इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कुछ इस तरह का वेहिकल लाएगा फॉक्सवैगन

फॉक्सवैगन समूह साल 2025 तक अपने 80 इलेक्ट्रिक वाहनों को दुनिया से इंट्रोड्यूज करवा देगा। आइए कम्पनी की क्या योजना है। इस बारें में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

जर्मन ऑटोमेकर फॉक्सवैगन 2025 तक 80 इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करेगा। यह जानकारी फ्रैंकफर्ट मोटर शो में फॉक्सवैगन के अध्यक्ष मथायस मुलर ने दी।

मुलर ने पुष्टि की कि फॉक्सवैगन समूह अपने 'रोडमैप ई' के तहत लगभग आल 50 इलेक्ट्रिक वाहनों और करीब 30 प्लग-इन हाइब्रिड वाहनों का शुभारंभ करेगा।

इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कुछ इस तरह का वेहिकल लाएगा फॉक्सवैगन

फॉक्सवैगन की योजना है कि साल 2025 से उसके 4 वाहनों में से एक वाहन इलेक्ट्रिक वाहन होगा। इस हिसाब से अगर यह ऑटोमेकर ऐसा कर पाता है तो वह हर साल 30 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री करने वाला ऑटोमेकर बन जाएगा।

इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कुछ इस तरह का वेहिकल लाएगा फॉक्सवैगन

इधर भारत सरकार भी साल 2030 तक भारत के समस्त वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन बनाने की कवायदों पर कार्य कर रहा है। उधर फॉक्सवैगन समूह का उद्देश्य अपने उत्पाद पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक वाहन हैं। कंपनी ने यह भी बताया कि हर एक मॉडल में एक सब-इलेक्ट्रिक संस्करण होगा।

इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कुछ इस तरह का वेहिकल लाएगा फॉक्सवैगन

इसके परिणामस्वरूप पूरे वीडब्ल्यू समूह के ब्रांडों में लगभग 300 इलेक्ट्रिक मॉडल होंगे। बिजली के वाहनों की ओर भारी बदलाव एक भारी लागत खर्च होती है। फॉक्सवैगन इलेक्ट्रिक गतिशीलता के अनुसंधान और विकास के लिए 23.9 अरब डॉलर का निवेश कर रहा है।

इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कुछ इस तरह का वेहिकल लाएगा फॉक्सवैगन

इस निवेश में दो नए इलेक्ट्रिक वाहन प्लेटफॉर्म और चार्ज इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को शामिल किया जाएगा। विद्युत वाहनों की शुरूआत के साथ, प्राथमिक चुनौती पर्यावरण के अनुकूल वाहनों को बिजली की आपूर्ति करना है। फॉक्सवैगन का अनुमान है कि 2025 तक प्रति वर्ष 150 गीगावाट की बैटरी क्षमता की आवश्यकता होगी।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

फॉक्सवैगन 2025 तक सभी-इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलाव की योजना बना रहा है। उत्सर्जन घोटाले के कारण जिस तरह ऑटोमेकर की बदनामी हुई थी। अब वह इससे उबर कर नए सिरे पर कार्य करना चाह रहा है। कम्पनी अब अधिक से अधिक पर्यावरण के अनुकूल वाहनों को पेश करने के लिए उत्सुक है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
German automaker Volkswagen will introduce 80 electrified vehicles by 2025. This was revealed by Volkswagen Chairman, Matthias Muller at the preview event of the Frankfurt Motor Show.
Story first published: Wednesday, September 13, 2017, 11:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X