बड़ा धमाका: स्कूटर की कीमत में घर लाइये ये बेहतरीन लग्जरी कारें

खुली सड़क पर कार के विंडशिल्ड से पीछे जाती दुनिया को देखने का सुखद अहसास भला किसे अच्छा नहीं लगता है। हर किसी का सपना होता है कि वो एक बेहतरीन कार का मालिक हो और जब मन करे वो ड्राइव पर जा सके।

खुली सड़क पर कार के विंडशिल्ड से पीछे जाती दुनिया को देखने का सुखद अहसास भला किसे अच्छा नहीं लगता है। हर किसी का सपना होता है कि वो एक बेहतरीन कार का मालिक हो और जब मन करे वो ड्राइव पर जा सके। लेकिन कारों की उंची कीमत और आम जिंदगी में बढ़ती जरूरतों के चलते बहुत से लोगों का ये ख्वाब महज एक ख्वाब ही रह जाता है।

बड़ा धमाका: स्कूटर की कीमत में घर लाइये ये बेहतरीन लग्जरी कारें

लेकिन आज हम आपके इस ख्वाब को पूरा करने के लिए एक बेहतरीन उपाय लेकर आये हैं। यदि आप भी लंबे समय से कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन बजट के कारण कार नहीं खरीद पा रहे हैं। तो यूज्ड कार मार्केट यानी की पुरानी कारों का बाजार इसमें आपकी बेशक मदद करेगा। आज हम आपको 10 ऐसी बेहतरीन कारों के बारे में बतायेंगे जो यूज्ड कार मार्केट में एक होंडा एक्टिवा की कीमत में मौजूद हैं। तो आइये जानते हैं कि, आप कैसे इन कारों के मालिक बन सकते हैं -

बड़ा धमाका: स्कूटर की कीमत में घर लाइये ये बेहतरीन लग्जरी कारें

मारुति 800 - कीमत: 25,000 से 1.2 लाख रुपये तक

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के साथ ही देश की पहली बेहतरीन कार मारुति 800 एक लेजेंडरी कार है। इस कार ने देश भर में न जाने कितने लोगों के कार के सपने को सच किया है। अपने खास लुक और बेहद ही लो मेंटेनेंस के चलते ये कार लंबे समय से देश के मशहूर रही है। मारुति 800 भारतीय बाजार की पहली फ्रंट व्हील ड्राइव कार थी। इस समय पुरानी कारों के लिए बहुत सी ऐसी वेबसाइट मौजूद हैं जो कि महज 25,000 रुपये में आपको मारुति 800 उपलब्ध करा रही हैं। ये कीमत आपकी शहर के अनुसार बदल भी सकती है। लेकिन आप इसे चेक कर सकते हैं।

बड़ा धमाका: स्कूटर की कीमत में घर लाइये ये बेहतरीन लग्जरी कारें

मारुति जेन - कीमत: 30,000 से 1.2 लाख रुपये तक

हमारी इस फेहरिस्त में दूसरी कार भी मारुति की है। मारुति जेन अपने समय में बेहद शानदार और दमदार इंजन क्षमता वाली कार रही है। कंपनी ने इस कार में 3 सिलेंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। आपको बता दें कि, कंपनी ने इस कार को पहली बार सन 1993 में भारतीय बाजार में पेश किया था और सन 2006 तक इस कार की बिक्री की गई। इस कार के पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी ने 993 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है।

बड़ा धमाका: स्कूटर की कीमत में घर लाइये ये बेहतरीन लग्जरी कारें

वहीं इसके डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 1527 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। मारुति ने जेन की लाखों यूनिट की बिक्री की है और सबसे बड़ी बात ये है कि, आप आसानी से इस कार के स्पेयर पार्ट्स को देश के किसी भी हिस्से में पा सकते हैं। यूज्ड कारों के मार्केट में ये कार 30,000 रुपये से लेकर 1.2 लाख रुपये तक की कीमत में उपलब्ध है।

बड़ा धमाका: स्कूटर की कीमत में घर लाइये ये बेहतरीन लग्जरी कारें

मारुति एस्टीम - कीमत: 45,000 रुपये

देश में जब भी बेहतरीन सिडान करों का जिक्र होता है तो मारूति स्टीम की नाम सबसे पहले आता हैं, ये देश की पहली सिडान कार थी। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई इस कार का मालिक हर कोई बनना चाहता था। अपने दौर में ये कार मीडिल क्लॉस फैमिली के लिए एक स्टेट्स सिंबल हुआ करती थी। आज भी कई लोग इस कार के दिवाने है।

