बहुत जल्द ऑटो रिक्शा की जगह लेगी Bajaj Qute

Bajaj Qute quadricycle बहुत जल्द ही भारतीय सड़क पर उतरने वाली है। लंबे समय में भारतीय सड़कों पर फर्राटा भरने वाले आॅटो रिक्शा के दिन अब लदने वाले हैं।

लंबे समय में भारतीय सड़कों पर फर्राटा भरने वाले आॅटो रिक्शा के दिन अब लदने वाले हैं। क्योंकि बहुत जल्द ही उनकी जगह बजाज की एक बेहद ही शानदार क्वाड्रीसाइकल Bajaj Qute लेने वाला है। भारत सरकार ने आखिरकार बजाज के इस वाहन ​को अपनी अनुमति प्रदान कर दी है लेकिन सरकार ने इस अनुमति के पीछे एक शर्त रखी है।

बहुत जल्द ऑटो रिक्शा की जगह लेगी Bajaj Qute

भारत सरकार ने Bajaj Qute को अनुमति देने के साथ ही ये शर्त रखी है कि इसका प्रयोग केवल कॉमर्शियल व्हीकल यानी की व्यवसायिक वाहन के तौर पर ही किया जा सकेगा। यानी कि, इसे प्राइवेट व्हीकल के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। अब तक देश की सड़कों पर तिपहिया आॅटो रिक्शों का जलवा था। कम कीमत मेें एक जगह से दूसरी जगह तक ले जाने के लिए ये आॅटो रिक्शा काफी सुविधाजनक रहे है।

बहुत जल्द ऑटो रिक्शा की जगह लेगी Bajaj Qute

सरकार से अनुमति मिलने के बाद कंपनी इस वाहन को जल्द से जल्द भारतीय बाजार में पेश करने की योजना बना रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी बजाज क्यूट क्वाड्रीसाइकल को इस वर्ष के अंत तक बिक्री के लिए उतार देगा। आपको बता दें कि, बजाजा की नई क्यूट अपने नाम के ही अनुरूप बेहद ही शानदार लुक में पेश की गयी है।

बहुत जल्द ऑटो रिक्शा की जगह लेगी Bajaj Qute

इसमें एक सामान्य आॅटो रिक्शा के तीन पहियों के बजाय 4 पहियों का इस्तेमाल किया गया है। जो कि सड़क पर इसे बेहतर संतुलन प्रदान करता है। इसके इलावा इसकी बॉडी को पूरी तरह से कवॅर किया गया है जो कि आॅटो रिक्शा के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित है। तीन पहियों वाली आॅटो रिक्शे को ड्राइव करते समय खास ध्यान देने की जरूरत होती थी कि, वो सड़क पर संतुलित रहे।

बहुत जल्द ऑटो रिक्शा की जगह लेगी Bajaj Qute

बजाज आॅटो के प्रेसिडेंड इंटरनेशनल बिजनेस राकेश शर्मा ने बताया कि, हमें अपनी क्यूट क्वाड्रीसाइकल की अनुमति पाने में 3 से 5 साल लग गयें। हमें कई बाइ कोर्ट और मंत्रालयों के चक्कर काटने पड़े। आखिरकार रोड ट्रांस्पोर्ट एंड हाइवे मिनिस्ट्री ने इस वाहन को अपनी अनुमति दे दी है। अब आगे इसे लॉन्च करने के बीच में हमें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं दिखाई देती है। बहुत जल्द ही बजाज क्यूट को लॉन्च कर दिया जायेगा।

बहुत जल्द ऑटो रिक्शा की जगह लेगी Bajaj Qute

बताते चलें कि, बजाज आॅटो के पास हर महीने 5,000 क्यूट क्वाड्रीसाइकल के उत्पादन की क्षमता है। बजाज क्यूट एक 4 सीटर वाहन है, दो लोग आगे बैठ सकते हैं और दो लोग पीछली सीट पर। एक सामान्य कार की तौर पर इसमें डोर और स्टीयरिंग व्हील का इस्तेमाल किया गया है।

बहुत जल्द ऑटो रिक्शा की जगह लेगी Bajaj Qute

कंपनी ने बजाज क्यूट में 217 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर युक्त 4 स्ट्रोक इंजन प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें लिक्वीड कूल्ड और फ्यूल इंजेक्शन का प्रयोग किया गया है। इस क्वाड्रीसाइकल का इंजन इसे 13 बीएचपी की पॉवर और 20 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी ने इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का प्रयोग किया है।

बहुत जल्द ऑटो रिक्शा की जगह लेगी Bajaj Qute

आंकडों के आइने में बजाज क्यूट का आकार -

  • लंबाई: 2,752 एमएम
  • चौड़ाई: 1,312 एमएम
  • उंचाई: 1,650 एमएम
  • व्हीलबेस: 1,925 एमएम
  • बहुत जल्द ऑटो रिक्शा की जगह लेगी Bajaj Qute

    आपको बता दें कि, स्पीड के मामले में भी ये काफी बेहतर है। बजाज क्यूट की अधिकतम स्पीड 70 किलोमीटर प्रतिघंटा है। देखने में ये किसी छोटी कार जैसी लगती है। कंपनी को उम्मीद है​ कि, बहुत जल्द ही ये बेहतर प्रदर्शन कर लोगों की पहली पसंद बनेगी। अब देखना ये है कि, कंपनी इस क्वाड्रीसाइकल क्यूट को कब पेश करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Qute, can be used to replace three-wheeled autorickshaws that carry people and load, but can’t be registered as personal vehicles. The Qute is all set to be launched by the end of 2018, after homologation at Automotive Research Institute of India (ARAI).
Story first published: Thursday, June 7, 2018, 13:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X