जनवरी 2019 में लॉन्च होने वाली बेहतरीन कारें - टाटा हैरियर से लेकर निसान किक्स तक

जो लोग इस साल नई कार नहीं खरीद पाए, उन्हें ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि अगले साल की शुरुआत यानि जनवरी 2019 में ही कई बेहतरीन कारें बाजार में दस्तक देनेवाली है। जी हां, टाटा हैरियर, मारुति वैगनआर, टोयोटा कैमरी और निसान किक्स शामिल है। आइये जानते हैं इन कारों में क्या कुछ नया शामिल किया जाएगा।

जनवरी 2019 में लॉन्च होने वाली बेहतरीन कारें - टाटा हैरियर से लेकर निसान किक्स तक

टाटा हैरियर

हाल ही में लंबे इंतजार के बाद टाटा हैरियर SUV के लॉन्च तिथी का खुलासा किया गया है। ऑटो एक्सपो 2018 में जब इसका कॉन्सेप्ट मॉडल शोकेस किया गया था, तो इसके लुक और डिजाइन ने ऑटोजगत में सनसनी मचा दी थी। तब से ही भारत में इसकी लॉन्चिंग का इंतजार किया जा रहा था और अब घोषणा हो गई है कि इस मोस्ट अवेटेड एसयूवी Tata Harrier को 23 जनवरी 2018 को लॉन्च की जाएगी।

जनवरी 2019 में लॉन्च होने वाली बेहतरीन कारें - टाटा हैरियर से लेकर निसान किक्स तक

टाटा मोटर्स ने हैरियर के वेरिएंट्स डिटेल्स को भी सार्वजनिक कर दिया है। ये एसयूवी कुल चार वेरिएंट XE, XM, XT & XZ में उतारा जाएगा। कंपनी ने टाटा हैरियर की कीमतों का भी खुलासा कर दिया है। कंपनी ने एक ट्वीट किया है जिसमें कीमतों का अंदेशा होता है। ट्वीट से ऐसा जान पड़ता है कि बेस वेरिएंट XE को 16 और टॉप वेरिएंट XZ के लिए 21 लाख रुपए के आस-पास कीमत तय की जाएगी। ये सभी ऑन-रोड कीमतें होंगी जिसमें रजिस्ट्रेशन चार्ज और इंश्योरेंस की साथ अन्य कीमतें शामिल हैं।

जनवरी 2019 में लॉन्च होने वाली बेहतरीन कारें - टाटा हैरियर से लेकर निसान किक्स तक

टाटा हैरियर में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड 'क्रायोटेक' डीजल इंजन दिया है जो कि 138 बीएचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है जो कि अगले पहियों को पावर संचालित करता है। इसमें फोर-व्हील-ड्राइव का विकल्प नहीं मिलता है। वैसे लॉन्च के शुरुआत में इसमें AMT ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील-ड्राइव की कमी खलती है। हालांकि ये फीचर्स बाद में जोड़े जा सकते हैं। बात करें भारत में इसके प्रतिद्वंदीयों की तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से जीप कम्पास, हुंडई क्रेटा और महिंद्रा XUV 500 से होगा। हाल ही में हमने टाटा हैरियर का टेस्ट ड्राइव रिव्यू भी किया था जिसे आप निचे पढ़ सकते हैं।

जनवरी 2019 में लॉन्च होने वाली बेहतरीन कारें - टाटा हैरियर से लेकर निसान किक्स तक

निसान किक्स

निसान किक्स की बुकिंग शुरू कर दी गई है। मात्र 25,000 रुपए के एडवांस पर इसे देश के किसी भी निसान डीलरशीप पर बुक किया जा सकता है। कंपनी ने अभी तक कार की कीमतों का एलान नहीं किया है लेकिन ग्राहकों को बताया जा रहा है कि इसे 11 से 16 लाख रुपए के बीच हो सकती है। यदि ग्राहक बुकिंग कैंसल करना चाहता है तो उसका एडवांस पेमेंट वापस कर दिया जाएगा। निसान किक्स को अगले साल जनवरी 2019 में लॉन्च किया जाना है।

जनवरी 2019 में लॉन्च होने वाली बेहतरीन कारें - टाटा हैरियर से लेकर निसान किक्स तक

निसान किक्स में 1.5-लीटर का K9K DCi डीजल इंजन मिलता है जो भारत में बिक रही अन्य निसान-रेनो कारों की तरह ही है। ये इंजन 108 बीएचपी की पावर और 240 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है और इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