बड़ा धमाका: स्कूटर की कीमत में घर लाइये ये बेहतरीन लग्जरी कारें

बेहद ही आकर्षक लुक के साथ ही कंपनी ने इस कार में बेहतरीन स्पेश भी प्रदान किया था। ये एक बेहद ही किफायती सिडान कार रही है। कंपनी ने इस कार में 1298 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि कार को 85 पीएस की पॉवर और 110 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। ये एक 4 स्ट्रोक वॉटर कूल्ड इंजन है। सेकेंड हैंड कार मार्केट में आज के समय में मारुति स्टीम की शुरूआती कीमत 45,000 रुपये है।

बड़ा धमाका: स्कूटर की कीमत में घर लाइये ये बेहतरीन लग्जरी कारें

हुंडई सैंट्रो - कीमत 50,000 रुपये

भारतीय बाजार में हैचबैक कारों की मांग सबसे ज्यादा रही है। अपने समय की बेहद ही लोकप्रिय हैचबैक कार सैंट्रो भी हमारी इस फे​हरिस्त में शामिल है। दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने जब देश की सड़क पर अपनी इस कार को पेश किया था उस वक्त इस कार ने मारुति 800 को कड़ी टक्कर दी थी। इसका मुख्य कारण कार का इंटीरियर, स्पेश, लुक और बेहतरीन फीचर्स थें।

बड़ा धमाका: स्कूटर की कीमत में घर लाइये ये बेहतरीन लग्जरी कारें

आज भी ये कार कई लोगों के दरवाजे की शान है। एक मध्यम वर्गीय परिवार के लिए हुंडई सैंट्रो एक बेहद ही किफायती और आरामदेह कार साबित हुई है। हालांकि कंपनी अब सैंट्रो के नये जेनरेशन को पेश करने जा रही है। लेकिन इसका पिछला जेनरेशन भी भारतीय बाजार में खासा लोकप्रिय रहा है। कंपनी ने इस कार में 1086 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि कार को 62 बीएचपी का शानदार पॉवर और 96 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। माइलेज के मामले में भी ये कार बेहद ही शानदार रही है ये कार तकरीबन 17 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देने में सक्षम है। आज भी आपको ये कार सड़कों पर फर्राटा भरती हुई दिख जाती है। यूज्ड कार मार्केट में हुंडई सेंट्रो की शुरूआती कीमत महज 50,000 रुपये है।

बड़ा धमाका: स्कूटर की कीमत में घर लाइये ये बेहतरीन लग्जरी कारें

मारुति ओमनी - कीमत: 50,000

मारुति की एक बेहद ही लोकप्रिय कार ओमनी जिसका जलवा आज भी कायम है। जब से इस कार को पेश किया गया है तब से मारुति ओमनी ने भारतीय बाजार में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। अपने खास स्लाइडिंग डोर के लिए ये कार लोगों के बीच खासी लोकप्रिय रही है। इसके अलावा इस कार में कंपनी ने बेहतरीन स्पेश प्रदान किया है जो कि इस कार को बहुउपयोगी बनाता है। ये कार ट्रांस्पोटर्स के बीच खासी मशहूर रही है आज भी इस कार को एक बेहतरीन कैरियर के तौर पर इस्तेमाल करते हुए आसानी से देखा जा सकता है। आज के समय में सेकेंड हैंड कार मार्केट में ये कार 50,000 रुपये की कीमत में भी आसानी से मिल जाती है।

बड़ा धमाका: स्कूटर की कीमत में घर लाइये ये बेहतरीन लग्जरी कारें

टाटा इंडिका - कीमत: 40,000 रुपये

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की बेहद ही लोकप्रिय हैचबैक कार टाटा इंडिका से भला कौन परीचित नहीं होगा। टाटा मोटर्स ने इस कार को खासकर भारतीय बाजार के लिए तैयार किया था। इसके अलावा ये कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली पहली हैचबैक कार भी थी। जब इस कार को बाजार में पेश किया गया था, उस वक्त इस कार ने मारुति को कड़ी टक्कर दी थी।

बड़ा धमाका: स्कूटर की कीमत में घर लाइये ये बेहतरीन लग्जरी कारें

मध्यम वर्गीय परिवारों में ये कार खासी लोकप्रिय रही है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में उपलब्ध थी। टाटा मोटर्स ने इंडिका के कई जेनरेशन को बाजार में उतारा था। आज भी कंपनी इसी कार के प्लेटफॉर्म पर कई अन्य कारों को बाजार में पेश कर चुकी है। यूज्ड कार मार्केट में टाटा इंडिका आसानी से 50,000 रुपये की शुरूआती कीमत में मिल सकती है।

बड़ा धमाका: स्कूटर की कीमत में घर लाइये ये बेहतरीन लग्जरी कारें

टाटा नैनो - कीमत: 45,000 रुपये

रतन टाटा के सपने की स्टीयरिंग को अपनी मुट्ठी में करने का इससे बेहतर मौका और कुछ भी नहीं हो सकता है। टाटा मोटर्स ने कुछ सालों पहले जब देश की सबसे सस्ती कार नैनो को भारतीय बाजार में पेश किया था उस वक्त इस कार ने देश की सबसे किफायती और लो मेंटेनेंस कार के तौर पर अपनी एक खास पहचान बनाई थी। इस कार को लखटकिया भी कहा जाता था।

