भारत से इन्ट्रोड्यूज हुई टोयोटा फार्च्यूनर टीआरडी स्पोर्टविवो, जल्द होगी लॉन्च

जापानी ऑटोमेकर टोयोटा ने भारत से अपनी फॉर्च्यूनर टीआरडी स्पोर्टिवो का परिचय कराया है। इस नई फार्च्यूनर की कई खासियत होगी। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

जापानी ऑटोमेकर टोयोटा भारत में फॉर्च्यूनर एसयूवी के नए संस्करण को पेश करने के लिए तैयार है और इसी कड़ी में कम्पनी ने अपनी फॉर्च्यूनर टीआरडी स्पोर्टिवो का परिचय कराया है।

हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक फॉर्च्यूनर टीआरडी स्पोर्टिवो को देश में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। मुंबई के एक्स-शोरूम के हिसाब से टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी स्पोर्टिवो 2 डब्लूडी एटी की कीमत 31.43 लाख रुपये होगी।

भारत से इन्ट्रोड्यूज हुई टोयोटा फार्च्यूनर टीआरडी स्पोर्टविवो, जल्द होगी लॉन्च

रिपोर्ट बता रही है कि इस नई एसयूवी के नए संस्करण की डिलीवरी जल्द ही शुरू हो जाएगी। ग्लौबल स्तर पर बेचे जाने वाले मॉडल की तरह ही Fortuner TRD Sportivo एसयूवी के मानक संस्करण पर दिखाई देने वाले क्रोम भागों के बजाय ब्लैक-आउट तत्वों को दिखाया जाएगा।

भारत से इन्ट्रोड्यूज हुई टोयोटा फार्च्यूनर टीआरडी स्पोर्टविवो, जल्द होगी लॉन्च

फॉर्च्यूनर टीआरडी स्पोर्टिवो के सामने प्रावरणी एक ब्लैक-आउट ग्रिल पर खेलता है। यह बम्पर पर फैली हुई है और एयर डेम के साथ जुड़ी हुई एकीकृत है। ग्रिल को लाल टीआरडी लोगो भी मिलता है। गाड़ी का लैंप सिंग भी ब्लैक-आउट है और नई स्कीटिंग हो जाती है।

भारत से इन्ट्रोड्यूज हुई टोयोटा फार्च्यूनर टीआरडी स्पोर्टविवो, जल्द होगी लॉन्च

फॉर्च्यूनर टीआरडी स्पोर्टिवो के इंटीरियर को भी शानदार तरीके से विस्तारित किया गया है कुल मिलाकर सारे अपडेट इस नई एसयूवी के लुक स्पोर्टी बनाने में मदद करते हैं। हालांकि एसयूवी में कोई तकनीकी परिवर्तन नहीं किया गया है।

भारत से इन्ट्रोड्यूज हुई टोयोटा फार्च्यूनर टीआरडी स्पोर्टविवो, जल्द होगी लॉन्च

मैकेनिकल डिपार्टमेंट में फॉर्च्यूनर टीआरडी स्पोर्टिवो मौजूदा 2.8 लीटर डीजल इंजन से बिजली खीचेगा। यह सेम वैसा ही होगा जो इसके पिछले एडिशन में था। इसका डीजल मोटर 174bh पर 420 एनएम के टॉर्क को उत्पादित करती है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमेटिव गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

टोयोटा ने भारत में नए फॉर्च्यूनर टीआरडी स्पोर्टिवो के लिए लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है। इस एसयूवी के नए संस्करण में केवल नए बॉडी किटों के साथ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं।

एक बार लॉन्च होने के बाद फॉर्च्यूनर टीआरडी स्पोर्टिवो फोर्ड एंडेवर, जीप कम्पास और इज़ुज़ू एमयू-एक्स को टक्कर देता नजर आएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Japanese automaker Toyota is all set to introduce a new variant of the Fortuner SUV in India. Autocar India reports that the Fortuner TRD Sportivo will be launched in the country.
Story first published: Friday, September 15, 2017, 11:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X