क्रैश टेस्ट रिजल्ट: कितनी सेफ है निसान माइक्रा?

By Abhishek Dubey

वर्ष 2010 में भारत में लॉन्च होने के बाद से निसान माइक्रा काफी पॉपुलर और सफल रही है। इसे पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उतारा गया था। कीमतों के मामले में ये काफी किफायती थी। इसे ग्लोबली भी बेचा जाता है जैसे कि लैटिन अमेरिका ईत्यादि में ये कार सेल पर है। अब लैटिन अमेरिका की मशहूर NCAP कंपनी ने निसान माइक्रा का क्रैश टेस्ट किया है, जिसमें उसे बेहद ही खराब सिर्फ 1 स्टार रेटिंग मिला है।

क्रैश टेस्ट रिजल्ट: कितनी सेफ है निसान माइक्रा?

क्रैस टेस्ट के दौरान निसान माइक्रा का परफॉरमेंस बेहद ही खराब रहा। बता दें कि कार में दो एयरबैग दिये गए हैं। इसके बावजूद इसे सिर्फ 1 स्टार दिया गया है। इसके पीछे NCAP ने कारण दिया है कि का फ्रंट और रियर पार्ट इतना मजबूत नहीं है जो किसी बडे़ झटके को झेल सके। इसका पुरा असर केबिन तक जाएगा और एयरबैग भी उस समय बचा पाने में उतनी सफल नहीं होगी।

क्रैश टेस्ट रिजल्ट: कितनी सेफ है निसान माइक्रा?

जैसा कि हमने बताया निसान माइक्रा भारत में काफी सफल कार रही थी। लेकिन समय के साथ निसान ने अपने बजट ब्रैंड डैटसन पर अधिक जोर दिया। डैटसन ब्रांड के तहत कंपनी ने गो और गो+ को लॉन्च किया जो काफी सफल रही। इसी वर्ष कंपनी गो और गो+ का फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्च करने वाली है। इन दोनों कारों को दीवाली तक लॉन्च किया जा सकता है।

क्रैश टेस्ट रिजल्ट: कितनी सेफ है निसान माइक्रा?

बता दें कि निसान अपनी इस माइक्रा को अपडेट करने के बारे में सोच रहा है। खबर है कि अगले वर्ष अर्थात 2019 में इसका नया वर्जन उतारा जा सकता है। तब शायद कंपनी इसके सेफ्टी को जरूर रिवाइज करेगी।

क्रैश टेस्ट रिजल्ट: कितनी सेफ है निसान माइक्रा?

भारतीय वर्जन माइक्रा का चैसी लेवल यूरोप वाली माइक्रा से अलग होगा। यूरोप में बनाई गई माइक्रा में वी-प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, भारतीय वर्जन माइक्रा को नए - CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा।

क्रैश टेस्ट रिजल्ट: कितनी सेफ है निसान माइक्रा?

नई निसान माइक्रा में फीचर्स के तौर पर LED DRLs, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, पार्किंग कैमरा, डुअल एयरबैग्स और ABS के साथ EBD और BA दिया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक कार में नया 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.2 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। यही इंजन मौजूदा माइक्रा में भी दिए गए हैं।

क्रैश टेस्ट रिजल्ट: कितनी सेफ है निसान माइक्रा?

भारत में लॉन्च होने के बाद ये मारुति सुजुकी बलेनो, ह्यूंदै एलीट आई20, होंडा जैज और फोक्सवैगन पोलो आदि कारों से मुकाबला करेगी।

इसे भी पढ़ें...

  1. डैटसन गो लाइव स्पेशल एडिशन इंडोनेशिया में हुई पेश - भारत में भी होगी लॉन्च
  2. भारत में जल्द लॉन्च हो सकती है डैटसन गो क्रॉस SUV - टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
2018 Nissan Micra safety crash test result [video]. Read in Hindi.
Story first published: Friday, August 3, 2018, 19:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X