25 नवम्बर तक 1 रूपए में खरीद सकते हैं टाटा मोटर्स की कार, जानिए कैसे?

घरेलू निर्माता टाटा मोटर्स अपनी नई कारों पर 1 रुपए में आफर दे रहा है। यानि कोई भी ग्राहक मात्र 1 रुपए में कार को घर लेकर जा सकता है। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

घरेलू कार निर्माता कम्पनी टाटा मोटर्स कार खरीदने वाले लोगो के लिए एक सुनहरा मौका लेकर आया है। जी हां, कार निर्माता कम्पनी टाटा ने इस साल लांच हुई कारो के लिए मात्रा 1 रूपए का ऑफर दे रही है जिसके तहत ग्राहक 1 रूपए में कार अपने घर ला सकते है।

25 नवम्बर तक 1 रूपए में खरीद सकते हैं टाटा मोटर्स की कार, जानिए कैसे?

आपको बता दें टाटा मोटर्स का यह आफर उन ग्राहकों के लिए सबसे मौके की तरह है जो अपने घर में नई कार लाने को इच्छुक है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह आफर 25 नवम्बर तक चलने वाला है, जहां इच्छुक ग्राहक लाभ उठा सकते हैं।

25 नवम्बर तक 1 रूपए में खरीद सकते हैं टाटा मोटर्स की कार, जानिए कैसे?

बता दें कि कंपनी टाटा ने नई कार जैसे हेक्सा, टिगोर जेस्ट, सफारी स्टॉर्म और पिछले साल लांच हुई टियागो को खरीदने के लिए 1 रुपए में इंश्योरेंस का ऑफर पेश किया है। जेस्ट और सफारी स्टॉर्म कार पर भी यह ऑफर दिया जाएगा।

25 नवम्बर तक 1 रूपए में खरीद सकते हैं टाटा मोटर्स की कार, जानिए कैसे?

यह आफर कंपनी के 1 रुपए डाउन पेमेंट का ऑफर दिया गया है। टाटा की एसयूवी हैक्सा पर 75,000 रुपए, टिगोर पर 25,000 रुपए, जेस्ट पर 57,500 रुपए का और स्टॉर्म पर 72500 रुपए का डिस्काउंट ऑफर दिया गया है।

Recommended Video

[Hindi] Tata Nexon Review: Specs
25 नवम्बर तक 1 रूपए में खरीद सकते हैं टाटा मोटर्स की कार, जानिए कैसे?

बता दे कि पिछले महीने टाटा मोटर्स समूह के कुल 1,03,761 वाहनों की बिक्री हुई और अंतराष्ट्रीय बाजार में थोक बिक्री में 2.7% वृद्धि हुई है। हालांकि कम्पनी ने नई लॉन्च हुई नेक्स को लेकर कुछ नहीं कहा। यह सब कांपैक्ट अभी दो महीने की वेटिंग लिस्ट में चल रही है।

25 नवम्बर तक 1 रूपए में खरीद सकते हैं टाटा मोटर्स की कार, जानिए कैसे?

बता दे कि पिछले महीने टाटा मोटर्स समूह के कुल 1,03,761 वाहनों की बिक्री हुई और अंतराष्ट्रीय बाजार में थोक बिक्री में 2.7% वृद्धि हुई है। हालांकि कम्पनी ने नई लॉन्च हुई नेक्स को लेकर कुछ नहीं कहा। यह सब कांपैक्ट अभी दो महीने की वेटिंग लिस्ट में चल रही है।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

कम्पनी का यह आफर कितना प्रभावी होगा। यह तो बाद की बात है लेकिन 1 रुपए का इंश्योंरेंस का फायदा ग्राहकों को मिलेगा। यह तो कन्फर्म है। बाकी सभी जानते हैं 1 रूपए में कहीं भी कोई भी कार नहीं मिलती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Domestic producer Tata Motors is offering 1 rupee on its new cars. That is, any customer can take the car home by only 1 rupee.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X