BMW ने लांच किया मोबाइल एप्प, अब उंगलियों की टिप पर मिलेगी हर जानकारी

जर्मनी की प्रमुख लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्लू ने भारतीय बाजार में अपनी ग्राहकों की सुविधा के लिए एक शानदार मोबाइल एप्प लांच किया है।

जर्मनी की प्रमुख लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्लू ने भारतीय बाजार में अपनी ग्राहकों की सुविधा के लिए एक शानदार मोबाइल एप्प लांच किया है। इस मोबाइल एप्प की मदद से बीएमडब्लू के ग्राहक अब महज अपनी उंगलियों के टिप पर ही अपनी कार से जुड़ी तमाम जानकारियां हासिल कर सकते हैं। हालांकि ओवरसीज मार्केट में बीएमडब्लू का ये मोबाइल एप्प काफी दिनों पहले से ही मौजूद था लेकिन इस एप्प को खासकर भारतीय बाजार के लिए बनाया गया है।

BMW ने लांच किया मोबाइल एप्प, अब उंगलियों की टिप पर मिलेगी हर जानकारी

बीएमडब्लू के इस नये मोबाइल एप्प से ग्राहकों को कई तरह के लाभ मिलेंगे। इस एप्प के जरिये ग्राहक अपनी बीएमडब्लू कार से संबंधित सभी प्रकार के डाटा या जानकारी को हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा कार के बारे में या फिर कंपनी द्वारा शुरू किये गये किसी आॅफर या सर्विस की भी जानकारी ग्राहकों को सीधे इस एप्प के माध्यम से मिलती रहेगी। इसके लिए ग्राहकों को सर्विस सेंटर या फिर डिस्ट्रीब्यूटरशिप पर भी जाने की कोई जरूरत नहीं होगी।

BMW ने लांच किया मोबाइल एप्प, अब उंगलियों की टिप पर मिलेगी हर जानकारी

ग्राहक कार से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत या सुझाव के लिए मोबाइल एप्प के ही माध्यम से अपनी एप्वाइंटमेंट भी फिक्स कर सकते हैं। ये एप्प आपके नजदीकी डीलरशिप के बारे में भी पूरी जानकारी मुहैया करायेगा। ये बीएमडब्लू एप्प ग्राहकों को रोड साइड एसिस्टेंस भी प्रदान करेगा इसके अलावा शोरूम से सम्बंधित जनरल कस्टमर केयर नंबर भी एप्प के द्वारा मुहैया कराये जायेगा।

BMW ने लांच किया मोबाइल एप्प, अब उंगलियों की टिप पर मिलेगी हर जानकारी

इसके अलावा इसमें बीएमडब्लू के सभी मॉडलों की गैलरी, उनके फीचर्स, स्पेशिफिकेशन और कीमत के बारे में भी पूरी जानकारी इस एप्प में शामिल किये गये हैं। इस एप्प के माध्यम से ग्राहक बीएमडब्लू के मर्चेंडाइज की खरीदारी भी कर सकते हैं जो की उचित कीमत पर इस एप्प पर उपलब्ध होंगे।

BMW ने लांच किया मोबाइल एप्प, अब उंगलियों की टिप पर मिलेगी हर जानकारी

जिस प्रकार से देश में मोबाइल क्रांति हुई और टेक्नोलॉजी ने जोर पकड़ा है उसे देखते हुए कंपनी का ये कदम ग्राहकों के लिए बेहद ही सुविधाजनक है। इससे ग्राहकों को बेहद सहूलियत मिलेगी। इस एप्प से जुड़े कुछ फीचर्स को हम यहां नीचे बता रहे हैं जो कि, इस प्रकार से हैं -

BMW ने लांच किया मोबाइल एप्प, अब उंगलियों की टिप पर मिलेगी हर जानकारी

बीएमडब्लू इंडीविड्यूअल: आप इसके जरिए बीएमडब्लू के उत्पादों को अपनी जरूरत के अनुसार कस्टमाइज कर के चुन सकते हैं और उनकी बखूबी खरीदारी भी कर सकते हैं।

बीएमडब्लू लाइफस्टाइल कैटलॉग: इस कैटेगरी में आप बीएमडब्लू के कार, बाइक, या ​साइकिल के एक्सेसरीज को फोटो और वीडियो के जरिये देख सकते हैं और अपनी मनपसंद एक्सेसरीज का चुनाव कर उनकी खरीदारी कर सकते हैं।

BMW ने लांच किया मोबाइल एप्प, अब उंगलियों की टिप पर मिलेगी हर जानकारी

बीएमडब्लू एम लैपटाइमर: इस कैटेगरी में आप अपनी बीएमडब्लू कार को रियल टाइम के साथ ट्रैक कर सकते हैं, मसलन कार की सर्विसिंग, ड्राइविंग किलोमीटर, बैटरी स्टेटस आदि। इन सभी बातों का रियल टाइम डाटा आपको इसी कैटे​गरी में आसानी से मिलेगा।

बीएमडब्लू आई विजूअलाइजर: इस कैटेगरी में कंपनी ने अपनी आई सीरीज से सम्बंधित कारों के बारे में जानकारी मु​हैया कराई है। जैसे कि, बीएमडब्लू i3 और i8 जैसी कारों से सम्बंधित एक्सेसरीज आदि को आप अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं।

बीएमडब्लू आॅगमेंटेड: इस कैटेगरी में कंपनी अपनी मशूहर कार बीएमडब्लू 7 सीरीज के कस्टमाइजेशन का आॅपशन उप्लब्ध कराया है। फिलहाल ये सर्विस केवल बीएमडब्लू 7 सीरीज के लिए ही उपलब्ध कराई गई है।

BMW ने लांच किया मोबाइल एप्प, अब उंगलियों की टिप पर मिलेगी हर जानकारी

बीएमडब्लू इंडिया के एप्प पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

बीएमडब्लू इंडिया एप्प भारतीय बाजार के लिए एक बेहद ही जरूरी सर्विस थी जिसे कंपनी ने अब अपने ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा दिया है। आप इसे आसानी से अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर के कंपनी द्वारा प्रोवाइड कराई जाने वाली तमाम सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। आज के समय में समय की बचत करना सभी के लिए बेहद ही मुश्किल हो गया है। हर कोई चाहता है कि उससे जुड़ी सभी जरूरतों को वो बिना भाग दौड़ के आसानी से पूरा कर सके। तो इस मामले में बीएमडब्लू इंडिया का ये एप्प बेहद ही मददगार साबित होगा। ये एप्प गूगल प्लेस्टोर और एप्पल स्टोर पर भी उपलब्ध है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW India has launched their official smartphone application – the BMW India App. The official BMW app has been in foreign markets for quite some time, in their own regional iterations. Now, that the Indian version of the app has arrived on leading smartphone platforms, let's take a look at what it offers.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X