सेस का ग्राहकों पर पहला झटका, टोयोटा की कारें करीब 2 लॉख तक हुई मंहगी

TOYOTA की कारें 2 लाख रुपए तक महंगी हो गई हैं। टोयोटा के दिल्ली में इनोवा क्रिस्टा को करीब 78,000 रुपए महंगी कर दिया है। आइए जानते हैं और कौन सी कारें महंगी हुई है।

By Deepak Pandey

मशहूर ऑटो कम्पनी टोयोटा ने सेस बढ़ने के चलते गाड़ियों के दाम बढ़ा दिए हैं। जिन गाड़ियों के दाम बढ़े हैं उनमें Innova, फॉर्च्यूनर, कोरोला और Etios शामिल हैं। इन गाड़ियों के दाम 2% से 7% की रेंज में बढ़ाए गए हैं। बढ़ी कीमतें 12 सितंबर से प्रभावी हैं।

सेस का ग्राहकों पर पहला झटका, टोयोटा की कारें करीब 2 लॉख तक हुई मंहगी

गौरतलब है कि GST काउंसिल ने अपनी पिछली बैठक में मिड-साइज गाड़ियों के सेस 2% बढ़ाकर 17% तक कर दिया था जिससे बाद कंपनी ने अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है. बता दें कि सेस में बढ़ोतरी होने का असर हाइब्रिड और छोटी कारों पर नहीं पड़ा है।

सेस का ग्राहकों पर पहला झटका, टोयोटा की कारें करीब 2 लॉख तक हुई मंहगी

टोयोटा के दिल्ली में इनोवा क्रिस्टा को करीब 78,000 रुपए महंगा कर दिया है। साथ ही कंपनी की सबसे पॉप्यूलर कार फॉर्च्यूनर के लिए कंज्यूमर्स को 1,60000 रुपए ज़्यादा देने होंगे। Corolla Altis की कीमत को 72,000 रुपए बढ़ाया गया है।

सेस का ग्राहकों पर पहला झटका, टोयोटा की कारें करीब 2 लॉख तक हुई मंहगी

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स के मार्केटिंग-सेल्स डायरेक्टर और सीनियर वाइस प्रेजिडेंट एन राजा ने कहा कि GST में बदलाव के बाद सेस में हुए बढ़ोतरी के मुताबिक हमने अपने प्रॉडक्ट की कीमतों को रिवाइज़ किया है।

सेस का ग्राहकों पर पहला झटका, टोयोटा की कारें करीब 2 लॉख तक हुई मंहगी

इसके अलावा माना जा रहा है कि SUV के साथ-साथ लग्‍जरी कार कंपनि‍यां जैसे मर्सडीज-बेंज इंडि‍या, ऑडी इंडि‍या, बीएमडब्‍ल्‍यू और वॉल्‍वो की कारें भी महंगी हो सकती हैं।

सेस का ग्राहकों पर पहला झटका, टोयोटा की कारें करीब 2 लॉख तक हुई मंहगी

याद दिला दें कि मौजूदा सिस्टम के तहत लग्‍जरी और एसयूवी कारों पर 28 फीसदी जीएसटी के साथ 15 फीसदी का मैक्‍सि‍मम सेस लगाया जा रहा है। इसकी वजह से लग्‍जरी कारों पर करीब 43 फीसदी टैक्‍स लग रहा है। सेस बढ़ने के बाद बड़े व्‍हीकल्‍स पर लगने वाला टैक्‍स 50 से 53 फीसदी तक हो गया है।

Drivespark की राय

Drivespark की राय

अब जबकि टोयोटा ने कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। लिहाजा यह भारत में टोयोटा वाहनों की कुल बिक्री को प्रभावित करेगा। उसने कहा, टोयोटा वाहन उच्च गुणवत्ता वाले हैं, और इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर जैसे मॉडल मजबूत मांग देख रहे हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Kirloskar Motor (TKM) announced that the prices of Innova, Fortuner, Corolla, and Etios have been increased effective September 12, 2017.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X