ऑडी Q5 पेट्रोल भारत में हुई लॉन्च - जानें इस लग्जरी कार की कीमत

कंपनी ने डीजल वेरिएंट के मुकाबले इसकी डिजाइन ईत्यादि में कोई खास बदलाव नहीं किया है। Audi Q5 सेकंड जनरेशन को फ्लेक्सिबल MLB Evo प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।

By Abhishek Dubey

ऑडी ने Q5 एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। ऑडी ने अपने इस लग्जरी कार की कीमत 55.27 लाख रुपए एक्स शोरूम (भारत) रखी गई है। कंपनी ने डीजल वेरिएंट के मुकाबले इसकी डिजाइन ईत्यादि में कोई खास बदलाव नहीं किया है।

ऑडी Q5 पेट्रोल भारत में हुई लॉन्च - जानें इस लग्जरी कार की कीमत

ऑडी ने इसी जनवरी में Q5 एसयूवी का सेकंड-जनरेशन लॉन्च किया था। लेकिन तब इसे सिर्फ डीजल वेरिएंट में उतारा गया था। तब से ही ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि जून के आस-पास इसका पेट्रोल वेरिएंट भी लॉन्च कर दिया गया है। अब आखिरकार इसके पेट्रोल वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है।

ऑडी Q5 पेट्रोल भारत में हुई लॉन्च - जानें इस लग्जरी कार की कीमत

Audi Q5 सेकंड जनरेशन को फ्लेक्सिबल MLB Evo प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। नए प्लेटफॉर्म पर बनी होने की वजह से ये पिछले मॉडल के मुकाबले 100 किलोग्राम ज्यादा हल्की है। इसका व्हीलबेस भी पहले से ज्यादा है।

ऑडी Q5 पेट्रोल भारत में हुई लॉन्च - जानें इस लग्जरी कार की कीमत

इंटीरियर की बात करें तो Audi Q5 काफी लग्जीरियस है। इसमें लेटेस्ट और स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसके इंटीरियर में आपको 12.3-इंचका ऑडी वर्चुअल कॉकपिट डिस्प्ले, 8.3-इंच MMI डिस्प्ले, हेड्स अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग के साथ ऑडी फोन बॉक्स, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोलस्ट्री और इलेक्ट्रिकल एडजेस्टबल लेदर सीट्स जैसे फिचर्स देखनो को मिलते हैं।

ऑडी Q5 पेट्रोल भारत में हुई लॉन्च - जानें इस लग्जरी कार की कीमत

Audi Q5 में यात्री की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा गया है। इसमें 8 एयरबैग, एक्टिव लेन असिस्ट, पार्क असिस्ट, कॉलिशन अवॉइडेंस असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग, ऑडी पार्किंग सिस्टम प्लस विद् रियर व्यू कैमरा जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिये गए हैं।

ऑडी Q5 पेट्रोल भारत में हुई लॉन्च - जानें इस लग्जरी कार की कीमत

Audi Q5 पेट्रोल में 2-लीटर टर्बोचार्ज्ड TFSI पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 248 बीएचपी की पावर और 370 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनेरेट करता है। इस इंजन को 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

ऑडी Q5 पेट्रोल भारत में हुई लॉन्च - जानें इस लग्जरी कार की कीमत

Audi Q5 में एक और खास बात है कि इसमें Quattro ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है। जिससे ड्राइवर को अलग-अलग कंडीशन में कार ड्राइव करने में सुविधा होती है और इसकी परफॉर्मेंस भी बनी रहती है।

ऑडी Q5 पेट्रोल भारत में हुई लॉन्च - जानें इस लग्जरी कार की कीमत

बता दें कि ऑडी ने Q7 पेट्रोल को पिछले साल अर्थात 2017 में लॉन्च किया गया था। कंपनी का लक्ष्य है कि 2020 तक वो अपने पोर्टफोलियो में पेट्रोल प्रोडक्ट में इजाफा कर ले। नई लॉन्च हुई Audi Q5 पिछली जनरेशन को रिप्लेस करेगी। इसका फर्स्ट जनरेशन वर्ष 2011 में लॉन्च किया गया था।

ऑडी Q5 पेट्रोल भारत में हुई लॉन्च - जानें इस लग्जरी कार की कीमत

भारत में Audi Q5 के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से Mercedes-Benz GLC, BMW X3 और Lexus NX 300h जैसी कारों से है।

ऑडी Q5 पेट्रोल भारत में हुई लॉन्च - जानें इस लग्जरी कार की कीमत

यह भी पढ़ें..

Most Read Articles

Hindi
English summary
Audi Q5 Petrol Launched In India; Priced At Rs 55.27 Lakh. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, June 28, 2018, 14:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X