जीप जल्द पेश करेगा सबसे सस्ती एसयूवी Renegade, दिखी पहली झलक

अमेरिका की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी जीप जल्द ही टोरिनो मोटर शो में अपनी बेहतरीन एसयूवी रेनेगेड को पेश करने वाला है। इस अनविलिंग के पहले ही नई एसयूवी Renegade की पहली झलक सामने आ चुकी है।

अमेरिका की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी जीप जल्द ही टोरिनो मोटर शो में अपनी बेहतरीन एसयूवी रेनेगेड को पेश करने वाला है। इस अनविलिंग के पहले ही नई एसयूवी Renegade की पहली झलक सामने आ चुकी है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन से सजी इस एसयूवी को जल्द ही भारतीय बाजार में भी उतारा जायेगा।

जीप जल्द पेश करेगा सबसे सस्ती एसयूवी Renegade, दिखी पहली झलक

आपको बता दें कि, ये 2019 रेनेगेड नेक्स्ट जेनेरेशन की एसयूवी है। इस फेसलिफ्ट वर्जन को पहले यूरोपियन बाजार में लॉन्च किया जायेगा। दरअसल अपने खास बनावट और लुक के चलते ये एसयूवी यूरोपियन मार्केट में खासी लोकप्रिय हो चुकी है। यूरोप के बाद कंपनी इस एसयूवी को भारतीय बाजार में भी पेश करेगी।

जीप जल्द पेश करेगा सबसे सस्ती एसयूवी Renegade, दिखी पहली झलक

जीप भारत में अपने वाहनों के लाइन-अप में तेजी से विस्तार करने में लगी है। हाल ही में कंपनी ने एक कॉम्पैक्ट एसयूवी को पेश करने की घोषणा की है। कंपनी ने नई फेसलिफ्ट रेनेगेड में अपडेटेड टेल लैम्प, एलईडी लाइटिंग जैसे फेर बदल किये है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी इस एसयूवी को दो अलग अलग इंजन आॅप्शन के साथ पेश करेगी। जिसमें एक वैरिएंट में छोटा पेट्रोल इंजन और दूसरे में हैवी इंजन का प्रयोग किया जायेगा।

जीप जल्द पेश करेगा सबसे सस्ती एसयूवी Renegade, दिखी पहली झलक

जीप इस एसयूवी के छोटे इंजन मॉडल में 3 से 4 सिलेंडर युक्त 1.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग कर सकती है। जो कि एसयूवी को 120 बीएचपी की शक्ति प्रदान करेगा। इसके अलावा हैवी मॉडल में कंपनी 1.3 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग करेगी जो कि एसयूवी को 150 से लेकर 180 बीएचपी तक की शक्ति प्रदान करेगा।

जीप जल्द पेश करेगा सबसे सस्ती एसयूवी Renegade, दिखी पहली झलक

जीप की पैरेंट कंपनी फिएट क्राइसलर आॅटोमोबाइल्स ने हाल ही में इस बात की घोषणा की थी कि, कंपनी योजना बना रही है कि, वो आगामी 2022 तक यूरोप से डीजल इंजन को हटा देगी। इस मॉडल के लिए भी फिलहाल केवल पेट्रोल वैरिएंट के बारे में ही जानकारी मिली है। गौरतलब हो कि, भारतीय बाजार में कंपनी पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में अपने वाहनों की बिक्री करती है।

जीप जल्द पेश करेगा सबसे सस्ती एसयूवी Renegade, दिखी पहली झलक

आपको बता दें कि, कंपनी की योजना है कि जीप रेनेगेड को आगामी 2019 तक भारतीय बाजार में पेश किया जायेगा। यदि कंपनी इस एसयूवी को भारतीय बाजार में उतारती है तो ये जीप की कम्पास मॉडल से भी सस्ती एसयूवी होगी। जानकारों का मानना है कि, इसकी कीमत हाल ही में पेश की गई ह्युंडई क्रेटा और रेनाल्ट डस्टर की कीमत के आस पास होगी।

जीप जल्द पेश करेगा सबसे सस्ती एसयूवी Renegade, दिखी पहली झलक

इस एसयूवी के बाजार में पेश होने के बाद निश्चय ही जीप के शौकीनों को बजट में एक बेहतरीन एसयूवी का मजा लेने का मौका मिलेगा। इसके अलावा ह्युंडई और रेनाल्ट को एक कड़ी प्रतिस्पर्धा का भी सामना करना पड़ेगा। जीप तेजी से भारतीय बाजार में अपनी पैठ बनाने में लगा है और जिस तरह से जीप को लोकप्रियता मिल रही है उसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि, जल्द ही भारतीय ग्राहकों को एसयूवी के लिए एक और बेहतरीन विकल्प मिल जायेगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #जीप #jeep
English summary
Jeep has teased the upcoming facelift version of the Renegade SUV. The 2019 Jeep Renegade will have its unveiling this week at the Torino Motor Show.
Story first published: Wednesday, June 6, 2018, 10:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X