एस्टन मार्टिन ने लॉन्च की 2.95 करोड़ की वांटेज

एस्टन मार्टन ने भारत में अपनी वांटेज कार का लेटेस्ट जेनरेशन लॉन्च कर दिया है। नई एस्टन मार्टिन वांटेज को 2.95 करोड़ रुपए, एक्स-शोरूम (भारत) की कीमत के साथ उतारा गया है। भारत में इसे एस्टन मार्टिन के डीलर, इनफिनिटी कार्स के माध्यम से खरीदा जा सकता है, जो कि मुंबई और बैंगलोर में मौजूद हैं।

एस्टन मार्टिन ने लॉन्च की 2.95 करोड़ की वांटेज

बता दें कि एस्टन मार्टन एक ब्रिटिश ऑटोमेकर है और भारत में उसने वांटेज के कुल 20 यूनिट ही सेल के लिए रखे है। नई एस्टन मार्टिन की बुकिंग शुरू हो गई है और इसी साल के अंत तक अर्थात दिसंबर तक कार की डिलेवरी शुरू कर दी जाएगा।

एस्टन मार्टिन ने लॉन्च की 2.95 करोड़ की वांटेज

मौजूदा मॉडल के मुकाबले 2019 एस्टन मार्टिन वांटेज को एकदम फ्रेश डिजाइन पर बनाया गया है। कार में कंपनी के DB11 से कुछ मिलती-जुलती है। पिछले मॉडल के मुकाबले नई 2019 एस्टन मार्टिन वांटेज में लगभग 70 प्रतिशत कंपोनेंट बिल्कुल नए हैं।

एस्टन मार्टिन ने लॉन्च की 2.95 करोड़ की वांटेज

नई डिजाइन और कंपोनेंट के अलावा नई 2019 एस्टन मार्टिन वांटेज मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा हल्की है और इसकी परफॉरमेंस उससे कहीं ज्यादा है। कार के फ्रंट और रियर सबफ्रेम भी बिल्कुल नए हैं। इनमें आपको नए फ्रंट स्प्लिटर और रियर डिफ्यूजर मिलते हैं।

एस्टन मार्टिन ने लॉन्च की 2.95 करोड़ की वांटेज

कार के अंदर की बात करें तो 2019 एस्टन मार्टिन वांटेज बिल्कुल नई डिजाइन के साथ आता है। इसमें आपको रूमियर केबिन, नया कंसोल ईत्यादि मिलता है। कार के इंटीरियर को ऐसा बनाया गया है कि उसमें बैठने पर आपको एकदम रॉयलनेस का अहसास होगा।

एस्टन मार्टिन ने लॉन्च की 2.95 करोड़ की वांटेज

2019 एस्टन मार्टिन वांटेज कुल तीन ड्राइविंग मोड के साथ आता है जिसमें स्पोर्ट, स्पोर्ट+ और ट्रैक शामिल है। साथ ही इसमें आपको सस्पेंशन अपने हिसाब से सेट करने की सुविधा भी मिलती है।

एस्टन मार्टिन ने लॉन्च की 2.95 करोड़ की वांटेज

2019 एस्टन मार्टिन वांटेज को एकदम युनिक बॉन्डेड एल्युमिनियम अंडरफ्रेम पर बनाया गया है। इस मटेरियल के कारण कार का वजन काफी कम हो गया है। 2019 एस्टन मार्टिन वांटेज वजन मात्र 1,530 किलोग्राम है। ये काफी लो कार है और ट्रैक फोकस होने के कारण इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी काफी कम 122 मिलीमीटर है। ये पहली एस्टन मार्टिन कार होगी जो रियर इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल के साथ आती है।

एस्टन मार्टिन ने लॉन्च की 2.95 करोड़ की वांटेज

बात करें 2019 एस्टन मार्टिन वांटेज के इंजन की तो इसमें AMG से लिया हुआ 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन लगा है जो कि 503 बीएचपी की पावर और 685 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंनज को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

एस्टन मार्टिन ने लॉन्च की 2.95 करोड़ की वांटेज

चुंकी ये एक परफॉरमेंस कार है जाहिर सी बात है कि इसकी टॉप स्पीड और एक्सीलरेशन बढ़ियां होगी। 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ने में इसे सिर्फ 3.5 सेकंड का समय लगता है। साथ ही 2019 एस्टन मार्टिन वांटेज को 315 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है।

एस्टन मार्टिन ने लॉन्च की 2.95 करोड़ की वांटेज

जैसा कि ऊपर हमने बताया कि 2019 एस्टन मार्टिन वांटेज को एकदम फ्रेश डिजाइन पर बनाया गया है। भारत में इस नई 2019 एस्टन मार्टिन वांटेज का मुकाबला मुख्य रूप से मर्सिडीज-एएमजी जीटी, पोर्शे 911 टर्बो और ऑडी आर8 वी10 से होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2019 Aston Martin Vantage Launched In India; Priced at Rs 2.95 Crore. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X