लॉन्च से पहले ही 2018 मारुति सियाज फेसलिफ्ट बिना किसी कवर के हुई स्पॉट

By Abhishek Dubey

मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर सिडैन कार सियाज का अपडेटेड फेसलिफ्ट वर्जन जल्द ही लॉन्च करने वाली है। लेकिन लॉन्च से पहले ही कार के कई डिटेल्स बाहर आ गए हैं। हाल ही में कंपनी ने एक टीवी कमर्शियल ऐड जारी किया था जिसमें सियाज के फेसलिफ्ट के नए अवतार का खुलासा हुआ था। अब इस कार को बिना किसी कवर के ही टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है जिससे इसकी और भी डिटेल सामने आ गई हैं।

लॉन्च से पहले ही 2018 मारुति सियाज फेसलिफ्ट बिना किसी कवर के हुई स्पॉट

2018 मारुति सियाज फेसलिफ्ट के लॉन्च डेट को भी आगे खिसका दिया या है। अब इसे अगस्त के दुसरे या तीसरे हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च डेट को आगे बढ़ाने के लिए कई कारण है जिनमें से सबसे बड़ा कारण है कि उसी दिन एक और पॉपुलर कार की लॉन्चिंग होनी थी।

लॉन्च से पहले ही 2018 मारुति सियाज फेसलिफ्ट बिना किसी कवर के हुई स्पॉट

बात करें 2018 मारुति सियाज फेसलिफ्ट की तो इस फेसलिफ्ट के फ्रंट में इंटीग्रेटेड स्लीक LED डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ शार्प हेडलैंप लगाए गए हैं। 2018 मारुति सियाज फेसलिफ्ट में कोई बड़ा एक्टीरियर अपडेट नहीं किया गया है। इसका पीछे का हिस्सा भी पहले जैसा ही है।

लॉन्च से पहले ही 2018 मारुति सियाज फेसलिफ्ट बिना किसी कवर के हुई स्पॉट

कंपनी ने इसमें कई नए और लेटेस्ट फीचर्स भी शामिल किये हैं। इसके फ्रंट में रिडिजाइन किया गया ग्रिल, नई डिजाइन का हेडलैंप, रिवैम्प्ड फ्रंट बंपर, फॉग लैंप हाउसिंग में C-शेप्ड क्रोम इंसर्ट देखने को मिलेंगे।

लॉन्च से पहले ही 2018 मारुति सियाज फेसलिफ्ट बिना किसी कवर के हुई स्पॉट

2018 मारुति सियाज फेसलिफ्ट के अन्य अपडेट की बात करें तो कार में नया मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील दिये जाएंगे। साथ ही इसके डोर में क्रोम हैंडल लगा है। इसके अलावा इसके रियर में रिडिजाइन किया गया टेल लाइट क्ल्स्टर भी लगाया गया है।

लॉन्च से पहले ही 2018 मारुति सियाज फेसलिफ्ट बिना किसी कवर के हुई स्पॉट

2018 मारुति सियाज फेसलिफ्ट के सबसे बड़े अपडेट की बात करें तो इसमें नया पेट्रोल इंजन लगा होगा। जी हां 2018 मारुति सियाज फेसलिफ्ट अब बिल्कुल नए 1.5-लीटर K-सीरिज पेट्रोल इंजन के साथ आएगा जो कि 104 बीएचपी की पावर और 138 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा।

लॉन्च से पहले ही 2018 मारुति सियाज फेसलिफ्ट बिना किसी कवर के हुई स्पॉट

2018 मारुति सियाज फेसलिफ्ट के इस नए पेट्रोल इंजन के साथ SHVS (सुजुकी हाइब्रिड व्हीकल सिस्टम) माइक्रो-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी दिया जा सकता है। हालांकि 2018 मारुति सियाज फेसलिफ्ट के डीजल इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 1.3-लीटर का डीजल इंजन ही लगा होगा। ये इंजन 89 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस डीजल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा।

लॉन्च से पहले ही 2018 मारुति सियाज फेसलिफ्ट बिना किसी कवर के हुई स्पॉट

वैसे कंपनी ने 2018 मारुति सियाज फेसलिफ्ट के कीमतों के बारे में कोई जानकारी तो नहीं दी है लेकिन अनुमान है कि इसे वर्तमान मॉडल के कीमत पर ही उतारा जाएगा। बता दें की फिलहाल कंपनी प्री-फेसलिफ्ट सियाज पर काफी अग्रेसिव ऑफर दे रही है। वो इसका पुराना स्टॉक पुरी तरह से बेच लेना चाहता है।

लॉन्च से पहले ही 2018 मारुति सियाज फेसलिफ्ट बिना किसी कवर के हुई स्पॉट

भारत में 2018 मारुति सियाज फेसलिफ्ट के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से होंडा सिटी, हुंडई वर्ना, टोयोटा यारिस, स्कोडा रैपिड और फॉक्सवैगन वेंटो से होगा।

Source: Autoportal

Most Read Articles

Hindi
English summary
2018 Maruti Suzuki Ciaz Facelift Spotted Undisguised. Read in Hindi.
Story first published: Friday, July 27, 2018, 18:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X