सुजुकी ने किया ई-सर्वाइवर कांसेप्ट का खुलासा, टोक्यो मोटर शो में होगा डेब्यू

सुजुकी ने टोक्यो मोटरशो की शुरूआत के पहले अपनी ई-सर्वाइयर के कांसेप्ट का खुलासा कर दिया है। आइए इस लेख में जानते हैं कि कैसे खास होगी यह गाड़ी।

By Deepak Pandey

जापानी कार निर्माता सुज़ुकी ने एक नई कांसेप्ट मॉडल, ई-सर्वाइवर का अक्टूबर में 2017 में टोक्यो मोटर शो में अपनी शुरुआत से पहले खुलासा कर दिया है।

यह ऑटोमेकर ऑटो शो में अपने कई अन्य कांसेप्ट मॉडल को प्रदर्शित करेगा। आपको बता दें कि ई-सर्वाइवर कांसेप्ट की डिजाइन भाषा सुजुकी के पिछले मॉडल जिमनी, विटारा और 1 990 दशक की XC90 से प्रेरित है।

सुजुकी ने किया ई-सर्वाइवर कांसेप्ट का खुलासा, टोक्यो मोटर शो में होगा डेब्यू

ई-सर्वाइवर कांसेप्ट में जिमनी के समान ही एक ट्रक-शैली वाली सीढ़ी फ्रेम पर बनाई गई है। यह फ्रेम सभी चार पहियों पर लगाए गए हब मोटर्स के साथ इलेक्ट्रिक सिस्टम को एकीकृत करते हैं, जिससे यह एक इलेक्ट्रिक फोर-व्हील ड्राइव वेहिकल बन रहा है।

सुजुकी ने किया ई-सर्वाइवर कांसेप्ट का खुलासा, टोक्यो मोटर शो में होगा डेब्यू

कांसेप्ट मॉडल में हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, लार्ड व्हील मेहराब और घुमावदार टायर शामिल हैं। कांसेप्ट मॉडल के ये फीचर यह दर्शातें हैं कि यह छोटी एसयूवी ऑफ-रोडिंग क्षमता से भी लैस होगी। सुजुकी का दावा है कि वाहन का हल्का निर्माण इसके ऑफ-रोड परपार्मेंस को और बेहतर करेगा।

सुजुकी ने किया ई-सर्वाइवर कांसेप्ट का खुलासा, टोक्यो मोटर शो में होगा डेब्यू

ई-सर्वाइवर कांसेप्ट एक 2-सीटर एसयूवी है जिसमें स्पष्ट विंडो हैं। यह इसे एक शानदार लुक दे रहा है। समग्र डिजाइन भी मॉडल का बेहतर लग रहा है। भविष्य का कांसेप्ट होने के बावजूद यह एसयूवी स्टीयरिंग व्हील और ड्राइवर कंट्रोल से लैस है।

सुजुकी ने किया ई-सर्वाइवर कांसेप्ट का खुलासा, टोक्यो मोटर शो में होगा डेब्यू

सुजुकी ने नई कांसेप्ट मॉडल के बारे में कोई तकनीकी जानकारी नहीं बताई है लेकिन स्टीयरिंग व्हील और ड्रायवर नियंत्रणों का सुझाव जरूर बताया है। यह ऑटोनामस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी यानि ड्राइवर लेस सेगमेंट की छोटी एसयूवी नहीं होगी।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

सुजुकी की नई ई-सर्वाइवर कांसेप्ट एसयूवी फ्यूचरिस्टिक दिखती है और इसमें एक शानदार डिजाइन भी है लेकिन इसके नीचे यह एक चौतरफा वाहन होगा जो इसके चार पहिया-ड्राइव वाले विद्युत ड्रैप्चरन के साथ होगा। सुजुकी टोक्यो मोटर शो में मिनी कार की श्रृंखला में कम्पनी बहुत कुछ पेश करने जा रही है। वहीं इस कांसेप्ट की सारी जानकारी स्पष्ट हो सकेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Japanese carmaker Suzuki has revealed a new concept model, the e-Survivor, a small, rugged convertible SUV, ahead of its debut at the 2017 Tokyo Motor Show in October. The automaker will also showcase several other concept models at the auto show.
Story first published: Wednesday, September 27, 2017, 13:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X