अब इस गाड़ी का प्रचार करेंगे आमिर खान

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर मेगा सुपरस्टार आमिर खान के वैसे तो अपनी जबरजस्त एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं लेकिन एड वर्ल्ड में भी उनका खासा दबदबा है। तमाम ब्रांड उन्हें एक ब्रांड एम्बेसेडेर के रूप में साइन करने के लिए लाइन में रहती हैं। डैटसन को भी एक ऐसे ब्रांड एम्बेसेडेर की जरुरत थी जो उनकी अपकमिंग कार को पॉपुलर बना सके, जिसको देखते हुए कंपनी ने आमिर खान को भारत में अपना ब्रांड एम्बेसेडेर बनाया है।

अब इस गाड़ी का प्रचार करेंगे आमिर खान

दरअसल आनेवाले महिनों में डैटसन अपनी दो पॉपुलर कार गो और गो+ का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाला है। डैटसन गो और गो+ को 9 अक्टूवर 2018 को लॉन्च कर दिया जाएगा। अब उससे पहले उन्होंने आमिर खान को ब्रांड एम्बेसेडेर बनाकर एक बड़ा कदम उठाया है। आमिर खान सिर्फ इन दो कारों का ही प्रचार नहीं करने वाले हैं। वो कंपनी के कई तरह के कैंपेन में शामिल होंगे।

अब इस गाड़ी का प्रचार करेंगे आमिर खान

डैटसन जल्द ही 'एक्सपीरियंस चेंज' नाम से नया कैंपेन लॉन्च करने वाली है। आमिर जमकर इसका प्रचार करते नजर आएंगे। आमिर का एड टीवी, ऑनलाइनट, प्रिंट और रेडियो सहित अन्य भी कई प्लेटफॉर्म पर आएगा।

अब इस गाड़ी का प्रचार करेंगे आमिर खान

निसान इंडिया ऑपरेशंस के अध्यक्ष थॉमस कुएल ने कहा, "हम आमिर खान को भारत में डैटसन परिवार का हिस्सा बनाकर बेहद खुश हैं. आमिर नई पीढ़ी के साहसी और निडर रवैये की पैरवी करते हैं, जो उत्कृष्टता की तलाश में रहते हैं। हमें उन्हें अपने साथ जोड़ने का और अपने नए अभियान का चेहरा बनाने का गर्व है।

अब इस गाड़ी का प्रचार करेंगे आमिर खान

डैटसन का ब्रांड एम्बेसेडर बनने के बाद आमिर ने प्रतिक्रिया देते हुए आमिर खान ने कहा, "मैं गुणवत्ता और नवोन्मेष के लिए पहचाने जाने वाले ब्रांड के साथ जुड़कर बेहद उत्साहित हूं।" आमिर खान को अपना ब्रांड एम्बेसेडर बनाए जाने की खबर डैटसन ने एक प्रेस रीलिज जारी कर बताई है।

अब इस गाड़ी का प्रचार करेंगे आमिर खान

बात करें डैटसन के जल्द ही लॉन्च होने वाली कारों डैटसन गो और गो+ कि तो दोनों ही कारों में स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के तौर पर डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस और ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर सीट बेल्ट रिमांडर और फॉल-मी हेडलैंप लगे हैं।

अब इस गाड़ी का प्रचार करेंगे आमिर खान

डैटसन गो और गो+ फेसलिफ्ट के इंटीरियर में भी कई बदलाव किये गए हैं। इंटीरियर में अपडेटेड और नए डिजाइन के डैशबोर्ड मिलते हैं। इसमें 7-इंच का नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है जो कि एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ आता है। इसके अलावा इसमें गूगल मैप नेविगेशन और वॉयस रिकग्निशन, मल्टी-फंक्शन डिस्प्ले के साथ नया स्पोर्टी इंस्ट्रूमेंट क्ल्सटर और एंटी-फैटिज फ्रंट सीट लगे हैं।

अब इस गाड़ी का प्रचार करेंगे आमिर खान

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डैटसन गो और गो+ फेसलिफ्ट में पुराने इंजन का ही इस्तेमाल किया गया है। इनमें 1.2-लीटर, थ्री-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो कि 68 बीएचपी की पावर और 104 न्यूटन मीटर का टॉर्क जानरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इंडोनेशिया में जो डैटसन गो और गो+ फेसलिफ्ट बिक रहा है उसमें सीवीटी ट्रांसमिशन का भी विकल्प दिया गया है। हालांकि इंडिया में लॉन्च होने वाले डैटसन गो और गो+ फेसलिफ्ट में सीवीटी नहीं दिया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Datsun Signs Actor Aamir Khan as its Brand Ambassador in India. Read in Hindi.
Story first published: Friday, October 5, 2018, 17:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X