जल्द लांच होगा टोयोटा कैमरी हाइब्रिड का नया वर्जन

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टोयोटा भारतीय बाजार में अपने कारों के पोर्टफोलियो को एक बार फिर से अपडेट करने जा रही है।

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टोयोटा भारतीय बाजार में अपने कारों के पोर्टफोलियो को एक बार फिर से अपडेट करने जा रही है। इसी क्रम में कंपनी अपनी शानदार सिडान कार टोयोटा कैमरी हाइब्रिड के नये अपेडेटेड वर्जन आगामी 18 जनवरी को लांच करेगी। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस हाइब्रिड कार को दुनिया भर में बेहद ही पसंद किया जाता है। आपको बता दें कि, ये नई हाइब्रिड कैमरी के आठवीं पीढ़ी की कार होगी। अब तक विश्व बाजार में इस कार के 7 जेनरेशन को लांच किया जा चुका है।

जल्द लांच होगा टोयोटा कैमरी हाइब्रिड का नया वर्जन

हालांकि भारतीय बाजार में टोयोटा कैमरी की ये चौथी जेनरेशन की कार होगी। कंपनी इस कार के केवल हाइब्रिड वर्जन को ही पेश करेगी और ये कार भारतीय बाजार में मौजूद स्कोडा सुपर्ब और होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड को टक्कर देगी। इतना ही नहीं ये घरेलु बाजार के कुछ लग्जरी दिग्गजों को भी टक्कर देगी। जैसे कि मर्सडीज बेंज सीएलए और आॅडी ए3 इत्यादि। इस प्राइज सेग्मेंट में ये एक बेहद ही शानदार कार है। इसके अलावा इस कार में कंपनी ने अत्याधुनिक तकनीक के साथ साथ बेहतरीन फीचर्स को भी शामिल किया है।

जल्द लांच होगा टोयोटा कैमरी हाइब्रिड का नया वर्जन

गौरतलब हो कि दुनिया भर में इस कार के दीवानों की लंबी फेहरिस्त है। इस कार की लोकप्रियता का अंदाजा आपको इसी बात से लग जायेगा कि टोयोटा कैमरी लंबे समय से अमेरिका की बेस्ट सेलिंग सिडान कार रही है। हालांकि अमेरिकियों को जापान तकनीक इतनी आसानी से पसंद नहीं आती है। लेकिन कुछ तो बेहद ही खास रहा होगा इस कार में जो ये अमेरिकनों का दिल जितने में भरी कामयाब रही है। हालांकि अभी इस कार के भारतीय बाजार में लांच होने से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है। लेकिन जानकारों का मानना है कि नई टोयोट कैमरी हाइब्रिड की कीमत भारतीय बाजार में तकरीबन 40 लाख रुपये के आस पास होगी।

जल्द लांच होगा टोयोटा कैमरी हाइब्रिड का नया वर्जन

इस कार की उंची कीमत के पीछे सबसे बड़ा कारण यहां का जीएसटी सिस्टम है। भारत में हाइब्रिड कारों पर 48 प्रतिशत जीएसटी लागू किया जाता है, वहीं इलेक्ट्रिक कारों को 12 प्रतिशत जीएसटी के स्लैब में रखा गया है। उंची जीएसटी के कारण बीते कुछ माह में हाइब्रिड कारों की बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली है। बहरहाल टोयोटा भारतीय बाजार में अपने सबसे लोकप्रिय हाइब्रिड कार के अपडेटेड वर्जन को उतारने जा रही है।

जल्द लांच होगा टोयोटा कैमरी हाइब्रिड का नया वर्जन

नई कैमरी को कंपनी ने पूरी तरह से नया डिजाइन और बॉडी स्टाइल प्रदान किया है। नई कैमरी मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा स्लीक है। इसमें कंपनी ने अपना खास ब्लू बैज का प्रयोग किया है जो कि हाइब्रिड कारों का सिंबल बन चुका है। लेकिन नई कैमरी लुक के मामले में अपने पिछले संस्करण के मुकाबले ज्यादा ही बेहतर दिख रही है। इसके अलावा इसमें और भी बड़े पहियों का प्रयोग किया गया है और कार के रूफ को ब्लैक थीम से सजाया गया है।

जल्द लांच होगा टोयोटा कैमरी हाइब्रिड का नया वर्जन

आपको बता दें कि, नई टोयोटा कैमरी हाइब्रिड को कंपनी ने ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इसी प्लेटफार्म का प्रयोग कंपनी ने लेक्सस ईएस सिडान में भी किया है। यदि तकनीक और फीचर्स की बात करें तो टोयोटा कैमरी और लेक्सस ईएस में काफी समानता है। इस कार में कंपनी ने 2.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। ये एक फ्रंट व्हील ड्राइव कार है। इस कार का इंजन 174 बीएचपी की पॉवर और 221 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके अलावा एक हाइब्रिड कार होने के नाते कंपनी ने इसमें 116 बीएचपी का इलेक्ट्रिक मोटर लगाया है। जिसके बाद इस कार की पूरी पॉवर बढ़कर 205 बीएचपी की हो जाती है।

जल्द लांच होगा टोयोटा कैमरी हाइब्रिड का नया वर्जन

नई कैमरी के एक्सटीरियर के साथ साथ इसके इंटीरियर में भी खासा बदलाव किया गया है। इसमें कंपनी ने नये और बड़े ट्चस्क्रीन डिस्प्ले का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें नये इन्फार्मेशन टूल को भी शामिल किया गया है। कार के पिछले हिस्से के सीट पर और भी ज्यादा स्पेश प्रदान किया गया है। कार के पिछले हिस्से में कंपनी ने रिक्लाइनिंग सीट लगाये हैं। जो कि लांग ड्राइव के दौरान कार में बैठने वाले यात्रियों को आरामदेह सफर का अनुभव कराता है। कुल मिलाकर नई टोयोटा कैमरी हाइब्रिड बेहद ही शानदार लग्जरी कार होगी।

जल्द लांच होगा टोयोटा कैमरी हाइब्रिड का नया वर्जन

अपने सेग्मेंट में ये कार खासी लोकप्रिय रही है और हाइब्रिड कारों की श्रेणी में भारतीय बाजार में ये पहली कार है। इस कार में कंपनी ने अपने प्राइज सेग्मेंट में सबसे बेहद तकनीकी का प्रयोग किया है और ग्राहकों को कम्पलीट लग्जरी ड्राइविंग अहसास दिलाने का पूरा प्रयास किया है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इस कार को किस कीमत में लांच करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The all-new Toyota Camry will be launched in India on January 18, 2019. The 8th generation Toyota Camry will be going on sale in India on January 18, 2019. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X