BMW M2 Competition भारत में जल्द होगी लॉन्च

BMW ने अपनी एंट्री लेवल परफॉर्मेंस कार M2 Competition को अपनी वेबसाइट पर डाल दिया है। M2 Competition इस समय M सीरिज की एक एंट्री लेवल और बेहतरीन परफॉरमेंस वाली कार है।

By Abhishek Dubey

BMW ने अपनी एंट्री लेवल परफॉर्मेंस कार M2 Competition को अपनी वेबसाइट पर डाल दिया है। M2 Competition इस समय M सीरिज की एक एंट्री लेवल और बेहतरीन परफॉरमेंस वाली कार है। हालांकि वेबसाइट पर इसके इंडिया में लॉन्च होने की कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन हम अनुमान लगा सकते हैं कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

BMW M2 Competition भारत में जल्द होगी लॉन्च

नई M2 Competition को कंपनी नई डिजाइन और एक्सट्रा फीचर्स के साथ उतारा है। ये काफी स्पोर्टी और शार्प लगती है। इसके फ्रंट में जो किडनी ग्रिल लगाया गया है उसे ग्लॉस ब्लैक फिनिशिंग दी गई है और साथ ही इसके बोनट को इस बार काफी मस्क्यूलर बनाया गया है जिसकी वजह से इसकी फ्रंट डिजाइन काफी बोल्ड और एट्रैक्टिव लगती है।

BMW M2 Competition भारत में जल्द होगी लॉन्च

BMW M2 Competition के साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें छोटा व्हीलबेस और डिस्टिंक्ट शोल्डर लाइन दी गई है। छोटे व्हीलबेस और शोल्डर लाइन के कारण कार काफी स्लीक और कूप टाइप लगती है। इसके अलावा BMW M2 Competition में रेग्यूलर मॉडल में दिये गए 19-इंच फाइव स्पोक अलॉय व्हील के मुकाबले 10 स्पोक अलॉय व्हील लगाए गए हैं।

BMW M2 Competition भारत में जल्द होगी लॉन्च

वहीं अगर BMW M2 Competition का रियर प्रोफाइल देखें तो ये भी काफी शानदार है है। इसमें नए डिजाइन के बंपर और क्वॉड एग्जॉस्ट लगे हैं। इसके अलावा रियर मेंआपको M2 का बैजिंग भी देखनो को मिलेगा। इस बैजिंग के कारण कार और भी स्पोर्टी लगती है।

BMW M2 Competition भारत में जल्द होगी लॉन्च

BMW M2 Competition के इंटीरियर में आपको सभी लेटेस्ट और प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे। इसमें लेदर, फाइबर और कार्बन के साथ अन्य मैटेरियल का इस्तेमाल करके इसे बेहद ही एलिगेंट तरह से डिजाइन किया गया है। इसमें BMW iDrive इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगा है जो कि हर्मन ऑडियो सिस्टम, बहुत सारे एप और बिल्ट-इन सैटेलाइट नेविगेशन के साथ आता है।

BMW M2 Competition भारत में जल्द होगी लॉन्च

BMW M2 Competition में बेहद ही प्रीमियम लेदर सीट लगाई गई है जो की काफी कंपर्टेबल और रीच लगती है। इसके अलावा बैक पैसेंजर के लिए इसमें बेंच सीट लगाई गई हैं। ये बेंच सीट भी लेदर की ही है।

BMW M2 Competition भारत में जल्द होगी लॉन्च

BMW M2 मैकेनिकली M3 और M4 की तरह ही है लेकिन इसका डाइमेंशन कॉम्पैक्ट है। ये एक ड्राइविंग फोकस कार है उसी हिसाब से इसको डिजाइन भी किया गया है। ये कार अपनी टैगलाइन ‘Designed for driving pleasure' से बिल्कुल मैच खाती है।

BMW M2 Competition भारत में जल्द होगी लॉन्च

BMW M2 Competition में 3.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड स्ट्रेट-सिक्स इंजन लगा है जो कि 400 बीएचपी की पावर और 550 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है जो कि पीछे के पहियों को पावर सप्लाई करता है।

BMW M2 Competition भारत में जल्द होगी लॉन्च

जैसा कि हमने बताया BMW M2 Competition एक परफॉरमेंस कार है। इसकी एक्सीलेरेशन और टॉप स्पीड भी वैसी ही है। 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ने में इसे मात्र 4.2 सेकंड का समय लगता है और इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रतिघंटे की है। इसके अलावा आप 'M2 ड्राइवर पैकेज' भी खरीद सकते हैं, जिसकी सहायता से आप कार की स्पीड 280 किलोमीटर प्रतिघंटे तक बढ़ा सकते हैं।

BMW M2 Competition भारत में जल्द होगी लॉन्च

भारत में BMW M2 Competition के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से पोर्शे 718 Cayman, Mercedes-AMG SLC 43 और ऑडी RS5 से होगा। वैसे कंपनी ने इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया है लेकिन इसे 85 लाख रुपए एक्स शोरूम में बेचा जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW M2 Competition Listed On Indian Website — The Best Modern M-Car Should Launch In India Soon! Read in Hindi.
Story first published: Thursday, August 16, 2018, 12:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X