ड्राइविंग लाइसेंस (DL) सहित सभी दस्तावेज अब डिजिटली मान्य

By Abhishek Dubey

मिनिस्‍ट्री ऑफ रोड एंड ट्रासंपोर्ट ने देश भर के राज्यों और उसके परिवहन विभाग को एडवाइजरी जारी कि गाड़ियों से संबंधित सभी प्रकार के जरूरी कागजात जैसे ड्राइविंग लाइसेंस (DL), रजिस्‍ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC), पॉल्‍यूशन कंट्रोल सर्टिफिकेट और इंश्‍योरेंस आदि को डिजिटल फॉर्म में भी स्विकार किया जाए। अब लोगों को कहीं बाहर निकलते वक्त ये चिंता जरूरत नहीं कि ड्राइविंग लाइसेंस या गाड़ी के कागजात साथ रखे हैं या नहीं।

ड्राइविंग लाइसेंस (DL) सहित सभी दस्तावेज अब डिजिटली मान्य

मंत्रालय के आधिकारिक बयान में कहा गया है - "सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) ने राज्यों को एडवाइजरी जारी की है कि ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीकरण प्रमाणपत्र या अन्य दस्तावेजों को डिजीलॉकर या एमपरिवहन के माध्यम से प्रस्तुत 'इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म' में स्वीकार करें, जो कि मोटर व्हीकल एक्ट, 1988 के तहत कानूनी है।"

ड्राइविंग लाइसेंस (DL) सहित सभी दस्तावेज अब डिजिटली मान्य

बयान में आगे लिखा है कि "मंत्रालय को कई शिकायतें/आरटीआई आवेदन मिले हैं कि जहां नागरिकों ने शिकायत की है कि डिजिलॉकर या एमपरिवहन एप में उपलब्ध दस्तावेजों को ट्रैफिक पुलिस या मोटर वाहन विभाग द्वारा वैध दस्तावेज के रूप में स्वीकार नहीं किया जा रहा है।"​ इसका मतलब है कि दोनों प्लेटफार्म में नागरिकों को दस्तावेजों को इलेक्ट्रॉनिक रूप में रखने की सुविधा है। इसमें कहा गया कि नए वाहनों के बीमा और पुराने वाहनों के बीमा रिन्युवल की जानकारी भी बीमा सूचना बोर्ड द्वारा दैनिक आधार पर अपलोड की जा रही है और यह मंत्रालय के एमपरिवहन और ईचालान एप में भी दिखता है।

ड्राइविंग लाइसेंस (DL) सहित सभी दस्तावेज अब डिजिटली मान्य

बयान में कहा गया, "एमपरिवहन या ईचालान एप पर वाहन के पंजीकरण विवरण के साथ अगर बीमा का विवरण भी उपलब्ध मिलता है तो बीमा सटिर्फिकेट के भौतिक प्रति की आवश्यकता नहीं है।" मंत्रालय ने यह भी कहा कि किसी अपराध के मामले में ऐसे दस्तावेजों को भौतिक रूप से जब्त करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि कानून प्रवर्तन एजेंसियां 'ईचालान' प्रणाली के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक रूप से जब्त कर सकते हैं, जो कि इलेक्ट्रॉनिक डेटाबेस में दिखेगा।

ड्राइविंग लाइसेंस (DL) सहित सभी दस्तावेज अब डिजिटली मान्य

दसअसल आज का दौर डिजिटल गवर्नेंस का है। देश के अधिकांश लोग आज स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। इस कारण डिजिटल गवर्नेंस को और बल मिला है। सरकारों की कोशिशें हैं कि अधिक-से-अधिक सेवाओं को डिजिटलाइज कर दिया जाए। सेवाओं को डिजिटलाइज करने से उसके क्रियान्वयन में आसानी रहती है। लोगों का और सरकार दोनों का समय भी बचता है। क्योंकि सेवाएं डिजिटली उपलब्ध हो जाने से लोगों को हर काम के लिए सरकारी या संबंधित दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते। वो घर बैठे अपने स्मार्ट फोन या कंप्यूटर की सहायता से उस सेवा का लाभ ले सकते हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस (DL) सहित सभी दस्तावेज अब डिजिटली मान्य

