ऑडी फ्लाइंग टैक्सी - क्या शहरी ट्रैफिक का जवाब हो सकती है?

दुनिया की कई बड़ी और जानी-मानी ऑटोमेकर कंपनियां फ्लाइंग टैक्सी को विकसीत करने में लगी हैं। हाल ही में ऑडी ने अपनी प्लाइंग टैक्सी का कॉन्सेप्ट प्रोटोटाइप पुरी दुनिया के सामने पेश किया है।

पुरी दुनिया में शहरीकरण काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। लोग शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं और शहरों में भीड़ बढ़ती जा रही है जिसके कारण शहरों में ट्रैफिक एक बड़ी समस्या बन कर ऊभरा है। ऐसी ही समस्याओं को कम करने और साथ ही यात्रा के समय को कम करने और आसान बनाने के लिए पुरी दुनिया में कई बड़ी कंपनियां सस्ते अफॉर्डेबल फ्लाइंग टैक्सी रिसर्च चल रहा है। ताकि लोग उसके किराए का वहन भी कर सकें और उनका समय भी बच सके।

ऑडी फ्लाइंग टैक्सी - क्या शहरी ट्रैफिक का जवाब हो सकती है?

जैसा कि हमने बताया दुनिया की कई बड़ी और जानी-मानी ऑटोमेकर कंपनियां फ्लाइंग टैक्सी को विकसीत करने में लगी हैं। हाल ही में ऑडी ने अपनी प्लाइंग टैक्सी का कॉन्सेप्ट प्रोटोटाइप पुरी दुनिया के सामने पेश किया है। एम्सटरडम में चल रहे ड्रोन सप्ताह इवेंट में इस प्रोटोटाइप को 1:4 मॉडल में शोकेस किया गया और उसे 'पॉप.अप नेक्स्ट' नाम दिया गया है। बता दें कि इसे ऑडी, एयरबस और इटेलडिजाइन ने मिलकर विकसीत किया है।

ऑडी फ्लाइंग टैक्सी - क्या शहरी ट्रैफिक का जवाब हो सकती है?

बात करें फ्लाइंग टैक्सी कॉन्सेप्ट की तो इसमें एक ऑटोनोमस फ्लाइंग कार अर्थात खुद से चलने वाली कार होती है और साथ ही उसमें पैसेंजर ड्रोन लगा होता है। इवेंट में प्रैक्टिकल भी कर कर दिखाया गया जिसमें ड्रोन ने पैसेंजर कैप्सूल को सफलतापुर्वक कार मॉडल में बैठाया। इसके बाद प्रोटोटाइप फ्लाइंग टैक्सी ने ग्राउंड में चक्कर भी लगाए।

ऑडी फ्लाइंग टैक्सी - क्या शहरी ट्रैफिक का जवाब हो सकती है?

इसके अलावा ऑडी और एयरबस की सहकंपनी वूम जल्द ही कई बड़े शहरों जैसे की मेक्सिको सिटी आदि में हेलिकॉप्टर्स का प्रयोग करके ये जानने की कोशिश करेंगे की लोग किस तरह से फ्लाइंग टैक्सी का सर्विस इस्तेमाल करते हैं। साथ ही ऑडी अपने हेडक्वार्टर के नजदीक ही फ्लाइंग टैक्सी को लगातार टेस्ट कर डेवलप कर रहा है।

ऑडी फ्लाइंग टैक्सी - क्या शहरी ट्रैफिक का जवाब हो सकती है?

सोर्सिंग और आईटी के लिए ऑडी बोर्ड के सदस्य और ऑडी सहायक इटैलडिजाइन के प्रेसिडेंट, डॉ बर्न्ड मार्टेंस ने कहा, "फ्लाइंग टैक्सी रास्ते पर है। हम ऑडी में उस से आश्वस्त हैं। ज्यादा से ज्यादा लोग शहरों की तरफ बढ़ रहे हैं। और ज्यादा से ज्यादा लोग गतिशील होंगे जिसमें हम ऑटोमैशन का धन्यवाद करते हैं। भविष्य में वरिष्ठ नागरिक, बच्चे और ड्राइवर के लाइसेंस के बिना लोग सुविधाजनक रोबोट टैक्सियों का उपयोग करना चाहते हैं। यदि हम सड़कों और हवाई क्षेत्र के बीच यातायात का स्मार्ट आवंटन करने में सफल होते हैं, तो लोग और शहर बराबर माप में लाभ उठा सकते हैं।"

ऑडी फ्लाइंग टैक्सी - क्या शहरी ट्रैफिक का जवाब हो सकती है?

हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब किसी ने फ्लाइंग टैक्सी का कॉन्सेप्ट पेश किया हो। हाल ही में उबर ने भी फ्लाइंग टैक्सी को तैयार किया है जिसे 2023 तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट के तौर पर इस्तेमाल करना का लक्ष्य बनाया गया है। उबर की फ्लाइंग टैक्सी बैटरी पावर एयरक्राफ्ट है जो दिखने में किसी स्मॉल हेलीकॉप्टर की तरह दिखती है जिसमें फिक्स्ड विंग और रोटर्स का यूज किया गया है। इससे पहले भी डच कंपनी PAL-V लिबर्टी फ्लाइंग व्हीकल को डेवलप कर चुकी है जो 3व्हील, 2 सीटर व्हीकल है।

ऑडी फ्लाइंग टैक्सी - क्या शहरी ट्रैफिक का जवाब हो सकती है?

तकनीक जितनी तेजी से आगे बढ़ रही है लोगों की जीवन भी उसी हिसाब से बदलता जा रहा है। अभी तक लोग हवाई यात्रा करने के लिए एयरोप्लेन का उपयोग किया करते थे लेकिन अगर फ्लाइंग टैक्सी सफल होती है हवाई यात्रा का पुरा दृश्य ही बदल जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑडी #audi
English summary
Audi Flying Taxi Concept — The Latest In Urban Mobility Solutions. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, November 29, 2018, 14:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X