नए BS-VI पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च हुई BMW X1

बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपनी पॉपुलर X1 लाइनअप में BS-VI उत्सर्जन नियमों को पुरा करने वाले नए पेट्रोल इंजन के साथ नई कार उतारी है। बता दें इसका डीजल वेरिएटं मार्केट में पहले से ही बिक रहा है। इस नए BMW X1 sDrive20i को 37.50 लाख रुपए एक्स-शोरूम, भारत की कीमत के साथ उतारा गया है। ये बिलकुल डीजल वेरिएंट की तरह ही है बस इसका बैजिंग उससे थोड़ा अलग है। इसे कंपनी के चेन्नई स्थित प्लांट में ही बनाया जाएगा।

नए BS-VI पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च हुई BMW X1

BMW X1 में अब 2.0-लीटर, फोर-सिलिंडर पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा जो कि 189 बीएचपी की पावर और 280 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करती है। इस इजंन को 7-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। इसकी टॉप स्पीड 224 किलोमीटर प्रतिघंटा है और 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ने में इसे मात्र 7.6 सेकंड का समय लगता है।

नए BS-VI पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च हुई BMW X1

जैसा की ऊपर हमने बताया कि इंजन और बैजिंग के अलावा इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। डीजल वेरिएंट की तरह ही इसमें, सिग्नेचर किडनी ग्रिल, पैनोरमिक सनरूफ, एंबीयंट लाइटिंग, LED हेडलैंप और डेटाइम रनिंग लाइट्स और 18-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं।

नए BS-VI पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च हुई BMW X1

BMW X1 के इंटीरियर की बात करें तो इसमें स्पीड-सेंसेटिव असिस्टेंस, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस इंफोटेनमेंट में आपको आई-ड्राइव, नेविगेशन, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और BMW ऐप मिलते हैं। इसके अलावा इसमें टू-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एंबीयंट लाइटिंग, मल्टी फंक्शन स्पोर्ट्स लेदर स्टीयरिंग व्हील, हेड्स अप डिस्प्ले लगे हैं। BMW X1 के में दो कलर के केबिन का विकल्प मिलता है जिसमें ऑइस्टर/ब्लैक या सेंसटेक ब्लैक/ ब्लैक शामिल है।

नए BS-VI पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च हुई BMW X1

BMW X1 में पैसेंजर की सुरक्षा का भी पुरा ख्याल रखा गया है। पैसेंजर और ड्राइवर की सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, ब्रेक असिस्ट के साथ एबीएस, डाइनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और रन-फ्लैट टायर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल किये गये हैं।

नए BS-VI पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च हुई BMW X1

BMW X1 कई कलर ऑप्शन में उलब्ध होगी जिसमें नॉन-मेटैलिक अल्पाइन से लेकर अन्य मेटैलिक कलर जैसे की मेडिटेरेनियन ब्लू और स्पार्किंग ब्लू आदि शामिल है।

नए BS-VI पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च हुई BMW X1

भारत में BMW X1 के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से मर्सिडीड-बेंज GLA, ऑडी Q3 और वोल्वो XC40 से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW X1 Launched With BS-VI Compliant Petrol Engine; Priced At Rs 37.50 Lakh. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, October 4, 2018, 18:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X