कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट मारूति एस-क्रॉस फेसलिफ्ट का प्रभाव, देखें टॉप-10 लिस्ट

नई शुरू की गई मारुति एस-क्रॉस फेसलिफ्ट में अक्टूबर की बिक्री में एक महत्वपूर्ण प्रभाव छोड़ा है। इसे टॉप 10 में भी स्थान मिला है। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

भारत में फोर-व्हीलर खंड में सबसे आकर्षक और लोकप्रिय एसयूवी सेगमेंट है। लिहाजा इसी बात को ध्यान में रखते हुए फोर्ड ने अपनी सब कॉम्पैक्ट ईकोस्पोर्ट के नए वर्जन को लॉन्च किया।

इसके बाद हुंडई ने भी अपनी क्रेता के साथ मैदान में खड़ा हुआ तो वहीं टाटा भी अपनी नेक्सन के साथ प्रतियोगिता में भागीदार बना हुआ है।

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट मारूति एस-क्रॉस फेसलिफ्ट का प्रभाव, देखें टॉप-10 लिस्ट

लेकिन इस सेगमेंट में बात बिक्री को लेकर किया जाए तो बेस्ट-बिक्री वाली एसयूवी का ताज मारूति विटारा ब्रेज़्जा के सर पर चढ़ा। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी हाल के महीनों में करीब एक हजार यूनिट्स की कमाई कर रहा है तो वहीं फेस्टिव सीजन में भी इसका जादू लोगों के सर पर चढ़कर बोला।

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट मारूति एस-क्रॉस फेसलिफ्ट का प्रभाव, देखें टॉप-10 लिस्ट

फेस्टिव सीजन यानि अक्टूबर में अगर कॉम्पैक्ट सेगमेंट में बिक्री की बात करें तो कंपनी ने अक्टूबर 2017 में ब्रेज्जा की 11,684 इकाइयों को बेचा, जो कि दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली हुंडई क्रेता से करीब 2,438 यूनिट्स ज्यादा रहा।

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट मारूति एस-क्रॉस फेसलिफ्ट का प्रभाव, देखें टॉप-10 लिस्ट

लेकिन इन सबके बीच जो सबसे महत्वपूर्ण मॉडल रहा वह फेसलिफ्ट मारुति एस-क्रॉस रही जिसने अक्टूबर 2017 में एसक्रास की 5,510 यूनिट्स की बिक्री की। जबकि इससे ज्यादा महिंद्रा बोलेरो ने अक्टूबर 2017 में 8,395 यूनिट्स की बिक्री के साथ रेकार्ड तोड़ा।

Recommended Video

[Hindi] Jeep Compass Launched In India - DriveSpark
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट मारूति एस-क्रॉस फेसलिफ्ट का प्रभाव, देखें टॉप-10 लिस्ट

एस-क्रॉस के बाद होंडा डब्लूआर-वी का नम्बर रहा जो 3,443 यूनिट्स बेचीं जबकि स्कॉर्पियो की 3,422 इकाइयां बेचीं गई। टाटा नेक्सन की शुरुआत में टाटा मोटर्स की बिक्री में गिरावट आई है। एक स्टाइलिश डिजाइन और कीमत-सचेत नेक्सन के साथ, कंपनी ने देश में अपनी बिक्री के पहले महीने में कॉम्पैक्ट एसयूवी की 3,0 99 इकाइयां बेची हैं।

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट मारूति एस-क्रॉस फेसलिफ्ट का प्रभाव, देखें टॉप-10 लिस्ट

महिंद्रा टीयूवी 300, जीप कम्पास और टोयोटा फॉर्च्यूनर ने अक्टूबर में शीर्ष 10 बिकने वाले एसयूवी की सूची में अभी भी बने हुए हैं जबकि महिंद्रा ने टीयूवी 300 की 2,781 इकाइयां के बाद जीप ने कम्पास की 2,455 यूनिट्स बेचकर सबको प्रभावित किया है। सबसे पीलॉस्ट नम्बर फॉर्च्यूनर का रहा जिसकी 2,192 यूनिट्स बिकी।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

अक्टूबर में शीर्ष 10 बिकने वाली एसयूवी में, तीन मॉडल ने काफी प्रभाव डाला है। मारुति एस-क्रॉस का नया रूप सूची में आश्चर्यजनक है, जबकि टाटा नेक्सन अपने लांच के एक महीने के भीतर शीर्ष 10 की सूची में प्रवेश कर चुका है। साथ ही, भारतीय ब्रांड जीप ने भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में नवागंतुक होने के बावजूद कॉम्पस के साथ बड़े पैमाने पर प्रभावशाली बना दिया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #maruti suzuki
English summary
The most lucrative and popular four-wheeler segment currently in India is the SUV. While Ford started off the competition with the sub-four-metre EcoSport, Hyundai launched the stylish Creta and later Maruti launched the current best-selling SUV Vitara Brezza in India.
Story first published: Tuesday, November 14, 2017, 11:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X