पेप्सिको ने टेस्ला को क्यों दिया 100 सेमी ट्रकों का आर्डर? आइए जानते हैं...

मशहूर कम्पनी पेप्सिकों ने टेस्ला के 100 ट्रकों का आर्डर दिया है। ये सभी ट्रक इलेक्ट्रिक ट्रक हैं। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

मशहूर वाहन निर्माता टेस्ला ने इलेक्ट्रिक ट्रक सेगमेंट में प्रवेश कर लिया है और आगे भी इस क्षेत्र में आक्रामक रुप से कार्य करना चाहता है। अब कम्पनी को एक फूड कम्पनी की ओर से करीब 100 सेमी इलेक्ट्रिक ट्रकों का आर्डर मिला है।

पेप्सिको ने टेस्ला को क्यों दिया 100 सेमी ट्रकों का आर्डर? आइए जानते हैं...

रिपोर्ट के मुताबिक सोडा और चिप्स बनाने वाली विश्व के प्रमुख कंपनी पेप्सीको ने टेस्ला को 100 इलेक्ट्रिक सेमी ट्रकों का ऑर्डर दिया है। पेप्सिको ने ऐसा ईंधन खर्च को कम करने के उद्देश्य से किया है।

पेप्सिको ने टेस्ला को क्यों दिया 100 सेमी ट्रकों का आर्डर? आइए जानते हैं...

बता दें कि पेप्सिको इन ट्रकों का इस्तेमाल 800 किमी. तक की दूरी में स्नैक फूड और पेय पदार्थों को मैन्यूफैक्चरिंग से डिस्ट्रीब्यूटर्स और रिटेलर्स तक पहुंचाने में करेगी। पेप्सिको के अलावा टेस्ला को वॉलमार्ट जैसी दर्जनों कंपनियों से ऑर्डर मिल चुके हैं।

पेप्सिको ने टेस्ला को क्यों दिया 100 सेमी ट्रकों का आर्डर? आइए जानते हैं...

बताया जा रहा है कि कंपनी अपने इन ट्रकों का उत्पादन साल 2019 में करेगी। वजन और स्पीड के मामले में भी यह ट्रक काफी उपयोगी साबित होगा। यह इलेक्ट्रिक ट्रक मात्र 5 सेकेंड में शून्य से 60 mph (96 किमी/घंटा) की स्पीड पकड़ लेता है।

पेप्सिको ने टेस्ला को क्यों दिया 100 सेमी ट्रकों का आर्डर? आइए जानते हैं...

करीब 36 टन वजन के साथ ट्रक को इस स्पीड तक पहुंचने में 20 सेकेंड लगेंगा। कंपनी इस ट्रक पर 1.6 मिलियन किमी. तक की गारंटी देगी। एक बार चार्ज होकर यह इलेक्ट्रिक ट्रक 800 किमी. तक चल सकता है।

पेप्सिको ने टेस्ला को क्यों दिया 100 सेमी ट्रकों का आर्डर? आइए जानते हैं...

जबकि इसके विपरीत मात्र आधा घंटा चार्जिंग यह ट्रक 400 किमी तक चलने की ताकत रखेगा। ट्रक की क्षमता 40 टन तक वजन आराम से ले जाएगा। इतने वजन के साथ यह 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड पकड़ सकता है।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का ही है और दो भारतीय कम्पनियां टाटा और महिन्द्रा भी इस दिशा में तेजी से कार्य कर रही हैं। हाल ही में भारत सरकार की एक यूनिट ने इन कम्पनियों को 10 हजार इलेक्ट्रिक कारों का आर्डर दिया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tesla Inc. have only recently revealed their Semi Truck models and their extremely quick Roadster. The Semi boasted of better performance and range than other conventional diesel trucks.
Story first published: Thursday, December 14, 2017, 17:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X