Mahindra Bolero को टक्कर देनेवाली इस कार की डिटेल्स हुई लिक

सुजुकी भारत में अपनी पॉपुलर कार जिप्सी को रिप्लेस करने जा रही है। इसे न्यू सुजुकी जिप्सी से रिप्लेस किया जाएगा। न्यू जुजुकी जिम्मी को कुछ ही दिनों में जापान में लॉन्च कर दिया जाएगा।

By Abhishek Dubey

सुजुकी भारत में अपनी पॉपुलर कार जिप्सी को रिप्लेस करने जा रही है। इसे न्यू सुजुकी जिप्सी से रिप्लेस किया जाएगा। न्यू जुजुकी जिम्मी को कुछ ही दिनों में जापान में लॉन्च कर दिया जाएगा। इसे दो वर्जन, स्टैंडर्ड बेस मॉडल और जिम्नी सिएरा में उतारा जाएगा।

Mahindra Bolero को टक्कर देनेवाली इस कार की डिटेल्स हुई लिक

न्यू सुजुकी जिम्मी के स्पाई तस्वीरें पहले ही चारों तरफ घूम रहीं थी और अब इसका ऑफीसियल ब्रोचर लीक हो गया है। इसके जरिए इस एसयूवी की सारी डिटेल्स लीक हो गई है। कार में पुराने के मुकाबले कई नए और लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं।

Mahindra Bolero को टक्कर देनेवाली इस कार की डिटेल्स हुई लिक

न्यू सुजुकी जिम्मी का लुक काफी शानदार है और लोगों का कहना है कि ये महिंद्रा बोलेरो को टक्कर देगा। इस नई जिम्मी को HEARTECT प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। बता दें कि डिजायर, स्विफ्ट और बलेनो को भी इसी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। नए प्लेटफॉर्म पर बने होने के कारण न्यू जिम्मी हल्की होगी और इसका माइलेज भी इंप्रूव होगा।

Mahindra Bolero को टक्कर देनेवाली इस कार की डिटेल्स हुई लिक

फीचर्स के तौर पर इसमें राउंड फॉगलैंप्स और वाइड सेंट्रल एयरडैम के साथ ब्लैक हैवी ड्यूटी फ्रंट बंपर, 5-स्लॉट मैट ब्लैक ग्रिल, क्लासिक राउंड हेडलैंप्स और 5-स्पोक एलॉय व्हील दिए गए हैं।

Mahindra Bolero को टक्कर देनेवाली इस कार की डिटेल्स हुई लिक

इसके स्टैंडर्ड बेस मॉडल में 0.66 लीटर टर्बोचार्जेड 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा, जबकि जिम्नी सिएरा में 1.5 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा जो 100 bhp की पावर देगा। दोनों इंजन में 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगा होगा। इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया जा सकता है। हालांकि भारत में जो सुजुकी जिम्मी लॉन्च की जाएगी, उसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स नहीं दिया जाएगा।

Mahindra Bolero को टक्कर देनेवाली इस कार की डिटेल्स हुई लिक

न्यू सुजुकी जिम्मी के ओवरऑल डाइमेंशन की बात करें तो ब्रोचर के अनुसार इस एसयूवी की लंबाई 3300 mm, चौड़ाई 1475 mm, ऊंचाई 1715 mm और व्हीलबेस 2250 mm है। जिम्नी सिएरा स्टैंडर्ड बेस मॉडल से 300 mm लंबी होगी। इसमें फ्लेयर्ड व्हील आर्क दिए होंगे।

Mahindra Bolero को टक्कर देनेवाली इस कार की डिटेल्स हुई लिक

कलर ऑप्शन के तौर पर इसमें सिंगल और डुअल-टोन दौनों का विकल्प उपलब्ध होगा। जिसमें जंगल ग्रीन, मीडियम ग्रे, पर्ल, सिल्की सिल्वर मैटलिक, प्योर व्हाइट पर्ल जैसे कलर शामिल है। इसका टॉप मॉडल डुअल टोन एक्सटीरियर के साथ दिया जाएगा।

Mahindra Bolero को टक्कर देनेवाली इस कार की डिटेल्स हुई लिक

वैसे भारत में इसे जल्दी लॉन्च नहीं किया जाने वाला है। भारत में ये अगले साल ही आ सकती है। भारत में यह सुजुकी जिप्सी की आइकोनिक कार जिप्सी को रिप्लेस करेगी। भारत में इसका सबसे कड़ा मुकाबला महिंद्रा बोलेरो से होगा।

Mahindra Bolero को टक्कर देनेवाली इस कार की डिटेल्स हुई लिक

यह भी पढ़ें..

Most Read Articles

Hindi
English summary
All-new Suzuki Jimny’s brochure REVEALS new details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, June 15, 2018, 19:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X