ऑडी Q3 और Q7 का नया एडिशन लॉन्च - जानें क्या है नया

By Abhishek Dubey

दुनिया में अपनी लग्जरी कारों के लिए जानी-जाने वाली जर्मन कंपनी ऑडी ने भारत में अपने दो एसयूवी ऑडी Q3 और Q7 में एक नया वेरिएंट जोड़ा है। ऑडी Q3 और Q7 के इन नए वेरिएंट को डिजाइन एडिशन नाम दिया गया है। कीमत की बात करें तो ऑडी Q3 को 40.76 और Q7 डिजाइन एडिशन को 82.37 लाख रुपए में उतारा है। ये दोनों कीमतें दिल्ली में ऑडी Q3 और Q7 डिजाइन एडिशन के भारतीय एक्स शोरूम की हैं।

ऑडी Q3 और Q7 का नया एडिशन लॉन्च - जानें क्या है नया

ऑडी Q3 और Q7 के डिजाइन एडिशन को लुक और डिजाइन के मामले में थोड़ा अपडेट किया गया है। डिजाइन के साथ-साथ इसमें नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। ऑडी Q3 के डिजाइन की बात करें तो इसमें फुल पेंट फिनिश, रियर क्लिस्टर क्लियर टेल लैंप, की कवर मैचिंग कार बॉडी कलर, नेप्पा लेदर अपहोलस्ट्री और कोट हैंगर ईत्यादि दिए गए हैं।

ऑडी Q3 और Q7 का नया एडिशन लॉन्च - जानें क्या है नया

इसी तरह Q7 डिजाइन एडिशन की बात करें तो इसमें रियर सीट एंटरटेनमेंट, ऑडी कुल बैग, डी-पिल्लर पर ऑडी का लोगो और डार्क टिंटेड टेल लैंप्स दिये गये हैं। इन फीचर्स के अलावा ऑडी Q3 और Q7 डिजाइन एडिशन में कोई बहुत खास बदलाव नहीं किए गए हैं।

ऑडी Q3 और Q7 का नया एडिशन लॉन्च - जानें क्या है नया

लॉन्च के मौके पर बोलते हुए ऑडी इंडिया के राहिल अंसारी ने कहा कि, "वर्ष 2018 में ऑडी पहले भी कई कारों को लॉन्च कर दिया है और ऑडी Q3 और Q7 डिजाइन एडिशन के लॉन्च से ज्ञात होता है कि कंपनी भारत में अपने ग्राहकों को अलग-अलग विकल्प देने में कितना यकिन रखती है। "

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि "नए फीचर्स और अपेडेट्स के साथ हमारे उन ग्राहकों को ज्यादा विकल्प मिलेगा जो कुछ अलग तरह की ड्राइविंग का आनंद लेना चाहते हैं। "

ऑडी Q3 और Q7 का नया एडिशन लॉन्च - जानें क्या है नया

दोनों SUV में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। ऑडी Q3 को पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ उतारा गया है। इसमें 1.4 लीटर TFSI पेट्रोल और 2.0 लीटर TDI डीजल इंजन दिया गया है। दोनों इंजन 148 bhp की पावर जनरेट करते हैं।

ऑडी Q3 और Q7 का नया एडिशन लॉन्च - जानें क्या है नया

वहीं ऑडी Q7 की बात करें तो इसमें 3.0 लीटर TDI डीजल इंजन दिया जाएगा जो 245 bhp की पावर और 2.0 लीटर TFSI पेट्रोल इंजन जो 248 bhp की पावर जनरेट करता है। दोनों ही इंजन को 8-स्पीड टिप्ट्ऱॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

ऑडी Q3 और Q7 का नया एडिशन लॉन्च - जानें क्या है नया

ऑडी Q7 में 3.0 लीटर TDI डीजल इंजन दिया जाएगा जो 245 bhp की पावर और 2.0 लीटर TFSI पेट्रोल इंजन जो 248 bhp की पावर जनरेट करता है।

ऑडी Q3 और Q7 का नया एडिशन लॉन्च - जानें क्या है नया

भारत में ऑडी Q3 और Q7 डिजाइन एडिशन के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो भारत में इसका मुकबाला मुख्य रूप से BMW X1 और हाल ही में लॉन्च हुई वोल्वो XC40 से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Audi Q3 And Q7 Design Edition Launched In India; Prices Start At Rs 40.76 Lakh . Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, July 17, 2018, 19:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X