सुजुकी जिम्मी को टक्कर देनेवाली SUV लॉन्च से पहले हुई स्पॉट

हाल ही में जीप ने बताया था कि वो कंपास की तरह ही दो एसयूवी भारत में लॉन्च करने वाली है। इनमें से एक सब-4 मीटर होगी और एक बड़ी एसयूवी 7 सीटर है। सब-4 मीटर एसयूवी को जीप रेनेगेड के आधार पर बनाया गया है।

By Abhishek Dubey

जीप रेनेगेड के फेसलिफ्ट वर्जन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है, लेकिन भारत में अब भी इसका इंतजार है। हाल ही में जीप ने बताया था कि वो कंपास की तरह ही दो एसयूवी भारत में लॉन्च करने वाली है। इनमें से एक सब-4 मीटर होगी और एक बड़ी एसयूवी 7 सीटर है। सब-4 मीटर एसयूवी को जीप रेनेगेड के आधार पर बनाया गया है। आप कह सकते हैं कि ये उसका छोटा वर्जन है और इसी को भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।

सुजुकी जिम्मी को टक्कर देनेवाली SUV लॉन्च से पहले हुई स्पॉट

जीस रेनेगेड बेस्ड स्मॉल एसयूवी का डिजाइन भी बिल्कुल उसी की तरह है, बस छोटी होने की वजह से ये थोड़ा बॉक्सी नजर आती है। इस नई एसयूवी को वर्तमान मॉडल के मुकाबले कई नए फीचर्स और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ उतारा जाना है। भारत में ये सीधे-सीधे सुजुकी की अपकमिंग एसयूवी जिम्मी को टक्कर देगी। इसे अगले वर्ष अर्थात 2019 की दुसरी छमाही या 2020 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।

सुजुकी जिम्मी को टक्कर देनेवाली SUV लॉन्च से पहले हुई स्पॉट

अनुमान है कि जीप रेनेगेड सब-4 मीटर एसयूवी में LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, रिवाइज्ड टेल लैंप, मॉडिफाइड बंपर डिजाइन और 17-इंच का अलॉय व्हील दिया जाएगा। इसके अलावा भी इसमें कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे। ये एययूवी स्लेटेड ग्रिल, टफ स्किड प्लेट, सेपरेट फॉग लैंप और स्कॉयर्ड व्हील आर्चेज दिया जाएगा।

सुजुकी जिम्मी को टक्कर देनेवाली SUV लॉन्च से पहले हुई स्पॉट

स्पाई तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि एक्सटीरियर की तरह ही इस एसयूवी का इंटिरयर भी रेनेगेड से इंस्पायर्ड है। इसके अपहोलस्टरी को अपडेट किया गया है। साथ ही इसके इंटीरियर में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसमें की एप्पल कारप्ले और नेविगेशन स्टैंडर्ड के तौर पर दिया जाएगा। इसमें ऑप्शनल सैटेलाइट रेडियो का भी विकल्प मिलेगा।

सुजुकी जिम्मी को टक्कर देनेवाली SUV लॉन्च से पहले हुई स्पॉट

जीप रेनेगेड पर बेस्ड यह छोटी सब-4 मीटर एसयूवी में 5 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगा। 5-सीटर होने के साथ ही इसमें काफी बड़ा और स्पेसियस बूट दिया जाएगा। इसमें रुफ पैनल भी दिया जाएगा, जिसे व्यक्ति अपनी सुविधा के अनुसार निकाल भी सकता है। अर्थात इसे पुरी तरहे से खोला जा सकता है।

सुजुकी जिम्मी को टक्कर देनेवाली SUV लॉन्च से पहले हुई स्पॉट

इस नई जीप को भारत में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में उतारा जाएगा। इसमें 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। इन इंजनो को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ उतारा जाएगा। दोनों ही वेरिएंट्स में फ्रंट व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव का विकल्प होगा।

सुजुकी जिम्मी को टक्कर देनेवाली SUV लॉन्च से पहले हुई स्पॉट

वैसे कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों का खुलासा तो नहीं किया है लेकिन अनुमान है कि इसे 12 लाख रुपए के आस-पास लॉन्च किया जाएगा। भारत में इसका मुकाबला अपकमिंग सुजुकी जिम्मी और फोर्ड इकोस्पोर्ट से होगा।

सुजुकी जिम्मी को टक्कर देनेवाली SUV लॉन्च से पहले हुई स्पॉट

यह भी पढ़ें...

Most Read Articles

Hindi
Read more on #जीप #jeep #spy pics
English summary
2019 Jeep Renegade based small SUV (Suzuki Jimny rival) spied in India. Read in Hindi.
Story first published: Friday, July 13, 2018, 11:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X