TRENDING ON ONEINDIA
-
पुलवामा हमला: सुरक्षाबलों से डरे जैश ने बदली रणनीति
-
पाक को जोर से लगेगा 200% का झटका, सिमट जाएगा सीमेंट कारोबार
-
पॉप-अप कैमरा और प्रीमियम स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में Xiaomi
-
दूध के साथ कभी न खाएं नमकीन चीजें
-
पुलवामा हमला: अजय देवगन का फैसला- पाकिस्तान में नहीं रिलीज करेंगे 'टोटल धमाल'
-
टीम इंडिया में वापसी को लेकर क्या है साहा का प्लान, जानें
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
त्योहार के इस मौसम में टाटा की इन कारों पर मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट
कार या कोई अन्य नई चीज खीरीदने के लिए लोग दीवाली, दशहरा जैसे त्योहारों का इंतजार करते हैं और कंपनियां भी इन मौकों पर ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक ऑफर देती हैं। टाटा मोटर्स ने भी ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने फेस्टिव सेल का एलान कर दिया है तो आइये जानते हैं कि किन कारों पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
टाटा टियागो
टाटा टियागो कमर्सियल तौर पर कंपनी की हिट कार रही है। अन्य कारों के मुकाबले उसकी सेल काफी अच्छी रही है। इसकी लोकप्रिय को देखते हुए कंपनी ने इसपर पहले साल का इंश्योरेंस 7,400 रुपए में देना का निर्णय लिया है। साथ ही इसपर 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।
टाटा टिगोर
जल्द ही कंपनी टाटा टिगोर का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने वाली है। इसके नए वर्जन को 10 अक्टूबर 2018 को लॉन्च कर दिया जाएगा। लेकिन इसके पहले हीं कंपनी ने इसपर ऑफर की घोषणा कर दी है। टाटा टिगोर पर पहले साल का इंश्योरेंस मात्र 6,899 रुपए में मिल रहा है। इसके अलावा इसपर 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस रखा गया है।
टाटा नेक्सन
टाटा नेक्सन कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनती जा रही है। टाटा नेक्सन की लगभग 4 हजार यूनिट हर साल बिक रही है। इस त्योहार पे टाटा मोटर्स ने अपनी बेस्ट सेलिंग कार पर 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 13,000 रुपए में पहले साल का इंश्योरेंस दे रही है।
टाटा हेक्सा
टाटा मोटर्स के लिए हेक्सा फ्लैगशीप एसयूवी है। अर्थात भारत में कंपनी की ये सबसे महंगी कार है। टाटा हेक्सा पर कंपनी कुल 98,000 रुपए तक का फायदा दे रही है जिसमें पहले साल का इंश्योरेंस और एक्सचेंज बोनस आदि शामिल है।
टाटा जेस्ट
टाटा जेस्ट कॉम्पैक्ट सिडैन पर 70,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 45,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
टाटा सफारी स्टॉर्म
टाटा सफारी स्टॉर्म एसयूवी पर कुल 80,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट और अन्य भी कई तरह के फायदे दिये जा रहे हैं। हालांकि ध्यान रहे कि डिस्काउंट की ये सभी रकम राज्य और शहर के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।
इन सब डिस्काउंट के अलावा टाटा मोटर्स अपने नए ग्राहकों को कई तरह के अन्य सरप्राइज गिफ्ट भी शामिल है। इसमें तनिश्क ज्वेलरी, एप्पल आईपॉड के साथ और भी बहुत कुछ शामिल है। इसके अलावा हर हफ्ते किसी एक लकी विनर को टाटा टियागो गिफ्ट कार गिफ्ट में मिलेगी। इसके अलावा कई कारों पर टाटा कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है जो 2 से 5 हजार के बीच मिलेगा।