Bajaj Qute CNG वेरिएंट टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट- मशहूर ऑटो रिक्शा की जगह लेगी

बजाज क्यूट क्वाड्रीसाइकल को 2012 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था और तब से अब तक इसके लॉन्च में कई अड़चनें आई हैं। शुरुआत में सरकार ने इसको मंजूरी नहीं दी थी।

By Abhishek Dubey

बजाज क्यूट क्वाड्रीसाइकल को 2012 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था और तब से अब तक इसके लॉन्च में कई अड़चनें आई हैं। शुरुआत में सरकार ने इसको मंजूरी नहीं दी थी। लेकिन अब इसको मंजूरी मिल गई है और बजाज ऑटो ने इसे लॉन्च करने की तैयारियां तेज कर दी हैं।

Bajaj Qute CNG वेरिएंट टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट- मशहूर ऑटो रिक्शा की जगह लेगी

अब इसके सीएनजी वेरिएंट को स्पॉट किया गया है। ये कार भी बिल्कूल रेग्यूलर मॉडल की तरह हैं, बस इसमें सीएनजी फिट किया गया है। हाल ही में हमने आपको ये भी खबर दी थी कि कंपनी इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है और अब इसका सीएनजी वेरिएंट भी स्पॉट हो चुका है।

Bajaj Qute CNG वेरिएंट टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट- मशहूर ऑटो रिक्शा की जगह लेगी

बता दें कि बजाज क्यूट को सिर्फ कमर्शियल यूज के लिए ही बेचा जाएगा। इसी शर्त पर इसको सरकार से मंजूरी भी मिली है। जिस कार को स्पॉट किया गया वो बिल्कुल रेग्यूलर मॉडल की तरह है, बस इसका कलर ग्रीन है।

Bajaj Qute CNG वेरिएंट टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट- मशहूर ऑटो रिक्शा की जगह लेगी

बजाज क्यूट सीएनजी को रेग्यूलर मॉडल से अलग करने के लिए इसके फ्रंट और बैक विंडशील्ड पर सीएनजी का स्टीकर लगाया गया है। ये पहली बार है जब बजाज क्यूट सीएनजी को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।

Bajaj Qute CNG वेरिएंट टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट- मशहूर ऑटो रिक्शा की जगह लेगी

कंपनी ने बजाज क्यूट में 217 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर युक्त 4 स्ट्रोक इंजन प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें लिक्वीड कूल्ड और फ्यूल इंजेक्शन का प्रयोग किया गया है। इस क्वाड्रीसाइकल का इंजन इसे 13 बीएचपी की पॉवर और 20 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी ने इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का प्रयोग किया है।

Bajaj Qute CNG वेरिएंट टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट- मशहूर ऑटो रिक्शा की जगह लेगी

बता दें कि बजाज क्यूट को सीनएजी के अलावां एलपीजी के साथ भी उतारा जाएगा। इसमें कीतने लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाएगा इसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। खबरों की मानें तो पहले इसका पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा और बाद में एक इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी उतारा जाएगा।

Bajaj Qute CNG वेरिएंट टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट- मशहूर ऑटो रिक्शा की जगह लेगी

गौरतलह है कि बजाज क्यूट भारत में ऑटो को रिप्लेस करने आया है। इसके पहले आपने रोड पर बजाज ऑटो के तीन पहियों वाले ऑटो रिक्शा को देखा होगा। ये ऑटो भारतीय सड़कों की जान और आम यात्रियों के लिए काफी सस्ता और सुविधाजनक वाहन रहा है। उम्मीद है कि बजाज क्यूट ऑटो रिक्शा से भी ज्यादा हिट रहेगा।

Bajaj Qute CNG वेरिएंट टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट- मशहूर ऑटो रिक्शा की जगह लेगी

बजाज क्यूट में एक सामान्य ऑटो रिक्शा के तीन पहियों के बजाय 4 पहियों का इस्तेमाल किया गया है। जो कि सड़क पर इसे बेहतर संतुलन प्रदान करता है। इसके इलावा इसकी बॉडी को पूरी तरह से कवॅर किया गया है जो कि ऑटो रिक्शा के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित है। तीन पहियों वाली ऑटो रिक्शे को ड्राइव करते समय खास ध्यान देने की जरूरत होती थी कि, वो सड़क पर संतुलित रहे।

Bajaj Qute CNG वेरिएंट टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट- मशहूर ऑटो रिक्शा की जगह लेगी

बजाज ऑटो के पास हर महीने 5,000 क्यूट क्वाड्रीसाइकल के उत्पादन की क्षमता है। बजाज क्यूट एक 4 सीटर वाहन है, दो लोग आगे बैठ सकते हैं और दो लोग पीछली सीट पर। एक सामान्य कार की तौर पर इसमें डोर और स्टीयरिंग व्हील का इस्तेमाल किया गया है।

Bajaj Qute CNG वेरिएंट टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट- मशहूर ऑटो रिक्शा की जगह लेगी

स्पीड के मामले में भी ये काफी बेहतर है। बजाज क्यूट की अधिकतम स्पीड 70 किलोमीटर प्रतिघंटा है। देखने में ये किसी छोटी कार जैसी लगती है।अनुमान है कि बजाज क्यूट क्वाड्रीसाइकल को इस वर्ष के अंत तक बिक्री के लिए उतार देगा।

Bajaj Qute CNG वेरिएंट टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट- मशहूर ऑटो रिक्शा की जगह लेगी

यह भी पढ़ें..

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Qute CNG Variant Spotted Testing In India. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, June 20, 2018, 12:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X