केंद्र सरकार लंबे समय से इसका प्रयास कर रही थी कि कैसे ट्रांसपोर्ट और अन्य यातायात को आसान बनाया जाए। इसी को मद्देनजर रखते हुए अब केंद्र सरकार ने ड्राइविंग के दौरान जरूरी सभी कागजात जैसे ड्राइविंग लाइसेंस (DL), रजिस्‍ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC), पॉल्‍यूशन कंट्रोल सर्टिफिकेट और इंश्‍योरेंस आदि को डिजिटल फॉर्म में भी स्विकार करने का कदम उठाया है।

ड्राइविंग लाइसेंस (DL) सहित सभी दस्तावेज अब डिजिटली मान्य

सरकार के इस फैसले से निजी और कमर्शियल हर प्रकार के वाहन चालक को काफी फायदा होगा। इससे डॉक्यूमेंट्स के खो जाने या नष्ट हो जाने का भय भी खत्म हो जाएगा। लोग अपना ऑरिजनल कागजात घर पर सुरक्षित रख सकेंगे। यात्रा के दौरान उन्हें बस अपने मोबाइल में उसकी फोटो रखनी पड़ेगी।

ड्राइविंग लाइसेंस (DL) सहित सभी दस्तावेज अब डिजिटली मान्य

इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए आपको अपना डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ईत्यादि बनवाना पड़ेगा। इसे बनवाने के लिए भी आपको बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। यह बेहद आसान है।

ड्राइविंग लाइसेंस (DL) सहित सभी दस्तावेज अब डिजिटली मान्य

ऐसे बनवाएं डिजिटल डीएल

डिजिटल DL और RC बनवाने के लिए आपको सरकार की क्‍लाउड बेस्‍ड डिजिलॉकर में अपने व्‍हीकल से संबंधी डॉक्‍यूमेंट को स्‍टोर करने होंगे। चेकिंग के दौरान आपसे ट्रैफिक पुलिस DL या RC मांगती है तो तुंरत अपने स्‍मार्ट फोन पर डिजिटल लॉकर में स्‍टोर ड्राइविंग लाइसेंस दिखा सकते हैं। इन डिजिटल डीएल या आरसी का इस्‍तेमाल एड्रेस प्रूफ या पहचान के तौर पर भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है।

ड्राइविंग लाइसेंस (DL) सहित सभी दस्तावेज अब डिजिटली मान्य

कैसे खोलें डिजिटल लॉकर

अगर आपने अब तक डिजिटल लॉकर अकाउंट नहीं खोला है तो आप बेहद आसानी से यह अकाउंट खोल सकते हैं। इसके लिए आप यहां लिंक पर https://digilocker.gov.in/ क्लिक कर सकते हैं। आप गूगल प्‍ले स्‍टोर से डिजिटल लॉकर को मोबाइल ऐप भी डाउनलोड कर सकते है। इसका लिंक है https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digilocker.android। इसके बाद साइन अप का ऑप्‍शन है, जहां क्लिक करके आपसे आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है। मोबाइल नंबर आए वन टाइम पासवर्ड के बाद आगे आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएंगी। जिन्‍हें भरने के बाद आपका अकाउंट खोल सकता है। जहां आप अपने जरूरी डॉक्‍यूमेंट अपलोड कर सकते है।

ड्राइविंग लाइसेंस (DL) सहित सभी दस्तावेज अब डिजिटली मान्य

इसे भी पढ़ें...

Most Read Articles

Hindi
English summary
Driving Licence & RC In Digital Formats Valid — Transport Ministry Notifies The States & Police. Read in Hindi.
Story first published: Monday, August 13, 2018, 17:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X