इसके अलावा निसान किक्स में 1.5-लीटर के H4K पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलता है, जो कि 104 बीएचपी की पावर और 142 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को भी 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। इसमें ऑटोमेटिक का विकल्प दिया जाएगा या नहीं, अभी इसकी कोई खबर नहीं है।

जनवरी 2019 में लॉन्च होने वाली बेहतरीन कारें - टाटा हैरियर से लेकर निसान किक्स तक

भारत में एक बार लॉन्च होने के बाद निसान किक्स का मुकाबला मुख्य रूप से हुंडई क्रेटा और रेनो डस्टर और महिंद्रा XUV 500 से होगा। फिलहाल निसान टेरानो को इसी सेगमेंट में बेचा जा रहा है पर इसके प्रतिद्वंदीयों के मुकाबले बिक्री के मामले में ये काफी पीछे है। हाल ही में हमने टाटा हैरियर का टेस्ट ड्राइव रिव्यू भी किया था जिसे आप निचे पढ़ सकते हैं।

जनवरी 2019 में लॉन्च होने वाली बेहतरीन कारें - टाटा हैरियर से लेकर निसान किक्स तक

मारुति सुजुकी वैगनआर

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय कार वैगनआर के नए संस्करण को पेश करने जा रही है। कंपनी इस कार को आगामी 23 जनवरी 2019 को लांच करेगी। नई वैगनआर पूरी तरह से आपको एक रिफ्रैश डिजाइन देगी। अपने मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई वैगनआर का एक्सटीरियर काफी खास और प्रभावी है।

जनवरी 2019 में लॉन्च होने वाली बेहतरीन कारें - टाटा हैरियर से लेकर निसान किक्स तक

नई मारु​ति सुजुकी वैगनआर के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा। इसमें कंपनी 1.0 लीटर की क्षमता वही पहले का इंजन प्रयोग करेगी जो कि इस समय मौजूदा मॉडल में दिया जा रहा है। ये इंजन कार को 67 बीएचपी की पॉवर और 90 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। इसके अलावा इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया जायेगा। ऐसी उम्मीद है कि कंपनी इसमें आटोमेटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन दे सकती है।

सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें ड्यूअल एयरबैग, एबीएस ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीटबेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड एलर्ट और आईसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट का प्रयोग करेगी।

जनवरी 2019 में लॉन्च होने वाली बेहतरीन कारें - टाटा हैरियर से लेकर निसान किक्स तक

टोयोटा कैमरी

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टोयोटा भारतीय बाजार में अपने कारों के पोर्टफोलियो को एक बार फिर से अपडेट करने जा रही है। इसी क्रम में कंपनी अपनी शानदार सिडान कार टोयोटा कैमरी हाइब्रिड के नये अपेडेटेड वर्जन आगामी 18 जनवरी को लांच करेगी। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस हाइब्रिड कार को दुनिया भर में बेहद ही पसंद किया जाता है। आपको बता दें कि, ये नई हाइब्रिड कैमरी के आठवीं पीढ़ी की कार होगी। अब तक विश्व बाजार में इस कार के 7 जेनरेशन को लांच किया जा चुका है। हालांकि भारतीय बाजार में टोयोटा कैमरी की ये चौथी जेनरेशन की कार होगी। कंपनी इस कार के केवल हाइब्रिड वर्जन को ही पेश करेगी और ये कार भारतीय बाजार में मौजूद स्कोडा सुपर्ब और होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड को टक्कर देगी।

जनवरी 2019 में लॉन्च होने वाली बेहतरीन कारें - टाटा हैरियर से लेकर निसान किक्स तक

नई टोयोटा कैमरी हाइब्रिड को कंपनी ने ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इसी प्लेटफार्म का प्रयोग कंपनी ने लेक्सस ईएस सिडान में भी किया है। यदि तकनीक और फीचर्स की बात करें तो टोयोटा कैमरी और लेक्सस ईएस में काफी समानता है। इस कार में कंपनी ने 2.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। ये एक फ्रंट व्हील ड्राइव कार है। इस कार का इंजन 174 बीएचपी की पॉवर और 221 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके अलावा एक हाइब्रिड कार होने के नाते कंपनी ने इसमें 116 बीएचपी का इलेक्ट्रिक मोटर लगाया है। जिसके बाद इस कार की पूरी पॉवर बढ़कर 205 बीएचपी की हो जाती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2019 Upcoming Cars In January Tata Harrier To Nissan Kiks. Read in Hindi.
Story first published: Monday, December 31, 2018, 17:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X