बेंटले ने पेश की लग्जरी कार कॉन्टीनेंटल GT, कीमत जान दंग रह जायेंगे

भारतीय आॅटोमोबाइल बाजार दुनिया भर के वाहन निर्माताओं को संभावनाओं और प्रगति से लबरेज वो प्लेटफॉर्म देता है जिसका मुरीद हर कोई है।

भारतीय आॅटोमोबाइल बाजार दुनिया भर के वाहन निर्माताओं को संभावनाओं और प्रगति से लबरेज वो प्लेटफॉर्म देता है जिसका मुरीद हर कोई है। पिछले दो दशकों में भारतीय आॅटोमोबाइल बाजार में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। शायद यही कारण है कि दुनिया के एक से बढ़कर एक लग्जरी कार निर्माता भी यहां पर अपने संभावनाओं की जमीन तलाशने में लगे हैं। इसी क्रम में बिट्रेन की प्रमुख कार निर्माता कंपनी बेंटले ने देश के आईटी सिटी बेंग्लुरू में अपनी बेहतरीन लग्जरी कार कांटिनेंटल जीटी को प्रदर्शित किया है।

बेंटले ने पेश की लग्जरी कार कांटिनेंटल जीटी, कीमत जान दंग रह जायेंगे

ये कार बेंटले के भारतीय बाजार में डीलर एक्सक्लूसिव मोटर्स द्वारा पेश की गई है। इस कार को उन प्रमुख ग्राहकों के लिए प्रदर्शित किया गया जो इसके असल में दीवाने हैं या फिर ये कहें कि इस लग्जरी कार को खरीदने का दम रखते हैं। डीलरशिप का मानना है कि इस शोकॉस्ड के बाद लोग बेंटले की इस शानदार कार को करीब से जान सकेंगे। इस कार के प्रमुख फीचर्स और अन्य तकनीकी जानकारियों से रूबरू हो सकेंगे। बेंटले कांटिनेंटल जीटी का प्रदर्शन विट्ठल माल्या रोड़ पर स्थित यूबी सिटी में किया गया।

बेंटले ने पेश की लग्जरी कार कांटिनेंटल जीटी, कीमत जान दंग रह जायेंगे

आपको ये जानकर हैरानी नहीं होनी चाहिए कि इस कार की भारतीय बाजार में कीमत 3.7 करोड़ रुपये है। रोल्स रॉयस के बाद ये ब्रिटेन की दूसरी सबसे लग्जरी कार निर्माता कंपनी है। बेंटले कांटिनेंटल जीटी एक कूपे है ये सिडान कार की श्रेणी से उपर आती है। कंपनी की तरफ से तैयार ये सबसे ज्यादा लग्जरी कारों में से एक है। इस कार में कुल 4 सीट हैं। कंपनी ने इस कार को तैयार करने में खास डिजाइन, फीचर्स और तकनीकी का प्रयोग किया है।

बेंटले ने पेश की लग्जरी कार कांटिनेंटल जीटी, कीमत जान दंग रह जायेंगे

यदि आप इस कार को इसके पिछले वर्जन से तुलना करते हैं तो ये उससे काफी हद तक बेहतर है। इसे पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा शॉर्प डिजाइन प्रदान किया गया है। इसके अलावा कार के पिछले हिस्से में बेंटले हांचेज लगाये गये हैं। कंपनी ने इस नये मॉडल में कुछ नये फीचर्स और तकनीक का प्रयोग किया है जो कि इसे और भी बेहतर बनाते हैं।

बेंटले ने पेश की लग्जरी कार कांटिनेंटल जीटी, कीमत जान दंग रह जायेंगे

नई बेंटले कांटिनेंटल जीटी में कंपनी ने बेहतरीन लैदर का इस्तेमाल किया है जो कि इसके इंटीरियर को और भी लग्जरी बनाते हैं। इसके अलावा इस कार के हेडलैम्प में अकेले 80 एलईडी बल्ब लगाये गये हैं जो कि इसकी लाइटिंग को पहले से भी ज्यादा परफेक्ट बनाते हैं। इस कार में कंपनी ने अपना पारंपरिक फ्रंट ग्रील, 21 इंच का 5 स्पोक एलॉय व्हील लगाया गया है। कार को खूबसूरत लुक देने के लिए बेहतरीन तरीके से क्रोम का भी प्रयोग किया गया है।

बेंटले ने पेश की लग्जरी कार कांटिनेंटल जीटी, कीमत जान दंग रह जायेंगे

कार के भीतर हर फीचर को बड़े ही ध्यान से प्रयोग किया गया है जो कि कार के इंटीरियर को बेहतरीन विजूअल एक्सपेरिएंस प्रदान करते हैं। कार के डैशबोर्ड को थ्री टोन ले आउट दिया गया है। जो कि तीन अलग अलग रंगो फाइनेस्ट वुड, पियानो ब्लैक और बीज लैदर में उपलब्ध है। कार के भीतर भी क्रोम का प्रयोग किया गया है जो कि इसके इंटीरियर को लग्जरी बनाते हैं।

