भारत के टॉप 5 ब्रांडों की सूची में सभी पर टाटा का कब्जा

देश के सबसे आकर्षक ब्रांड सूचकांक में टाटा समूह ही शीर्ष पांच ब्रांडों में स्थान बनाने में कामयाब रहा है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

भारत के सबसे आकर्षक ब्रांड सूचकांक में टाटा समूह ही शीर्ष पांच ब्रांडों में स्थान बनाने में कामयाब रहा है। जानकारी के मुताबिक टाटा ने तीन स्थानों की छलांग लगाई है और अब चौथे स्थान पर पहुंच गया है। इस सूचकांक में दक्षिण कोरिया का उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक्स ब्रांड सैमसंग पहले स्थान पर है।

भारत के टॉप 5 ब्रांडों की सूची में सभी पर टाटा का कब्जा

आपको बता दें कि साल 2016 में टाटा सातवें स्थान पर था। भारत के सबसे आकर्षक ब्रांड अध्ययन, 2017 में टाटा समूह चौथे स्थान पर पहुंच गया है. यह अध्ययन ट्रस्ट रिसर्च एडवाइजरी टीआरए द्वारा किया गया है।

भारत के टॉप 5 ब्रांडों की सूची में सभी पर टाटा का कब्जा

इस अध्ययन में 16 शहरों के करीब 2,450 उपभोक्ताओं की राय ली गई। सैमसंग पिछले साल तीसरा सबसे आकर्षक ब्रांड था। इस साल यह एलजी और सोनी को पीछे छोडक़र पहले स्थान पर आ गया है। होंडा पांचवें स्थान पर है।

भारत के टॉप 5 ब्रांडों की सूची में सभी पर टाटा का कब्जा

इसके बाद एपल, मारति सुजुकी, ह्यूलेट पैकार्ड, बजाज और डेल का नंबर आता है। रिलायंस ने 15 स्थानों की छलांग लगाई है और यह 11वें स्थान पर पहुंच गया है। वहीं पतंजलि इस साल 12वें स्थान पर है। पिछले साल यह 87वें स्थान पर था।

Recommended Video

Tata Nexon Review: Specs
DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

टाटा का टॉप 5 सूची में आना बड़ी बात है और यह भी जाहिर सी बात है कि इसमें टाटा मोटर्स का नाम भी है। टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन को लॉन्च किया है। कम्पनी टाटा टेक्सा का भी जल्द ही एक अपडेट एडिशन ला सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
In the most attractive brand index of India, the Tata Group has managed to make its position in the top five brands. According to the information, Tata has jumped three places.
Story first published: Wednesday, October 25, 2017, 12:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X