TRENDING ON ONEINDIA
-
महागठबंधन में अखिलेश के हिस्से आया 'जिला गाजियाबाद', क्या ढहा पाएंगे BJP का किला?
-
शुक्रवार को सोने चांदी की कीमतों में भारी गिरावट
-
Jio ने लॉन्च किया Jio Group Talk, अब दोस्तों से करें मजेदार और स्टालिश टॉक
-
स्टडी: बस इस एक शब्द से कपल का रिश्ता बनता है मजबूत
-
Total Dhamaal Review: अजय देवगन आपके 205 रुपए नहीं लौटा पाएंगे- डूब गए फैंस के पैसे!
-
INDvEND: एकता बिष्ट की फिरकी में फंसी इंग्लिश टीम, भारत ने 66 रनों से जीता पहला मैच
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
मात्र 3.58 लाख की कीमत पर लॉन्च हुई डैटसन रेडी-गो लिमिटेड एडिशन
डैटसन ने अपनी पॉपुलर हैचबैक रेडी-गो का लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। ये दो इंजन ऑप्शन, 0.8 लीटर और 1.0 लीटर पेट्रोल में उपलब्ध होगा। कंपनी ने 0.8 लीटर वाले डैटसन रेडी-गो लिमिटेड एडिशन की कीमत मात्र 3.58 लाख रुपए रखी है, वहीं 1.0 लीटर के लिए आपको 3.85 लाख रुपए चुकाने पड़ेंगे। ये सभी कीमतें दिल्ली एक्स-शोरूम की हैं।
डैटसन रेडी-गो लिमिटेड एडिशन होने के कारण स्वाभाविक तौर पर इसमें कई एडिशनल फीचर्स मिलते हैं। डैटसन रेडी-गो लिमिटेड एडिशन में आपको कई अपडेट भी देखने को मिलेंगे। हालांकि इसमें मैकेनिकल तौर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। डैटसन रेडी-गो लिमिटेड एडिशन की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है और ये देश के सभी निसान और डैटसन डीलरशीप पर बिक्री के लिए भी उपलब्ध है।
डैटसन रेडी-गो लिमिटेड एडिशन कुल तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी, जिसमें सिल्वर, सफेद और लाल कलर शामिल है। डैटसन रेडी-गो लिमिटेड एडिशन के कॉस्मेटिक अपडेट की बात करें तो इसमें नया रूफ रैप, बॉडी ग्राफीक्स ईत्यादि मिलते हैं। इसके साथ ही फ्रंट ग्रिल पर लाल एक्सेंट और पीछे के गेट पर ग्राफिक्स दिये गए हैं।
MOST READ: 2018 महिंद्रा मराजो महज 9.9 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ भारत में लॉन्च
डैटसन रेडी-गो लिमिटेड एडिशन के इंटीरियर की बात करें तो इसमें लाल और ब्लैक कलर की सीट अपहोलस्ट्री दी गई है और साथ ही AC वेंट्स और कार्पेट मैट पर एक्सेंट्स दिये गए हैं। इसके अलावा इस हैचबैक में आपको रियर पार्किंग असिस्ट सेंसर, डिस्टेंस डिस्प्ले डिवाइस, सैटिन क्रोम गियर बेजल और क्रोम डोर हैंडल्स दिये गए हैं।
जैसा की ऊपर हमने बताया की डैटसन रेडी-गो लिमिटेड एडिशन दो इंजन ऑप्शन के साथ आता है। 799 सीसी पेट्रोल इंजन 53 बीएचपी की पावर और 72 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है वहीं 999 सीसी का पेट्रोल इंजन 67 बीएचपी की पावर और 91 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन में ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के तौर पर दिया गया है।
लॉन्च के मौके पर बोलते हुए पीटर क्लिसोल्ड, वीपी, मार्केटिंग, निसान मोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, ने कहा, "त्योहार के इस मौसम में डैटसन अपनी इस लिमिटेड एडिशन से लोगों की खुशियां और बढ़ा देना चाहता है। पावर पैक प्रदर्शन के साथ ताज़ा डिजाइन ग्राहकों के प्रति प्रगतिशील पेशकश करने के प्रति हमारी वचनबद्धता की गवाही है और गतिशीलता समाधान भी। "
MOST READ: जिसके लिए स्कोडा डीलरशीप ने मांगे 1.68 लाख, लोकल वर्कशॉप ने 1000 रुपए में किया वो काम
भारत में डैटसन रेडी-गो लिमिटेड एडिशन के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से रेनॉ क्विड और मारुति सुजुकी ऑल्टो से होगा।