बड़ा धमाका: स्कूटर की कीमत में घर लाइये ये बेहतरीन लग्जरी कारें

हालांकि रतन टाटा ने देश को महज एक लाख रुपये की कीमत में कार देने का वादा किया था, लेकिन इस कार की प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ती गई लेकिन फिर भी इस कार को कंपनी ने देश में 1,40,000 रुपये में पेश कर दिया था। कंपनी ने इस कार में देश का सबसे छोटा इंजन 624 सीसी की क्षमता वाला मल्टी पॉइंट फ्यूल इंजेक्शन इंजन का प्रयोग किया है। जो कि कार को 37.5 बीएचपी का पॉवर प्रदान करता है। नैनो रतन टाटा का ड्रीम प्रोजेक्ट था, इसका निर्माण कंपनी अपने गुजरात स्थित प्लांट से करती है। आज के समय में भी ये कार खासी लोकप्रिय है, यूज्ड कार मार्केट में टाटा नैनो 50,000 रुपये की कीमत में आसानी से मिल सकती है।

बड़ा धमाका: स्कूटर की कीमत में घर लाइये ये बेहतरीन लग्जरी कारें

मारुति सुजुकी वैगनआर - कीमत: 40,000

मारुति सुजुकी की तीसरे सबसे ज्यादा लोकप्रिय कारों में शामिल वैगनआर का आज भी कोई जवाब नहीं है। अपने खास लुक के चलते ये कार एक आइडल फैमिली कार साबित हुई थी। कंपनी ने इसके कई जेनरेशन को बाजार में पेश किया था। मारुति सुजुकी वैगनआर को टॉल ब्वाय के नाम से भी जाना जाता है।

बड़ा धमाका: स्कूटर की कीमत में घर लाइये ये बेहतरीन लग्जरी कारें

इस कार के भीतर कंपनी ने बेहतरीन लेग रूम और स्पेश प्रदान किया है। इसके अलावा ये कार पेट्रोल और सीएनजी वैरिएंट में भी उपलब्ध है। आपको बता दें कि, अब तक मारु​ति सुजुकी ने कई लाख वैगनआर कारों की बिक्री दर्ज की है। ये कार कंपनी की तरफ से तीसरी सबसे ज्यादा प्रोडक्शन वाली कार है। सेकेंड हैंड कार मार्केट में वैगनआर आसानी से 40,000 रुपये की शुरूआती कीमत में मिल सकती है।

बड़ा धमाका: स्कूटर की कीमत में घर लाइये ये बेहतरीन लग्जरी कारें

होंडा सिटी - कीमत: 40,000 रुपये

जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा की बेहतरीन सिडान कार होंडा सिटी का आज भी अपने सेग्मेंट में कोई दूसरा कोई जवाब नहीं है। कंपनी ने जब से इस कार को बाजार में पेश किया था तब से लेकर आज तक युवाओं के बीच इस कार का खास क्रेज रहा है। कंपनी ने इस कार के कई जेनरेशन को पेश किया और सबसे खास बात ये कि, भारतीय बाजार में 20 सालों के लंबे सफर के बावजूद इस कार की बिक्री आज भी कंपनी शानदार तरीके से कर रही है।

बड़ा धमाका: स्कूटर की कीमत में घर लाइये ये बेहतरीन लग्जरी कारें

बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार को देखकर हर किसी का दिल धड़क उठता है। होंडा सिटी जापानी तकनीकी और ज्ञान का एक बेजोड़ नमूना है। सेकेंड हैंड कार मार्केट में पुरानी होंडा सिटी आपको असानी से 40,000 रुपये की शुरूआती कीमत में मिल सकती है।

बड़ा धमाका: स्कूटर की कीमत में घर लाइये ये बेहतरीन लग्जरी कारें

मित्शुबिशी लांसर - कीमत: 45,000

मित्शुबिशी की शानदार सिडान कार लांसर से तो भला हम सभी परिचित हैं। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार को जब कंपनी ने भारतीय बाजार में पेश किया था उस वक्त अपने सेग्मेंट में इस कार का दूसरा कोई सानी नहीं था। लंबे समय तक कंपनी ने इस कार की बिक्री भारतीय बाजार में की थी। यदि आप भी इस कार के मालिक बनना चाहते हैं तो सेकेंड हैंड कार मार्केट में ये कार महज 45,000 रुपये में ही उपलब्ध है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
We bring 10 reliable and comfortable used cars that can be bought at the price of a Honda Activa! Nevertheless, one should know that maintaining a car is more expensive than two-wheelers. Even so, if you want to look for reliable options available in the used car market at the price of an Activa, here are they.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X