Suzuki Swift हुई और भी मजबूत, मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

अब आपकी सुजुकी स्विफ्ट और भी मजबूत हो गयी है। कंपनी ने इस कार में ऐसे फेरबदल किये हैं जो इस कार को क्रैश के दौरान और भी ज्यादा सुरक्षित बनाता है।

अब आपकी सुजुकी स्विफ्ट और भी मजबूत हो गयी है। कंपनी ने इस कार में ऐसे फेरबदल किये हैं जो इस कार को क्रैश के दौरान और भी ज्यादा सुरक्षित बनाता है। इसके लिए बाकायदा एक क्रैश टेस्ट किया गया जिसमें ये कार यात्रियों के लिए पूरी तरह सुरक्षित साबित हुई और कार के इस परफार्मेंश के लिए नई 2018 स्विफ्ट को बाकायदा 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है।

Suzuki Swift हुई और भी मजबूत, मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

हालां​कि सुरक्षा प्रणाली में ये जो फेरबदल किया गया है वो केवल जापान के स्थानीय बाजार में उपलब्ध स्विफ्ट में किया गया है। यानी कि, भारतीय बाजार में मौजूद मारुति सुजुकी द्वारा प्रोड्यूस किये जाने वाले स्विफ्ट में ये सुविधा उपलब्ध नहीं है। दरअसल जापानी कार निर्माता कंपनी सुजुकी ने अपने घरेलु बाजार में मौजूद स्विफ्ट में कुछ फेरबदल किया है।

Suzuki Swift हुई और भी मजबूत, मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

जापान की सेफ्टी एसेस्मेंट प्रोग्राम के तहत इस कार की मजबूती और गुणवत्ता की जांच की गई। जिसमें स्विफ्ट को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दिया गया। इस टेस्ट के दौरान स्विफ्ट को यात्रियों की सुरक्षा के लिए 87.8 प्वाइंट, पैदल यात्री संरक्षण के लिए 78.87 प्वाइंट, इसके अलावा पैसेंजर सीट बेल्ट के लिए 4.0 प्वाइंट दिये गयें। इन सबको मिलाकर सुजुकी स्विफ्ट को कुल 178.3 प्वाइंट मिले और इस आधार पर सुरक्षा की द्ष्टी से इसे 5 स्टार रेटिंग दी गई।

Suzuki Swift हुई और भी मजबूत, मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

आपको बता दें कि, इस कार में कंपनी ने कुल 6 एयरबैग को शामिल किया है, इसके अलाव सुरक्षा मानको को ध्यान में रखकर एबीएस, ईबीडी, ईएसपी और ड्यूअल सेंसर ब्रेक सपोर्ट सिस्टम को शामिल किया गया है। सबसे बड़ी बात ये है कि कंपनी ने ये सभी फीचर्स स्विफ्ट के सभी वैरिएंट में दिया है। यानी कि, एंट्री लेवल से लेकर टॉप एंड वैरिएंट हर किसी में सुरक्षा प्रणालियों का खास ध्यान रखा गया है।

नई ​2018 स्विफ्ट में कंपनी ने हिल एसिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, वेविंग एलर्ट, एडॉ​प्टिव क्रूज कंट्रोल और हाई बीम जैसे अत्याधुनिक फीचर्स को भी शामिल किया है। आपको बता दें कि, इतने ज्यादा फीचर्स भारतीय बाजार में महज प्रीमियम कारों में ही देखने को मिलते हैं।

कंपनी ने कार के सभी व्हील में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया है, जो कि रफ्तार के दौरान ब्रेक अप्लाई करने पर बेहतर संतुलन प्रदान करते हैं।

Suzuki Swift हुई और भी मजबूत, मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

भारतीय स्विफ्ट में क्या मिलता है:

वहीं यदि जापानी स्विफ्ट से भारतीय बाजार में बेची जा रही मारुति सुजुकी की स्विफ्ट से तुलना की जाये तो यहां की स्विफ्ट में महज 2 एयरबैग, एबीएस, फ्रंट व्हील में डिस्क, पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग सेंसर मिलता है। ये फीचर्स भी महज टॉप एंड वैरिएंट में देखने को मिलते हैं। इससे ये साफ पता चलता है कि, भारतीय बाजार में बेची जाने वाली स्विफ्ट जापानी स्विफ्ट के आगे कहीं नहीं टिकती है।

Suzuki Swift हुई और भी मजबूत, मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

जापानी स्विफ्ट पेट्रोल और पेट्रोल हाइब्रिड इंजन के साथ उपलब्ध है। वहीं भारतीय बाजार में ये पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ बेची जाती है। भारत में बेची जाने वाली स्विफ्ट में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का के सीरीज पेेट्रोल इंजन का प्रयोग करती है वहीं डीजल में 1.3 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Japanese New Car Safety Assessment Program (J-NCAP) has given the new Swift a safety rating of 5 stars. This rating is valid only for the JMD model or Japanese Domestic Model and is not applicable to the one produced by Maruti Suzuki for Indian markets.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X