रिलेशनशिप भी बनाना चाहता है।

हिस्‍सा बनें "नया समय, नई सोंच" का आयशर ट्रक और बस के साथ

Most Read Articles

Hindi
Read more on #आयशर #eicher
English summary
Eicher Nayi Soch — Share Your Life-Changing Story With Eicher
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X