इस तारीख को लांच होगी नई BMW X7, बेहद ही दमदार होगी ये एसयूवी

भारतीय बाजार में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 31 जनवरी 2019 को कंपनी भारतीय बाजार में अपनी शानदार एसयूवी BMW X7 को लांच करेगी।

भारतीय बाजार में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है। इसी क्रम में जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू भी बहुत जल्द ही अपने एसयूवी रेंज में एक और शानदार कार को शामिल करने जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 31 जनवरी 2019 को कंपनी भारतीय बाजार में अपनी शानदार एसयूवी BMW X7 को लांच करेगी। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी को कंपनी पहली बार लॉस एंजिल्स आॅटो शो के दौरान प्रदर्शित किया था। आपको बता दें कि, बीएमडब्ल्यू की तरफ से ये पहली 7 सीटर एसयूवी होगी।

इस तारीख को लांच होगी नई BMW X7, बेहद ही दमदार होगी ये एसयूवी

हाल ही में बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में अपनी एम 50डी के टॉप वैरिएंट को पेश किया था, इसके लोअर वैरिएंट को भविष्य में लांच किया जायेगा। वैरिएंट्स के लांचिंग के बीच में आये इस अंतराल का मुख्य कारण ये है कि कंपनी अपनी एक्स7 को स्थानीय स्तर पर असेंबल कर रही है। इसके लोअर वैरिएंट में xDrive 40i और xDrive 30d शामिल हैं।

इस तारीख को लांच होगी नई BMW X7, बेहद ही दमदार होगी ये एसयूवी

भारतीय बाजार में जिस BMW X7 को पेश किया जायेगा वो अलग अलग इंजन आॅप्शन के साथ उपलब्ध होगी। जिसमें xDrive 40i वैरिएंट में कंपनी ने 3.0 लीटर की क्षमता स्ट्रेट सिक्स टर्बो इंजन का प्रयोग किया है जो कि कार को 340 बीएचपी का आउटपुट प्रदान करती है। इसके अलावा xDrive 30d वैरिएंट में कंपनी ने 3.0 लीटर की क्षमता का स्ट्रेट सिक्स टर्बो डीजल इंजन का प्रयोग किया है जो कि कार को 400 बीएचपी का पॉवर प्रदान करती है। वहीं M 50d वैरिएंट में कंपनी ने 3.0 लीटर इनलाइन सिक्स सिलेंडर युक्त क्वॉड टर्बोचार्ज डीजल इंजन का प्रयोग किया है।

इस तारीख को लांच होगी नई BMW X7, बेहद ही दमदार होगी ये एसयूवी

इस एसयूवी में आपको अलग अलग ड्राइविंग मोड भी मिलेंगे। जिसमें एक्स सैंड, एक्स ग्रैवेल, एक्स रॉक्स और एक्स स्नो मोड शामिल हैं। ये अलग अलग ड्राइविंग मोड आपको विभिन्न प्रकार के सड़कों पर आरामदेह ड्राइविंग का अहसास करायेंगे। आप इस एसयूवी को रेत, वर्फ और पहाड़ी किसी भी तरह के सरफेस पर आसानी से ड्राइव कर सकते हैं।

इस तारीख को लांच होगी नई BMW X7, बेहद ही दमदार होगी ये एसयूवी

जैसा कि हमने आपको पूर्व में बताया कि, नई एक्स7 बीएमडब्ल्यू की तरफ से पेश की जाने वाली पहली 7 सीटर एसयूवी होगी। तो कंपनी या तो इस एसयूवी में 6 सीट (बीच वाली पंक्ति में कैप्टन सीट) का प्रयोग कर सकती है या फिर इसमें कुल 7 सीट (बीच वाली पंक्ति में बेंच) का प्रयोग कर सकती है। इसके अलावा नई BMW X7 में कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स को भी बखूबी शामिल किया है। जिसमें 12.3 इंच का शानदार ट्चस्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल, थ्री पीस ग्लॉस रूफ का प्रयोग करेगी।

इस तारीख को लांच होगी नई BMW X7, बेहद ही दमदार होगी ये एसयूवी

नई बीएमडब्ल्यू एक्स7 पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

जब कंपनी नई BMW X7 को भारतीय बाजार में पेश करेगी तो ये कंपनी की तरफ से एक फ्लैगशिप एसयूवी मॉडल होगी। हालांकि लांचिंग के पहले इस एसयूवी की कीमत के बारे में सटीक अनुमान लगा पाना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन जानकारों की माने तो कंपनी इस एसयूवी को भारतीय बाजार में 1.2 करोड़ रुपये तक लांच कर सकती है। भारतीय बाजार में ये एसयूवी आॅडी क्यू7, मर्सडीज बेंज जीएलएस और लैंडरोवर डिस्कवरी को कड़ी टक्कर देगी। इस समय भारतीय बाजार में एसयूवी वाहनों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। सामान्य ब्रांड से लेकर लग्जरी वाहन निर्माता तक हर होई इस सेग्मेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में जुड़ा है। वहीं लग्जरी ब्रांड के तौर पर बीएमडब्ल्यू एक्स7 कई मायनो में बेहद ही खास होगी। इस एसयूवी के बाजार में आने के बाद आॅउी, लैंडरोवर और मर्सडीज को एक कड़ा प्रतिद्वंदी भी मिलेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW is all set to launch their latest flagship SUV, the X7 in the Indian market on the 31st January 2019. The new BMW X7 was first showcased globally at the 2018 Los Angeles Auto Show, earlier this year. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, December 29, 2018, 15:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X