बेंटले ने पेश की लग्जरी कार कांटिनेंटल जीटी, कीमत जान दंग रह जायेंगे

कार में कंपनी ने हाथ से स्टिच किये हुए लैदर का प्रयोग किया है। बेंटले कांटिनेंटल जीटी में सीट्स को पहले से भी ज्यादा लग्जरी फील दिया गया है। आपको बता दें कि, बेंटले के पास खुद का बेहतरीन लैदर डिपार्टमेंट है जो कि कार के इं​टीरियर को तैयार करता है। ये डिपार्टमेंट आॅटोमोबाइल इंडस्ट्री का सबसे बेहतर डिपार्टमेंट है जो कि बेहतरीन लैदर प्रयोग और सीट्स बनाने के लिए मशहूर है।

बेंटले ने पेश की लग्जरी कार कांटिनेंटल जीटी, कीमत जान दंग रह जायेंगे

बेंटले कांटिनेंटल जीटी में कंपनी ने 12.3 इंच का शानदार ट्चस्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम का प्रयोग किया है। जब आप कार को आॅन करते है तो ये स्क्रीन रोटेट होती है और जैसी ही स्क्रीन पर दिये गये बटन को दबाया जाता है वैसी ही इस पर तीन अलग अलग फंक्शन आॅन हो जाते हैं। जिसमें थर्मोमीटर, कंपास और क्रोनोमीटर शामिल है।

बेंटले ने पेश की लग्जरी कार कांटिनेंटल जीटी, कीमत जान दंग रह जायेंगे

इतना ही नहीं कंपनी ने इस कार में मनोरंजन का भी पूरा ख्याल रखा है। बेंटले कांटिनेंटल जीटी में कंपनी ने 2200 वॉट के 18 स्पीकर लगाये हैं। जो कि बेशक संगीत के शौकीनों को भरपूर मजा देंगे। ये आॅडियो सिस्टम नाएम कंपनी का है और बेंटले सन 2008 से नाएम के बेहतरीन आॅडियो सिस्टम का प्रयोग अपनी कारों में करती आ रही है।

बेंटले ने पेश की लग्जरी कार कांटिनेंटल जीटी, कीमत जान दंग रह जायेंगे

नई बेंटले कांटिनेंटल जीटी में कंपनी ने 6.0 लीटर की क्षमता का दमदार ट्वीन टर्बोचार्ज डब्ल्यू 12 इंजन का प्रयोग किया है। जो कि कार को 626 बीएचपी की शानदार पॉवर और 900 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। इस कार में कंपनी ने 8 स्पीड ड्यूअल क्लच आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया है जो कि कार के सभी पहियों को संचालित करता है।

बेंटले ने पेश की लग्जरी कार कांटिनेंटल जीटी, कीमत जान दंग रह जायेंगे

दमदार इंजन, बेहतरीन बॉडी और तमाम फीचर्स से लबरेज होने के कारण इस कार का वजन तकरीबन 2 टन का है। लेकिन इतना वजनदार होने के बावजूद इस कार की परफार्मेंश पर कोई भी असर नहीं पड़ता है। नई बेंटले कांटिनेंटल जीटी महज 3.3 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है। इसके अलावा इस कार की अधिकतम स्पीड 333 किलोमीटर प्रतिघंटा है। कंपनी का दावा है ये लग्जरी कार डेली प्रयोग के लिए काफी बेहतर है। जैसा कि फेरारी और लेम्बोर्गिनी के साथ नहीं है।

बेंटले ने पेश की लग्जरी कार कांटिनेंटल जीटी, कीमत जान दंग रह जायेंगे

बेंटले कांटिनेंटल जीटी पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

बेंटले दुनिया भर में बेहतरीन और लग्जरी कार बनाने के लिए मशहूर है। आॅटोमोबाइल इंडस्ट्री में इस कंपनी की एक अलग ही पहचान है। वहीं कंपनी ने नई बेंटले कांटिनेंटल जीटी में बेहतरीन फीचर्स और तकनीकी का प्रयोग किया है। जो कि इसे अपने पिछले मॉडल से काफी बेहतर बनाता है। कंपनी ने इस कार को इसीलिए प्रदर्शित किया है ताकि इसके टार्गेटेड कस्टमर इस कार को नजदीक से समझ सकें। कंपनी की अन्य बेहतरीन मॉडल में बेटले फ्लाइंग स्पर, मसलेन और बेंटग्या एसयूवी शामिल है। ये सभी कारें अपने शानदार लुक, लग्जरी फीचर और दमदार इंजन क्षमता के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं। पिछले कुछ महीनों में कंपनी ने भारतीय बाजार में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अब कंपनी कुछ अन्य मॉडल्स को भी इंडिया में लांच कर के अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलिया को और भी मजबूत कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Exclusive Motors, the dealers of Bentley in India, has showcased the all-new Continental GT in Bangalore for potential customers and automotive enthusiasts to get closer to the iconic British Grand Tourer. The event was held at Oakwood Premier Prestige, UB City on Vittal Mallya Road.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X